Shero Shayari

Shero Shayari Thumbnail

Shero Shayari in Hindi

तकलीफ ये नही की तुझे अज़ीज़ कोई और है,
दर्द तब हुआ जब हम नजर अंदाज किये गये..!!

मील को हर शख्स एहतराम से मिला,
पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला..!!

मिज़ाज़ में थोड़ी सख्ती लाज़मी है हुज़ूर,
लोग पि जाते है समन्दर अगर खड़ा न होता..!!

आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारे इन्तहां मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम..!!

में खुद हैरान हूँ की तुझसे इतनी मोहब्बत क्यों है मुझे,
जब भी प्यार शब्द आता है चेहरा तेरा ही याद आता है..!!

तुमने जिंदगी का नाम तो सुना ही होगा,
मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से..!!

मेरे दिल की नाज़ुक धड़कनों को,
तुमने धड़कना सिखा दिया,
जब से मिला है प्यार तेरा,
ग़म में भी मुस्कराना सिखा दिया..!!

पूरा हक़ है तेरा मुझ पे तू सब जताया कर,
में ना पुछु मुझे फिर भी सब बताया कर..!!

तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुन गुनाती है,
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है..!!

पुछ कर देख अपने दिल से की हमे भुलना चहाता है क्या,
अगर उसने हा कहा तो कसम से महोब्बत करना छोङ देगे..!!

रोज एक नयी तकलीफ रोज एक नया गम,
ना जाने कब एलान होगा की मर गए हम..!!

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे..!!

कभी कभी तकलीफ में मुस्कुराना पड़ता है,
ताकि हमारे घर वाले हमारे लिए परेशां न हो जाएँ..!!

नींद से उठ कर इधर उधर ढूँढती रहती हूँ मै,
कि ख्वाबो में मेरे इतने करीब चले आते हो तुम..!!

चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनायी है,
ये पालकी हम ने तारों से सजाई है,
ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना,
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है..!!

तेरे न होने से कुछ भी नहीं बदला बस कल,
जहा दिल होता था आज वह दर्द होता है..!!

साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते,
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते,
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है सपने टूटा नहीं करते..!!

अगर मोहब्बत हो तो गरीब से हो,
तोहफे न सही धोके तो नहीं मिलेंगे..!!

अल्फाज तो जमाने के लिये हैं तुम आना,
तुम्हें हम दिल की धडकनें सुनायेंगे..!!

बस इतना करीब रहो की,
बात न भी हो तो दूरी ना लगे..!!

ज़िन्दगी से इतना सबक तो सीख लिया है,
फिक्र में रहोगे तो खूब जलोगे बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी..!!

ना जाने इतना प्यार कहां से आया है
तुम्हारे लिये कि मेरा दिल भी तुम्हारे खातिर मुझसे रूठ जाता है..!!

कहानियाँ लिखने लगा हूँ अब मैं,
शायरियों में अब तुम समाते ही नही..!!

Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है,
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना..!!

आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके..!!

जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से..!!

हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज से तेरी,
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है..!!

हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे..!!

ना सवाल बन के मिला करो,
ना जवाब बन के मिला करो,
मेरी जिंदगी मेरा ख्वाब है,
मुझे ख्वाब बन के मिला करो..!!

बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है,
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है..!!

सच्चा प्यार वो है जो आँखों से आसू न बहने दे
और होठों पर लिपस्टिक न रहने दे..!!

हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी..!!

Scroll to Top