Pulwama Attack Shayari

Pulwama Attack Shayari Thumbnail

Pulwama Attack Shayari, Status & Quotes in Hindi

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए,
हिन्दुस्तान के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन एवं श्रद्धांजलि..!!

पुलवामा के वीरों ने जो जान देश पे वारी है,
दुश्मन की औकात नही, ये अपनो की गद्दारी है..!!

दरिंदो ने 14 फरवरी को दर्द भरा इतिहास बना दिया,
चहचाते परिवार को मिनटों भर में राख बना दिया..!!

वैलेंटाइन डे की खुशी में ये मत भूल जाना की,
इस दिन पुलवामा अटैक में हमने, भारत के 44 वीर सपूत खोये थे..!!

प्रेम दिवस कैसे मनाता, जब चारो तरफ गम के बादल छाए थे,
नमन हैं मेरा उन शहिदो को, जो तिरंगा ओढ कर आए थे..!! पुलवामा श्रद्धांजलि

मुझे आज भी याद हैं, वो दिन, जब हिंदुस्तान रोया था,
पुलवामा पर धोके से, दुश्मनो ने हमला कराया था..!!

हर किसी के दिल पे एक दास्ता लिख जाऊंगा,
जाते जाते में जमी को आसमा लिख जाऊंगा,
अगर किसी ने देखा आख भर के मेरे हिंद को,
सरहदों पर खून से हिन्दुस्तान लिख जाऊंगा..!!

वो जिन्दगी क्या जिसमें देशभक्ति ना हो,
और वो मौत क्या जो तिरंगे में लिपटी ना हो..!!

वतन पर मोहब्बत इस कदर लुटा गये,
मोहब्बत के दिन वतन पर जान गंवा गये..!!

सिर झुके बस उस शहादत में,
जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में..!!

दिलों की नफरत को निकालो,
वतन के इन दुश्मनों को मारो,
ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन,
भारत मां के सम्मान को बचा लो..!!

चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा,
यूं ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में..!!

जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम भारत के वीरो का होगा..!!

कतरा-कतरा भी दिया वतन के वास्ते,
एक बूंद तक ना बचाई इस तन के वास्ते,
यूं तो मरते हैं लाखो लोग हर रोज़ पर मरना तो वो है,
जो जान जाये वतन के वास्ते..!! पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन

जिन्हें है प्यार वतन से वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
मां की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर देश की आजादी बचाते हैं,
देश के लिए हंसते-हंसते अपनी जान लुटाते हैं..!!

हर सपूत को कोटि-कोटि नमन,
जिन्होंने देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए,
अपने प्राणों का बलिदान दिया..!! भारत के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है,
अपने खूंन से जिस जमीं को सींचा उन बहादुरों को सलाम है..!!

जो अब तक ना खौला वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी है..!!

मरने के बाद भी जिसके नाम में जान है,
ऐसे जाबांज फौजी हमारे भारत की शान है..!!

भिगोकर खून में वर्दी कहानी दे गये अपनी,
मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गये अपनी,
मनाते रह गये वैलेंटाइन डे यहाँ हम तुम,
वहां कश्मीर में सैनिक जवानी दे गये अपनी..!!

अगर माटी के पुतले देह में ईमान जिन्दा है,
तभी इस देश की समृद्धि का अरमान जिन्दा है,
न भाषण से है उम्मीदें न वादों पर भरोसा है,
शहीदों के बदौलत मेरा हिन्दुस्तान जिन्दा है..!!

कायरता से वार फ़िर, हमारा Airstrike से प्रहार,
धन्य हो वो मां जिन्होंने दिया, ऐसे वीरों का दिया बलिदान..!!

यहीं सोच कर उदास मन है आज मेरा,
की सरहद पर मेरी नींद के लिए खून बहा है तेरा..!!

कितने इश्क़ लिख गये, कितने इश्क़ सिखा गये,
असली इश्क़ क्या होता है, पुलवामा के शहीद दिखा गये..!!

कुर्बान हुए जो उनकी कुर्बानी याद करो,
उनको सब मिलकर धन्यवाद करो..!!

Scroll to Top