Shayari Status

Shayari Status Thumbnail

Shayari Status in Hindi

बेनाम ही रख ले अपना रिश्ता,
नाम देंगे तो दुनिया बदनाम कर देगी..!!

मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं,
जिंदगी बन कर आए थे और जिंदगी ले गए हैं..!!

तुम्हारे बाद मेरा कौन हमदर्द बनेगा,
मैंने अपने भी खो दिए तुम्हे पाने की जिद मे..!!

बादल चाँद को छुपा सकता है आकाश को नहीं,
हम सबको भुला सकते है आपको नहीं..!!

शिकायत और दुआ में जब एक ही शख्स हो,
समझ लो इश्क करने की अदा आ गयी तुम्हें..!!

रिश्ता दिल का होना चाहिए जनाब,
खून के रिश्ते हमने वृधाश्रम में पड़े देखे है..!!

अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है,
सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है..!!

मेरी ये चाहतें आप से अलग कब है,
दिल की बातें आप से छुपी कब है..!!

मेरे दर्द का जरा सा हिस्सा लेकर तो देखो,
सदियों तक याद करते रहोगे तुम भी..!!

ना किसी जिगर की तलाश है,
ना किसी के दर की तलाश है..!!

शायरी भी एक खेल है शतरंज का जिसमे लफ़्ज़ों के,
मोहरे मात दिया करते हैं एहसासों को..!!

जिस दिन तुम पर दिल आया था,
मुझे क्या पता मैं मौत को गले लगाया था..!!

तुम अपनी अच्छाई में मशहूर रहो,
अगर हम बुरे है तो हमसे दूर रहो..!!

इश्क़ भी ठंड जैसी होती है,
लग जाए तो बीमार कर देती है..!!

खुद को भी कभी महसूस कर लिया करो,
कुछ रौनकें खुद से भी हुआ करती हैं..!!

तेरी खामोशी अगर तेरी मज़बूरी है,
तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है..!!

बदन के दोनों किनारों से जल रहा हूँ मैं,
कि छू रहा हूँ तुझे और पिघल रहा हूँ मैं..!!

सरहदें अच्छी कि सरहद पे न रुकना अच्छा,
सोचिए आदमी अच्छा कि परिंदा अच्छा..!!

दानिस्ता हम ने अपने सभी ग़म छुपा लिए,
पूछा किसी ने हाल तो बस मुस्कुरा दिए..!!

जो उनकी आँखों से बयां होते हैं,
वो लफ्ज़ शायरी में कहाँ होते हैं..!!

नफरत में इस कदर हद से गुजर जायेंगे,
तू करीब भी होगा तो बिना देखे गुजर जायेंगे..!!

जैसे जैसे तू हसीन दिखने लगी है मेरी,
कलम और भी अच्छी शायरी लिखने लगी है..!!

मैं एक शाम जो रोशन दीया उठा लाया,
तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया..!!

उस शख्स से बस इतना सा ताल्लुक है मेरा,
वो परेशान हो तो हमे नींद नहीं आती है..!!

नसीहत अच्छी देती है दुनिया,
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो..!!

कुछ लोग दूसरों का दिल रखते-रखते खुद टूट जाते है,
फिर होता है वो भी एक दिन पत्थर दिल बन जाते है..!!

धन ना हो तो रिश्ते ऊँगली पर गिने जाते है,
धन हो तो रिश्ते डायरी में लिखे जाते है..!!

किसी के जिन्दगी का एक पन्ना पढ़कर,
उसके जिन्दगी का पूरा किताब मत लिख दो..!!

धूप तो यूँ ही बदनाम है साहब,
एक-दुसरे को देखकर लोग ज्यादा जलते है..!!

जो दूसरों पर हँसता है,
वो भी वक़्त की मार सहता है..!!

ये इश्क़ एक जुआ है बताओ क्या खेलोगे,
समझ लो दाव पर सब कुछ लगाना पड़ता है..!!

तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम..!!

Scroll to Top