Koi Baat Nahi Shayari in Hindi
कोई बात नहीं मैं रह लूंगा अकेला,
समझूंगा दिल मेरा खिलौना था जिसके संग तुमने बस था खेला..!!
जब तुम्हें हमसे प्यार ही नहीं था तो क्यों नाटक किया,
हमको अधमरा कर दिया पर कोई बात नहीं..!!
कोई बात नहीं तुमने छोड़ दिया ना मुझे,
कर लूंगा एडजस्ट बस तुम खुश रहो अपने आप में..!!
अरे कोई बात नहीं अगर तू दूर जाना चाहता है,
तो दूर ही सही लेकिन अब तू निकल.!!
कोई बात नहीं वो हमारे नहीं हुए तो क्या हुआ,
हम तो आज भी उसी के हैं और वो खुश है,
यही हमारे लिए काफी है और हम रो थोड़ी रहे हैं ये खुशी के आंसू हैं..!!
हमने पूछा क्या बात हो गई झुके आएँ और मुस्कुराएँ के बोलें,
आपके पास हैं जो कहिं जज्वात नहीं, बात तो बात है, कोई बात नहीं..!!
तोड़ दिया हमने सब से रिश्ता उम्मीद का,
क्योंकि अब हम किसी से शिकायत नहीं करेंगे..!!
कोई बात नहीं दिल ही तो टूटा है जोड़ लूंगा,
और अगर नहीं जोड़ पाया कफन मौत का ओढ़ लूंगा..!!
कोई बात नहीं मैं कर लूंगा एडजस्ट तुम खुश रहो अपने मैं,
तो क्या हुआ तुम हकीकत में नहीं मिल सकती मैं तुम्हें देख लूंगा सपने में..!!
कोई बात नहीं जो होता है अच्छा होता है,
मगर हां एक बात कहूंगा,
मोहब्बत में दिल टूटता वही है जो सच्चा होता है..!!
प्यार नहीं रहा, कोई बात नहीं,
बात नहीं करनी, कोई बात नहीं,
क्योंकि अब हम बुरे हो गए..!!
अब न जाने उसको ऐसी मजबूरी आ गई,
हमसे बात करने के लिए दिक्कत आ गई, कोई बात नहीं..!!
अगर आप हमसे दूर जाना चाहती हो तो दूर जाओ,
क्योंकि अब हम आपके पास 1 मिनट भी नहीं रुकेंगे..!!
दोस्तों बदले हुए उन लोगों के बारे में क्या कहूं,
मैंने अपनी ही प्यार को किसी और का होते हुए देखा है पर कोई बात नहीं..!!
कोई बात नहीं तुम्हारा मन लगना चाहिए मेरे मन का क्या है,
तुम जाओ अब तैयारी करो परसो तुम्हारा ब्याह है..!!
कोई बात नहीं यूँही चलता रहता है,
दिल ही तो है उसकी याद में जलता रहता है..!!
उम्मीद का रिश्ता हमने भी सब से तोड़ दिया,
किसी से नहीं करेंगे अब हम भी शिकायत कोई बात नहीं है ना..!!
कोई बात नहीं इश्क में ऐसा होता रहता है,
माशूका सोती है आराम से आशिक अकेला रोता रहता है..!!
बस दिल परेशान है थोड़ा और कोई बात नहीं,
क्योंकि आज हमारी फिर से उनसे होती बात नहीं..!!
कोई बात नहीं वो हमारे नहीं हुए तो क्या हुआ हम तो उसी के हैं,
और हम रो थोड़े ही रहे हैं वो खुश है हमारे बिना हमारे ये आंसू खुशी के हैं..!!
कोई बात नहीं वो अगर दूर जाना चाहती है तो दूर सही,
हम उन्हें पास रुकने को और करेंगे मजबूर नहीं..!!