Beti Papa Ke Liye Shayari
जेब खली हो फिर भी मैंने कभी मना करते नहीं देखा मैंने,
पापा से अमीर कोई इंसान नहीं देखा..!!
इस दुनिया का हर रिश्ता स्वार्थ पर टिका है,
केवल बाप बेटी का रिश्ता ही प्यार पर टिका है..!!
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में मैंने देखा है,
ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में..!!
उसके बाहों के घेरे में सुकून ढूँढते वक्त,
मुझसे पूछा उसने – हद्द से ज्यादा प्रेम किससे है?
मेरे दिल ने पिता का ही नाम लिया..!!
तुम रहो खुश दुआ करता हूं,
पिता होने का फर्ज अदा करता हूं,
ढूढूंगा तुम्हारे लिए कोई राजकुमार एक दिन,
जो रखेगा तुम्हें पलकों पर यह वादा करता हूं..!!
खोजा जग सारा, खोजा सब संग साथ,
नहीं पाया फिर कभी, सर पे पिता का हाथ..!!
बेटी अपने पिता की जान होती है,
पिता के चेहरे की मुस्कान होती है,
इतना ही नहीं बेटी अपने पिता का अभिमान होती है..!!
ना कोई गाड़ी, ना कोई बंगला चाहिये,
बस सलामत रहे माँ-बाप, ऐसी दुआ चाहिये..!!
पूरे घर की जान होती है बेटियाँ,
दो कुलों की मान होती है बेटियाँ..!!
बेटी हूँ मैं, मेरी बस इतनी कहानी है
मेरी दुनिया माँ से शुरू और पिता पे खत्म है..!!
नन्ही सी परी को उसने गोद में खिलाया होगा,
हर दुःख-दर्द से उसे बचाया होगा,
ना जाने कितने आंसुओं को दफन कर,
उसके पिता ने कन्यादान का फर्ज निभाया होगा..!!
पापा के दुःखो को बाँटती है बेटियाँ,
इस तरह सन्तान होने का फर्ज निभाती है बेटियाँ..!!
कौन कहता है बेटी जिम्मेदारी है,
जो कहता है वो व्यापारी है,
बेटी नहीं तराजू बाजार मुझे,
बेटी तो रिश्तों की करती पहरेदारी है..!!
हर पिता का बेटी से दिल का रिश्ता होता है,
तभी तकलीफ बेटी को हो, तो दर्द पिता को होता है..!!
दुनिया में सबसे न्यारी होती हैं बेटी,
पिता के लिए सबसे प्यारी होती हैं बेटी..!!
आपने मेरी जिंदगी को आसान बना दिया,
आपने मेरी हर मुश्किल को अपना बना लिया
मेरे पापा ने मेरे हर पल को खुशियों से सजा दिया..!!
अपने शौक को दबा कर जीना सीख जाती हैं,
ना जाने बेटियाँ ये हुनर कहाँ से लाती हैं..!!
लड़की ढूंढती है एक साथी जो उसे उसके पिता सा महसूस करवाये।
लाड करें, समझाये, बुरे लोगों से दूर कहीं महफूज़ छुपाये..!!
हाँ मेरे पिता सिर्फ मेरी छत ही नहीं,
वो हमसे दूर रहकर भी हमारी परछाई की तरह रहते है..!!
अपनी बेटी के कन्यादान का सपना हर रोज देखता था जो पिता,
फूट-फूट कर रोया था वो, जब वही सपना पूरा होने को आया..!!
अगर बेटा है परिवार का वंश,
तो बेटियां हैं परिवार का अंश,
अगर बेटा है परिवार का जान,
तो बेटियां है परिवार की शान..!!
भले ही मिल जाए मुझे दुनिया की सारी खुशियां,
पर पापा के प्यार के बिना बेकार है सारी खुशियां..!!
सब सुख एक तरफ है,
माता-पिता की मुस्कान एक तरफ है..!!
पिता की परछाई से कभी ख़ुद को दूर नहीं रख पाती,
वो बेटी अपने साथी में भी अपने पिता का अक्स ढूंढती हैं..!!
हर लड़की अपने जीवन साथी,
में अपने पिता को ढूंढती है..!!
एक लड़की का पिता से बेहतर साथी कोई नहीं होता..!!
अनोखा है रिश्ता पिता बेटी का,
नहीं दूसरा कोई इससे प्यारा,
दोनों एक दूसरे की जान हैं,
अलग रहते हैं, लेकिन बनते हैं सहारा..!!
अपने साथी के लिए घर-आँगन बदलती एक लड़की,
अपने पिता के लिए बेटी होना, कभी बंद नहीं करती..!!
मेरें पापा ने मुझ़े परियो की क़हानी सुनाक़र नही,
बल्कि़ हमेशा मुझ़े एक परी क़ी तरह पाला हैं..!!
घर लक्ष्मी बनकर आई बेटी,
जीवन में खुशियां लाई बेटी,
मिला पिता होने का सम्मान,
आंखें भर आई मेरी, जब पापा बोली मेरी बेटी..!!
पापा की हर तकलीफ को वो भाँप लेती है,
बेटियां पापा के सुख-दुःख को जान लेती है..!!
बेटियों को भी दीजिये हौसला और खुला आसमान,
दीजिये उन्हें हिम्मत फिर देखिये उनकी ऊंची उड़ान..!!
माता पिता हर किसी की जगह ले सकते है,
पर माता पिता की जगह कोई नहीं ले सकता..!!
बाप बेटी का रिश्ता दुनिया में सबसे अटूट है,
क्योंकि इन दोनों के रिश्ते में ना होता कोई स्वार्थ और ना होता कोई झूठ है..!!