Khushi Shayari, Status & Quotes in Hindi
ख़ुशी कहाँ हम तो गम चाहते हैं,
ख़ुशी उसको दे दो जिसको हम चाहते हैं..!!
अगर आप खुश रहना सीख़ लेंगे तो,
जिंदगी में हर मुसीबत से आप हस्ते-हस्ते निपट लेंगे..!!
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी,
कभी माँग कर तो देख हमसे ऐ दोस्त,
होंठों पर हँसी और हथेली पर जान होगी..!!
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियां मनाना भी जिन्दगी..!!
ना ख़ुशी खरीद पाता हूँ ना ही गम बेच पाता हूँ,
फिर भी ना जाने मैं क्यूँ हर रोज कमाने जाता हूँ..!!
कभी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देखना,
ये जिन्दगी तेरी खिलखिला उठेगी,
खुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना..!!
खुद की होठों पर मुस्कुराहट रख लो,
दुनिया हंसती नजर आएगी..!!
पता न चला कि इश्क के जाल में फँसे कब थे,
मरते वक्त याद न आया कि हँसे कब थे..!!
ख़ुशी उनको नही मिलती जो अपनी शर्तों पे,
ज़िन्दगी जिया करते हैं..!!
ग़म खुद ही खुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ़ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए..!!
जब भी उनकी गली से गुजरते हैं,
मेरी आँखें एक दस्तक दे देती हैं,
दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर लेते हैं,
खुशी ये है वो मुझे पहचान लेते हैं..!!
उसके हाथों का खिलौना ही सही खुश हूँ मैं,
कुछ देर के लिए ही सही मुझे चाहता तो है..!!
जो आपकी खुशी के लिये हार मान लेता है,
उससे आप कभी जीत नही सकते..!!
जिंदगी मे कोई खास है,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी,
पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है..!!
जिनके मिलते ही दिल को ख़ुशी मिल जाती हैं,
वो लोग क्यों जिन्दगी में कम मिला करते हैं..!!
मुझे ख़बर नहीं ग़म क्या है और ख़ुशी क्या है,
ये ज़िंदगी की है सूरत तो ज़िंदगी क्या है..!!
जिंदगी की हर खुशी हर गम मिला है मुझे,
फिर भी दिल को क्यो उम्मीद है बेहतर मिलेगा तुझे..!!
सजते रहे ख़ुशियों की महफ़िल,
हर खुशियाँ सुहानी रहे,
आप जिन्दगी में इतना ख़ुश रहे कि,
हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे..!!
ये चेहरे की ख़ुशी सिर्फ़ तेरे इन्तजार की हैं,
क्योकि दिल में आज भी उम्मीद तेरे दीदार की हैं..!!
ज़िन्दगी में मुसीबतें तमाम है,
फिर भी इस चेहरे पर मुस्कान है,
जब जीना ही है हर हाल में,
तो मुस्करा के जीने में क्या नुकसान है..!!
जब कुछ पल के लिए मुस्कुराने से तस्वीर अच्छी आ सकती है,
तो हमेशा मुस्कुराने से ज़िन्दगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती है..!!
जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है..!!
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए..!!
ज़िन्दगी कोई मंज़र नहीं, ये तो एक यात्रा है,
इस यात्रा पे चलते जाओ, और इसका आनन्द उठाओ..!!
सजते रहे ख़ुशियों की महफ़िल,
हर खुशियाँ सुहानी रहे आप,
जिन्दगी में इतना ख़ुश रहे कि,
हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे..!!
सजते रहे ख़ुशियों की महफ़िल, हर खुशियाँ सुहानी रहे,
आप जिन्दगी में इतना ख़ुश रहे कि हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे..!!
जब भी होते हो तुम साथ मे हमारे तो,
खुद ही मुस्कान आ जाती है पास में हमारे..!!
बिंदास मुस्कुराओ क्या गम है,
जिन्दगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिन्दगी का नाम कभी ख़ुशी कभी गम है..!!
मैं खुश हूं मेरे हमदम कि तू मेरे साथ है,
मेरा दिल खुश है कि हाथो में तेरा हाथ है..!!
आजकल दिखावे का दौर चल रहा है,
इसलिए लोग खुश होने की बजाय,
अपनी खुशी को दिखाने लगे है..!!
तेरे बिना ख़ुशियों का चिराग जलता नही,
शहर की रौशनी से ये दिल बहलता नहीं..!!
कभी ख़ुशी की आशा, कभी मन की निराशा,
कभी ख़ुशियों की धूप, कभी हकीकत की छाँव,
कुछ खोकर कुछ पाने की आशा,
शायद यही हैं जीवन की परिभाषा..!!
अपने दरमियान अफसाने बहुत हैं,
इम्तेहां ज़िन्दगी में आने बहुत हैं,
जो मिला नहीं उसका क्या गिला करना,
दुनिया में खुश रहने के बहाने बहुत है..!!
खुशियाँ छुपी है छोटी-छोटी अरमानों में,
पता नही क्यों ढूढ़ते हैं इसे महंगी दुकानों में..!!
खामोशी मे जो सुनोगे वो आवाज मेरी होगी,
जिंदगी भर साथ रहे वो वफा मेरी होगी,
दुनिया हर ख़ुशी तुम्हारी होगी,
क्योंकि इन सबके पीछे दुआ हमारी होगी..!!
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है..!!
ख़ुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही,
मेरे न सही किसी के दिल में बसे तो सही..!!
बस सबको खुश रखता हूं,
क्योकि यही तो मुझको आता है,
वैसे इसलिए भी ऐसा करता हूं,
क्योकि इंसानियत से मेरा नाता है..!!
दुआओं पे हमारे ऐतबार रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना,
देना चाहते हो अगर खुशियां हमें,
बस आप खुश रहना अपना ख्याल रखना..!!
जिनके मिलते ही दिल को ख़ुशी मिल जाती हैं,
वो लोग क्यों जिन्दगी में कम मिला करते हैं..!!