Impress Shayari

Impress Shayari Thumbnail

Impress Shayari (Shayari to Impress a Girl)

नज़रों को तो बहुत पसंद आई होगी,
लेकिन दिल को सिर्फ तु पसंद आई..!!

सारी मोहब्बत एक तरफ,
और दोस्ती से शुरू हुई मोहब्बत एक तरफ..!!

दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे,
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएँगे..!!

तुझे पलकों पर बिठाने को जी करता है,
तेरी बाहों से लिपट जाने को दिल करता है,
ख़ूबसूरती की इन्तहा हैं तू,
तुझे अपनी ज़िन्दगी बनाने को जी करता हैं..!!

कुछ नशा आपकी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है,
ये जो दिल पागल हो गया है इस पर,
नशा आपकी पहली मुलाकात का है..!!

सच्चा प्यार वही होता है जिसके साथ रहने से,
ख़ुशी दोगुनी हो जाए और गम आधे हो जाए..!!

उनकी तारीफ में सारे लफ़्ज़ कम है,
उनके सामने तो चाँद सितारे भी कम है..!!

आपके दीदार के लिए दिल तरसता है,
आपके इंतज़ार में दिल तड़पता है,
क्या कहें इस पागाल दिल को जो,
हमारा होकर भी आपके लिए तरसता है..!!

जब तुम सामने आती हो तो,
ये दिल जोरो से धड़कने लगता है,
और तुम्हे देखकर मेरा हर एक गम,
खुशियों में बदलने लगता है..!!

सब में कुछ ना कुछ कमियां होती हैं,
मुझमें भी हैं, तेरी कमी..!!

अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है,
दिल में बसी है तस्वीर तुम्हारी,
जिसके नीचे I Love You लिखा है..!!

दूर रहकर भी तुम्हारी ही ख़ुशी का ख्याल रखते है
हम कुछ इस कदर आपसे मोह्हबत करते है..!!

मुझे प्यार करना नहीं आता पर,
जितना भी किया है सिर्फ और सिर्फ,
तुमसे ही किया है जान..!!

पल भर की भी तन्हाई नसीब ना हो,
कोई भी गम तुम्हारे करीब ना हो,
रब तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियां दें,
कि तुम से बढ़कर कोई खुशनसीब ना हो..!!

तेरी आँखों के जादू से तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़
ये उसे भी जीना सिखा देती हैं, जिसे मरने का शौक़ हो..!!

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
पल भर की जुदाई सदियों सी लगती है,
पता नहीं क्यों जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है..!!

वो जो लाखों में एक होता हैं ना,
बस मेरे लिए आप वही हो..!!

इन मौसम की तरह हमे बदलना नही आता,
हम तो हर पल तुम्हारा इंतजार करते है,
तुम इस जनम भी न समझ पाओगे,
कसम खुदा की हम तुम्हे इतना प्यार करते है..!!

जिंदगी में किसी का सहारा पाना मुश्किल है,
इस झूठी दुनिया में सच्चा प्यार पाना मुश्किल है,
जो अभी पास है उसे संभाल कर रखिये,
क्योंकि खोने के बाद उसे दोबारा पाना मुश्किल है..!!

करनी है खुदा से दुआ, तेरे सिवा कुछ ना मिले,
तू मिले तो मिले जिंदगी, वरना कुछ ना मिले..!!

मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो..!!

एक सुकून सा हैं तुम्हारे साथ में,
जब भी पास होती हो दिल खुश रहता हैं..!!

दिल की हसरत ज़ुबा पे आने लगी,
तूने देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
ये प्यार की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी कि,
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी..!!

हमारी मुस्कुराहट तब और भी खुबसूरत होती है,
जब मुस्कुराने की वजह हमारे साथ होती है..!!

मेरे दिल पे लिखा तेरा नाम नहीं बदलेगा,
साल तो बदलेगे लेकिन प्यार नहीं बदलेगा..!!

आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारे इन्तहां मे,
फिर कैसे ना कहूँ, मेरी जान हो तुम..!!

बस इतना करीब रहो की,
बात न भी हो तो दूरी ना लगे..!!

तुम मिलो या न मिलो पर,
तुम्हे दुनिया की हर ख़ुशी मिले..!!

चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आंखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
अपने आप पर गुरुर आ जाता है..!!

अच्छा सुनों, जुड़े तो हम सबसे हैं,
पर डूबे सिर्फ तुम में हैं..!!

समुंद्र की गहराई से भी गहरा है मेरा प्यार,
मेरे प्यार की गहराई को तुम जान न पाओगे,
अपनी जान से भी ज्यादा हम तुम्हे चाहते है,
तुम हमारी इस चाहत को कब समझ पाओगे..!!

रब से और कुछ माँगा नहीं जाता,
तुम ही तो हों सब कुछ मेरा..!!

सुबह होते ही जो इंसान हमे सबसे पहले याद आता है,
वह सिर्फ तुम हो..!!

Scroll to Top