Famous Shayari

Famous Shayari Thumbnail

Famous Shayari in Hindi

फैसला जो कुछ भी हो, हमें मंजूर होना चाहिए,
जंग हो या इश्क हो, भरपूर होना चाहिए..!!

ज़िन्दगी जीनी है तो होशो-हवाज़ में जीयो,
मर-मर के जीने से तो अच्छा मौत ही भली है..!!

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिन्दगी का इम्तिहान होता है,
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालो के कदमों में जहान होता है..!!

आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की,
मुझे भी जिद है, वही आशियां बसाने की..!!

ख़ातिर से या लिहाज़ से मैं मान तो गया,
झूठी क़सम से आपका ईमान तो गया..!!

दिलों में आग, लबों पर गुलाब रखते हैं,
सब अपने चहेरों पर दोहरी नकाब रखते हैं..!!

बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना,
जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता..!!

पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी,
कभी भी इसलिए नहीं डरता कि डाल हिल रही है,
क्योंकि पंछी डाल पर नहीं अपने पंखों पर भरोसा करता है..!!

ज़रा-सी भूल क्या हुई,
दुनिया सारी अच्छाइयां भूल गयी..!!

मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर,
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया..!!

अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें,
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें..!!

कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता,
कहीं ज़मीन कहीं आसमाँ नहीं मिलता..!!

कितनी ही आवाज़ करलो अपने गमों की,
ये तकलीफें तुम्हारी है तो चुपचाप तुम्हे ही सहनी होंगी..!!

खुद के अंदर ही जनाब रखलो अपने गम,
दुनिया वालो को आदत है तमाशा बनाने की..!!

कभी जो जिंदगी में थक जाओ तो,
किसी को कानो कान खबर भी ना होने देना,
क्योंकि लोग टूटी हुई इमारतों की ईट तक उठा कर ले जाते हैं..!!

मेरी आवाज को महफूज़ कर लो,
मेरे बाद बहुत सन्नाटा होगा..!!

मैं ज़िंदगी का साथ निभाता चला गया,
हर फ़िक्र को धुएँ में उड़ाता चला गया..!!

फर्क पड़ता है इसलिए साथ हु,
नहीं पड़ता तो कब का छोड़ दिया होता..!!

प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे, दूसरा कोई और नही..!!

हर आदमी में होते हैं दस बीस आदमी,
जिस को भी देखना हो कई बार देखना..!!

ज़िन्दगी की थकान में ग़ुम हो वो लफ्ज़,
जिसे सुकून कहते है..!!

मैंने अपनी मौत की अफवाह क्या उड़ाई,
लोग कहने लगे कि आदमी अच्छा था..!!

कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी,
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता..!!

इतनी भी फुरसत कहां जो किसी को साथ ले ले,
भाग रहा आजकल हर कोई अकेले अकेले..!!

दूर रहकर वास्ता रखने वाली,
तेरी यादों में जीना हमने सीख लिया,
जब मुलाकात ना हो पाई हमारी,
तो तेरी तस्वीर को हमने सीने से लगा दिया..!!

जीवन में इतना कमाओ की बेटे की शादी में दहेज मांगने की नौबत ना आए,
बेटी को इतना पढ़ाओ की दहेज देने की जरूरत ना पड़े..!!

गलती करते सब है,
मगर ज़ाहिर सिर्फ दूसरों की करते है..!!

किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों,
दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं..!!

दिल से बात करने मे,
और दिल रखने के लिए बात करने मे बहुत फर्क होता है..!!

मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में,
​बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका..!!

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले,
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है..!!

कौन देता है उम्र भर का सहारा फ़राज़,
लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं..!!

Scroll to Top