Don Shayari

Don Shayari Thumbnail

Don Shayari in Hindi

मैं डॉन हूँ किसी गरीब को सताता नहीं हूँ,
गलत करने वालों को उनकी औकात बताता हूँ..!!

दुनिया दारी की चादर ओढ़ के बैठे हैं,
पर जिस दिन दिमाग सटका ना तो इतिहास भी बदल देंगे..!!

प्यार से जो बात करे उसका सम्मान है,
वरना इस शहर के हम असली डॉन है..!!

मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं,
तय तुम्हे करना है की आप कौन सी धुन पर नाचोगे..!!

हम नहीं सुनते एक शब्द अपनी शान के खिलाफ,
क्या तुम्हें पता है? कौन है इस डॉन के खिलाफ..!!

भाड़ में जाये लोग और लोगो की बातें,
हम वैसे ही जियेंगे, जैसे हम है चाहते..!!

लोग डरते है मेरी पहचान से,
कौन पंगा लेगा इस डॉन से..!!

मैं वह डॉन हूँ जो दिलों पर राज करता है,
ये अलग बात है कि हर कोई मुझसे डरता है..!!

बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है,
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है..!!

मैं इस शहर का इकलौता डॉन हूँ,
बेटा मैं तुम्हारे बाप के समान हूँ..!!

बेटा तू जो कुत्ते की तरह भोकता है,
तुझे सच मे कुत्ता न बना दिया तो कहना..!!

तेरी Ego तो 2 दिन की कहानी है,
But मेरी अक्कड़ तो खानदानी है..!!

मैं कभी उनसे बात नही करता,
जो सबसे बात करते है..!!

जब तक शांत हूं शोर कर लो,
जब मेरा वक्त आएगा तो सांस भी नहीं ले पाओगे..!!

अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों,
ना जाने कितने मशहूर हो गये, मुझे बदनाम करते करते..!!

चर्चे उन्हीं के होते है,
जिनके मिजाज कुछ अलग से होते है..!!

जब काटने वाले भी चाटने लगे,
तो समझ जाना की वक़्त तुम्हरा है..!!

जो खानदानी रईस हैं वो, रखते हैं मिजाज़ नर्म अपना,
तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है..!!

तेरी दहाड़ से ज्यादा,
मेरी ख़ामोशी का खौफ है..!!

तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समजा,
वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नही..!!

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है..!!

मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्युकी जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो..!!

मंज़िल नहीं मुझे तो राह से मिलना है,
दुनिया के साथ किसे जीना है,
मुझे तो Attitude में जीकर शान से मरना है..!!

थूक के चाटने की आदत नही हमारी,
एक बार दिल से निकाल दिया,
फिर वापस आने की औकात नही तुम्हारी!

टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा,
उस दिन हस्ती मिटा देंगे..!!

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा..!!

यदि सहन करने की हिम्मत रखता हूँ तो,
तबाह करने का हौसला भी रखता हूं!

शेर के पाँव में काँटा चुभ जाए तो,
उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे!

दौलत तो विरासत में मिलती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है..!!

हम भी दरिया है हमे अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पडेंगे रास्ता हो जायेगा..!!

कुछ इस तरह बुनूंगा अपनी तकदीर के धागे,
अच्छे अच्छे को झुकना पड़ेगा मेरे आगे..!!

Scroll to Top