Self Motivational Shayari

Self Motivation Motivational Shayari in Hindi for Success Thumbnail

Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success

भगवान के भरोसे मत बैठो,
क्या पता भगवान आप के भरोसे बैठा हो..!!

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों, जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है, रास्ता मुझे खुद बनाना है..!!

इंसान कहता है कि पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाऊ,
और पैसा कहता है कि तू कुछ करें तो मैं तेरे पास आऊँ..!!

जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा..!!

काम ऐसा करो की पहचान बन जाए,
चलना ऐसे सुरु करो की निशान बन जाए,
ज़िन्दगी तो हर कोई जी लेता है,
मगर जियो ऐसे की मिसाल बन जाए..!!

घायल तो यहाँ हर एक परिंदा है,
मगर जो फिर से उठकर भागता है वही तो ज़िंदा है..!!

समाधान हर मुश्किल का है,
बस आहिस्ते से सीचने कि ज़रूरत है,
ज़िंदगी में कुछ भी मुश्किल नहीं,
बस एक बार कोशिश करने कि ज़रुरत है..!!

भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे,
क्यूंकि आज नहीं तो और कभी करेंगे लोग गौर कभी,
लगे रहो बस रुकना मत, आयेगा तुम्हारा दौर कभी..!!

कही पे पहुंचने के लिए,
कही से निकलना बहोत ज़रूरी होता है..!!

कम करो ऐसा कि पहचान बन,
जाए चलो ऐसे कि निशान बन जाए,
अरे जिंदगी तो हर कोई जीता है मेरे,
दोस्त जियो ऐसे कि मिसाल बन जाए..!!

बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो..!!

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,
बहादुर वे कहलाते हैं, जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते..!!

बुरे वह लोग नहीं जो कहते हैं कि तुम नहीं कर सकते,
बुरा तुम्हारा दिमाग है इस बात पर बिलीव कर लेता है..!!

बुलंद हो होंसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो जिंदगी में आम हैं,
जिंदा हो तो ताकत रखो बाजुओ में तैरने की,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है..!!

कोई भी लक्ष्य इंसान की हिम्मत से बड़ा नहीं होता,
हारा वही है जो लड़ा नहीं..!!

दिखावा करते है पर इसके पीछे उनका स्वार्थ होता है,
अक्सर हमें मतलबी लोगो पर ही विश्वास होता है,
कभी किसी और से उम्मीद रखना नहीं,
क्योकि खुद पर भरोसा रखने वालो का ही सुनेहरा इतिहास होता है..!!

अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हो,
जो आपकी जिंदगी बदल सकता है तो,
जाओ और जाकर आईने में देखलो..!!

बुरा वक्त सबका आता है कोई,
निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है..!!

अपने हौसले बुलंद कर, मंज़िल तेरे बहुत करीब है,
बस आगे बड़ता जा, यह मंज़िल ही तेरा नसीब है..!!

खुद पर भरोषा होना गर्व की बात है,
और दुसरो पर भरोषा होना शर्म की बात है..!!

बुरा वक्त एक ऐसा तिजोरी है,
जहां से सफल होने के हथियार मिलते हैं..!!

कहती है मुझे जिंदगी की में आदत बदल लू,
बहुत चला में लोगो के पीछे अब थोड़ा खुद के साथ चल लू..!!

हाँ वह मंज़र भी आएगा,
प्यासे के पास खुद समंदर भी आएगा,
बस थक कर न बैठ ए मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा..!!

खुद को ऐसा बना लो की,
अगर कोई तुम्हारी बुराई करे तो लोग उस पर विश्वास न करे..!!

मंजिल मिले या ना मिले यह तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश भी ना करें यह तो गलत बात है..!!

यु जमीन पर बैठ कर क्यों आसमान देखता है,
पंखो को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है..!!

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए,
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत..!!

आप समय को जितना बर्बाद करोगे,
समय भी आपको उतना ही बर्बाद करेगा..!!

रुकना हमने कभी सीखा नहीं,
और झुकने का ख्याल कभी दिमाग में नहीं आया है..!!

आखो में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,
यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है..!!

मुझे किस्मत पर नहीं विश्वास पर अपने आप पर है,
अरे हाथो की लकीरो पर नहीं भरोसा, मुझे तो अपने हाथ पर है..!!

जब भी तुम्हे लगे की अब तुमसे नहीं होगा,
तो रूठकर अपनी असफलता को देख लेना,
क्योकि वो इंसान सब कुछ कर सकता है,
जो असफलता के बाद प्रयास कर सकता है..!!

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है..!!

हाथों की लकीरों पर यकीन मत करना मेरे दोस्त,
तकदीर उनकी भी होती हैं जिनके हाथ नहीं होते..!!

बढ़ते रहूंगा अपनी मंजिल की ओर,
मिल गई तो ठीक वरना तजुर्बा होगा..!!

Scroll to Top