Life Shayari in Hindi
जिंदगी एक रात है जिसमें ना जाने कितने ख्वाब है,
जो मिल गया वो अपना है जो टूट गया वो सपना है..!!
जिन्दगी जीने के लिए जान जरूरी हैं,
जीवन में कुछ पाने के लिए अरमान जरूरी हैं,
हमारे पास चाहें हो कितना ही गम,
पर आपके चेहरे पर मुस्कान जरूरी हैं..!!
कुछ दिन से जिन्दगी मुझे पहचानती नहीं,
यूँ देखती हैं जैसे मुझे जानती नहीं..!!
जिन्दगी बड़ी अजीब होती हैं,
कभी हार तो कभी जीत होती हैं,
जब आ जाएँ हंसते हुए आँखों में आँसू तब एहसास होता हैं,
कि हर ख़ुशी को पाने में कितनी तकलीफ होती हैं..!!
तू ना सही पर तेरी यादें तो होनी चाहिए,
तेरे इस शहर में हम गरीबों के लिए भी थोड़ी जगह तो होनी चाहिए..!!
किसी को परेशान देखकर अगर आपको तकलीफ होती है,
तो यकीन मानिए ईश्वर ने आपको इंसान बनाकर कोई गलती नहीं की है..!!
सब कुछ मिल जाये तो क्या मजा,
जीने के लिए एक कमी जरूरी है..!!
इंसान को अपनी औकात भूलने की बीमारी है,
और कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा..!!
रब के सज़दे और इबादत ने अब ऐसा बना दिया है मुझे,
ना अब किसी के लफ्ज़ चुभते है और ना किसी की ख़ामोशी..!!
हंस कर जीना दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट के नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का..!!
जब फैसला आसमान वाले का होता है,
तब कोई बकालत जमीन वाले की नही होती है..!!
कुछ यूँ अपने आप से मिलने का तरीका ढूंढ रहा है,
इस ज़िंदगी से दूर जाने का बहाना ढूंढ रहे है..!!
देखो बारिश भी अब आ गयी है,
और संग में उमंग भी लायी है,
पर प्रकृति सूनी लगती है और,
जीवन का रस भी अधूरा लगता है..!!
लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी..!!
वही रंजिशें वही हसरतें,
न ही दर्द ए दिल में कमी हुई,
है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी,
न गुजर सकी न खत्म हुई..!!
जिंदगी दो दिन की है एक दिन आप के हक़ में,
एक दिन आप के खिलाफ,
जिस दिन हक़ में हो गुरूर मत करना,
और जिस दिन खिलाफ हो थोड़ा सा सब्र जरूर करना..!!
जिन्दगी तो सभी के लिए एक रंगीन किताब हैं,
फ़र्क बस इतना है कि कोई हर पन्ने को दिल से पढ़ रहा हैं,
कोई दिल रखने के लिए पन्ने पलट रहा हैं..!!
जहाँ से तेरा मन चाहे वहाँ से मेरी जिन्दगी को पढ़ ले,
पन्ना चाहे कोई भी खुले हर पन्ने पर तेरा ही नाम होगा..!!
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में..!!
ये ना पूछो कि ये ज़िंदगी ख़ुशी कब देती है,
क्योंकि ये शिकायत उसे भी है जिसे ये ज़िंदगी सब देती है..!!
एक पहचान हज़ारों मित्र बना देती है,
एक मुस्कराहट हज़ारों दुःख भुला देती है,
ज़िन्दगी के सफर में जरा संभल कर चलना लोगों,
एक ज़रा सी चूक हज़ारों ख़्वाब जला कर राख बना देती है..!!
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा..!!
जब भी सुलझाना चाहा, ज़िंदगी के सवालों को मैंने,
हर एक सवाल में जिंदगी मेरी उलझती चली गई..!!
अपनी ज़िंदगी में भी लिखे हैं कुछ ऐसे किस्से,
किसी ने अपना बना कर वक़्त गुज़ार लिया,
किसी ने वक़्त गुज़ारने के लिए अपना बना लिया..!!
ज़िन्दगी एक फूल है तो मोहब्बत उसकी खुशबू है,
प्यार एक दरिया है तो महबूब उसका साहिल है,
अगर ज़िंदगी एक दर्द है तो दोस्त उसकी दवा है..!!
लगता था जिंदगी को बदलने में वक्त लगेगा,
पर क्या पता था बदलता हुआ वक्त जिंदगी बदल देगा..!!
लम्हों की खुली किताब हैं ज़िंदगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िंदगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िंदगी..!!
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश है और ऑनलाइन कितना शोर है..!!
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिन्दगी जीने का
न ख़ुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो..!!
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ़ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हें हैं चलो हँसकर बिता लें,
जाने कल जिन्दगी का क्या फ़ैसला होगा..!!
कभी पलकों पे आँसू हैं कभी लब पर शिकायत है,
मगर ए ज़िन्दगी फिर भी मुझे तुझ से मोहब्बत है..!!
ये मेघ तारे भी अब गवाह बन गए,
मानो हर पल दिवाली हो सन्सार में,
और एक तेरा मुझसे मिलन भी,
अनोखा लगा इस प्रबल प्यार में!
अजब मुकाम पे ठहरा हुआ है काफिला जिन्दगी का,
सुकून ढ़ूढने चले थे नींद ही गंवा बैठे..!!
बुरे वक़्त की एक बहुत ही अच्छी बात है,
ये अपनो में छुपे ग़ैर और ग़ैर में छुपे अपनो की पहचान कराता है..!!
मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया,
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया..!!
जिन्दगी ने मेरे मर्ज का कुछ ऐसा इलाज बताया,
वक्त को दवा कहा और ख्वाहिशों से परहेज सुनाया..!!
मेरी हर सांस में तू हैं, मेरी हर ख़ुशी में तू हैं,
तेरे बिन जिन्दगी कुछ नहीं,
क्योंकि मेरी पूरी जिन्दगी ही तू हैं..!!
जरा सी मोहब्बत क्या पी ली,
जिन्दगी अब तक लड़खड़ा रही हैं..!!
हर पल पीछे छूटता जाता हैं,
नया सवेरा सदा जिन्दगी कहलाता हैं,
कभी अतीत की गहराइयों में मत जीना,
जिन्दगी का मजा तो बस आज में आता हैं..!!
जिन्दगी है साहब कभी हसाती है कभी रुलाती है,
आज देती है खुशिया और कल छीन कर ले जाती है..!!
लोग दिखावा करते है साहब साथ देना तो दूर की बात है,
बस चंद कदमो में ही अपने भी परायो की तरह छोड़ कर चले जाते है..!!
हालात जो ये परेशान कर रहे है एक न एक दिन गुजर जायेंगे,
किसी की चाहत में हम तो बिगड़ गये थे अब हम भी सुधर जायेंगे..!!
ज़िन्दगी बहुत कुछ सिखाती है,
कभी हंसाती है तो कभी रूलाती हैं,
पर जो हर हाल में खुश रहते हैं,
जिन्दगी उनके आगे सर झुकाती हैं..!!
इतनी सी जिंदगी है पर ख्वाब बहुत है,
जुर्म का तो पता नहीं साहब पर इल्जाम बहुत है..!!
यूं तो जिंदगी में आवाज़ देने वाले ढेरों मिल जाते हैं,
लेकिन हम ठहरते वहीं हैं जहाँ अपनेपन का एहसास होता है..!!
नादान थी मेरी हरकतें सब कुछ आज़मा लेती थी,
अब होशियार हो गयी हैं,
पाँव रखने से पहले सोचने लगी हैं अब..!!
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ़ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बिता लें,
जाने जिंदगी का कल क्या फैसला होगा..!!
जिस दिन आपने अपनी जिन्दगी को खुलकर जी लिया,
वही दिन आपका है बाकी तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें हैं..!!
एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी जीत जाओ,
तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं..!!
तल्ख़ियाँ इसमें बहुत कुछ हैं मज़ा कुछ भी नहीं,
ज़िंदगी दर्द-ए-मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं..!!
कुछ लोग रिश्ते मतलब से बनाते है,
लेकिन उसमे लोग कुछ नही पाते है,
पर जो लोग रिश्ते दिल से बनाते है,
वो कुछ न पाकर भी सब कुछ पाते है..!!
हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी..!!