Happy Friendship Day Shayari, Status & Quotes in Hindi
दोस्त तो कमीने हैं पर,
ज़िन्दगी में रौनक भी उन्ही से होती है..!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे
जमाने से कब के गुजर गए होते,
ठोकर ना लगी होती बच गए होते,
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में,
वरना कब के बिखर गए होते..!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है..!!
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती वही सच्ची होती है,
जो जरूरत के वक्त काम आती है..!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे
बहुत खूबसूरत होते हैं वो पल,
जब आपके दोस्त साथ होते हैं,
लेकिन उस से भी खूबसूरत होते हैं वो लम्हे,
जब दूर रहकर भी वो हमें याद करते हैं..!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्ती की राह में हद से गुज़र जायेंगे,
तेरे हर गम को हम अपना बना लेंगे,
तू आने का वादा तो कर दोस्त,
हम तेरी राह में फूल बनके बिखर जायेंगे..!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे
सबकी ज़िन्दगी में खुशियाँ देने वाले,
मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,
उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले,
पर मिले तभी जब इस दुनिया में हम ना हों..!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्ती की तलाश मेरी तुम पर खत्म हुई,
दोस्त तुम सा मिला किस्मत थी मेरी,
दोस्त साथ रहना तू ज़िन्दगी भर,
क्योंकि तेरे साथ से ही ज़िन्दगी बदलेगी मेरी..!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे
ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी,
पास रहो या दूर रहो यादें रहेगी,
अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना,
क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी..!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्ती भी क्या गजब की चीज होती हैं,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती हैं,
जो पकड़ लेते है जिंदगी में दामन इसका,
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती हैं..!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं,
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है,
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को,
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है..!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे
हाथ थामा हैं मेरा तो भरोसा भी रखना ए दोस्त,
में खुद डूब जाऊंगा मगर तुम्हे डूबने नहीं दूंगा..!!
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
लोग मंज़िल को मुश्किल समझते हैं
हम मुश्किल को मंज़िल समझते हैं,
बड़ा फर्क हैं लोगो में और हम में,
लोग ज़िन्दगी को दोस्त और हम दोस्त को ज़िन्दगी समझते हैं..!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे
सच्चा दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देता
ना किसी की नजरों में, ना किसी के कदमों में..!!
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दोस्ती ज़िन्दगी का वो खूबसूरत लम्हा हैं,
जिसका अंदाज सभी रिश्तो से निराला हैं,
जिसे मिल जाये वो तन्हाई में भी खुश हैं,
और जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला हैं..!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे
क़िताब-ए-दिल का कोई भी स़फा ख़ाली नहीं होता,
दोस्त वहाँ भी हाल पढ़ लेते हैं, जहाँ कुछ लिखा नहीं होता..!!
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अगर बिकी तेरी दोस्ती तो पहले खरीददार हम होंगे,
तुझे पता ना होगी तेरी कीमत पर तुझे पाकर सबसे अमीर हम होंगे..!!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है..!!
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है..!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है..!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे
तेरी दोस्ती में खुद को महफूज मानते हैं,
हम दोस्तों में तुम्हें सबसे अजीज मानते हैं,
तेरी दोस्ती के सायें में जिन्दा हैं,
हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ ताबीज मानते हैं..!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे
जीने की नई अदा दी हैं,
खुश रहने की उसने दुआ दी हैं,
ए खुदा मेरे दोस्तों को सही सलामत रखना,
जिन्होंने अपने दिल में मुझे जग़ह दी हैं..!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे
मेरी और तुम्हारी दोस्ती यु ही बनी रहे,
चल आज खुदा से यही दुआ हम मांगते हैं..!!
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ज़िन्दगी जख्मो से भरी हैं,
वक्त को मरहम बनाना सिख लो,
हार ना तो एक दिन मौत से भी हैं,
फ़िलहाल दोस्तों के साथ जीना सिख लो..!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे
आपकी दोस्ती हमारी सुरूर का साज है,
आप जैसे दोस्त पे हमें नाज है,
चाहें कुछ भी हो जाए दोस्ती वैसे ही रहेंगी जैसे आज है..!!
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ज़िन्दगी हर पल खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तकदीर में लिखा था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती कभी इतेफाक नहीं होती..!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे
होगा अफ़सोस जब हम न होंगे,
तेरी आँखों से आंसू कम न होंगे,
बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले,
लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम न होंगे..!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे
ज़िन्दगी का अनुभव किया मैंने अच्छे से,
प्यार से ज्यादा दोस्ती काम आई,
प्यार में तो बस नाम के वादे थे,
मगर दोस्ती ने ज़िन्दगी भर के साथ की कसम खिलाई..!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे
किसने कहा, मेरे दिल में मेहमान बन के आया कर,
ऐ-दोस्त, ये तेरी सल्तनत है, जब भी आए, सुलतान बनके आया कर..!!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त..!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे