Paisa Shayari in Hindi
जो लोग धन दौलत का अहंकार करते है,
उन्हें चंद पैसे के लिए हाथ फ़ैलाते देखा है..!!
कौन कहता हैं कि पैसा सब कुछ खरीद सकता हैं,
दम है तो टूटे हुए विश्वास को खरीदकर दिखाइये..!!
रिश्ते प्यार से नहीं,
पैसे देख कर निभाए जा रहे हैं..!!
टूट जाता हैं ग़रीबी में वो रिश्ता जो खाश होता हैं,
हजारों यार बनते हैं जब पैसा पास होता हैं..!!
कुछ को सौ में तो कुछ को हज़ारों में,
इंसान और इंसानियत को बिकते देखा है मैंने बाज़ारों में..!!
पैसे की उतनी इज्जत करो कि सिर न चढ़ जायें,
ध्यान रखना पैसे की वजह से अहंकार न बढ़ जायें..!!
जो पैसा गलत तरीके से कमाया जाता है,
अक्सर उसे बुरी आदतों पर उड़ाया जाता है..!!
जिसके पास पैसा होता है उनके सब करीब होते है,
उनका कोई नहीं होता जो गरीब होते हैं..!!
पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता है,
पर इंसान पैसा ऊपर नही ले जा सकता है..!!
पता है कब पैसे के लिए भी इंसान रोता है,
जब जरूरत पड़ने पर जेब खाली होता है..!!
खुद को इतना काबिल बना लो ना की आपको पैसे के पीछे ना भागो,
बल्कि पैसा आपके पीछे भागे..!!
जरूरतें कम कर लो जितना भी,
पैसा कमाओगे अधिक होगा,
जरूरतें अधिक कर लो जितना भी,
पैसा कमाओगे कम होगा..!!
सभी के तलवे चाटूँ मैं ऐसा थोड़ी हूँ,
सभी को पसंद आऊं मैं पैसा थोड़ी हूँ..!!
मैं पैसा हूँ मैं भगवान नही,
पर मुझे लोग मानते भगवान से कम नही..!!
दरवाजें बड़े करवाने है, मुझे अपने आशियाने के,
क्योकि कुछ दोस्तो का कद बड़ा हो गया है चार पैसे कमाने से..!!
जिसको सिर्फ पैसे से प्यार हो जाता है,
हकीकत में उसका जीवन बेकार हो जाता है..!!
इंसान कहता है कि पैसा आये तो मैं कुछ करके दिखाऊँ,
और पैसा कहता है कि तू कुछ करके दिखा तो मैं आऊँ..!!
पैसा वो बोली है,
जो बहरों को भी समझ आती है..!!
इंसान की अकड़ तो वाजिब हैं जनाब,
पैसा आने पर तो बटुआ भी फूल जाता हैं..!!
पैसा बिस्तर दे सकता हैं पर नींद नही,
पैसा भोजन दे सकता हैं पर भूख नही..!!
भाई ने भाई को और बेटे ने माँ-बाप को छोड़ दिया,
इतना बड़ा हो गया ये पैसा की इसके लिए सभी अनमोल रिश्तो को तोड़ दिया..!!
रूपया कितना भी गिर जाएँ, इतना कभी नही गिर पायेगा,
जितना रूपये के लिए इंसान गिर चुका हैं..!!
सांसारिक जीवन में आप,
पैसे के बिना खुश नही रह सकते हैं..!!
दुनिया को देख कर कभी कभी समझ नहीं आता की,
इंसानियत पैसे से बढ़कर है या पैसा इंसानियत से?
लिखने वाले ने तो लिख दिया दौलत साथ नहीं जाएगी,
लेकिन ये नहीं लिखा कि जीते जी बहुत काम आएगी..!!
समझने में ज़माने लग गए,
दोस्त का साथ छूट गया जब कमाने लग गए..!!
जब व्यक्ति के जेब में पैसा होता हैं,
तो वह भूल जाता हैं कि वह कौन हैं,
लेकिन जब उसके पास पैसा नही होता,
तो दुनिया भूल जाती हैं कि वह कौन हैं?
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बीत रहा है क़ागज के टुकड़े कमाने के लिए..!!
ये दुनिया एक दूकान है,
जहाँ हर तरफ बस दौलत का सिक्का चलता है..!!
जीवन में पैसा सबकुछ तो नहीं,
पर बहूत कुछ जरूर है..!!
पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्चा ना करो कि,
पैसा खर्च करने के लिए वक़्त ही ना मिले..!!
दूर रहने वालों को भी संग कर देता है,
जब पैसा बोलता है सबकी बोलती बंद कर देता है..!!
जब कोई आदमी कहता है कि पैसा कुछ भी कर सकता हैं,
तो साफ़ हो जाता हैं उसके पास पैसा बिल्कुल नही हैं..!!
सहायता करने के लिए केवल पैसों की आवश्यकता नहीं पडती,
उसके लिए एक अच्छे ह्रदय की जरूत होती है..!!