Farewell Shayari

Farewell Shayari Thumbnail

Farewell Shayari in Hindi

आज मिलेंगे, कल मिलेंगे,
विदा हो जाओगे आज आप,
ना जाने फिर कब मिलेंगे..!!

कॉलेज एक परिवार होता हैं जहाँ हर दिन,
रविवार होता हैं हर दिल में प्यार होता हैं,
पर आखिरी दिन बड़ा बेकार होता हैं..!!

आज यहां से विदा हो कर चले जाओगे,
पर आशा है यही है कि जहां भी जाओगे,
खुशियां ही खुशियां पाओगे..!!

मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ,
शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये,
कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत..!!

जब ज़रूरत थी परिवार की मिल गया,
जब ज़रूरत पड़ी प्यार की मिल गया,
यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहाँ,
जब ज़रूरत पड़ी यार की मिल गया..!!

होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है,
दिन भी है बेचैन, साँसे थम आई है,
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी,
लेकिन होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है..!!

गुरू की कृपा मैं शब्दों में नहीं बता पाऊंगा,
रोम-रोम मेरा कर्जदार है यही सबसे बताऊंगा..!!

बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,
कैसे दिन गुजरेगें यारा तेरे बिन..!!

समुन्दर न हो तो कश्ती किस काम की,
मजाक न हो तो मस्ती किस काम की,
दोस्तों के लिए कुर्बान है ये जिंदगी,
अगर दोस्त न हो तो फिर ये जिंदगी किस काम की..!!

विदा तो होना ही था आपको आज हो या कल,
पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब..!!

बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ था,
बे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब था,
विदा तो कर दूंगा आज आपको,
लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा..!!

यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई,
हो रही है आज आपकी विदाई,
हम करते है ईश्वर से प्रार्थना,
पूरी हो जीवन की हर कामना..!!

क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,
जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,
लेकिन अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर..!!

देने को मेरे पास नहीं है कुछ खास,
सोच कर मेरा मन बहुत है उदास,
चले हो हमको बीच राह मे छोड़कर,
पर रहोगे हमेशा हमारे दिल के पास..!!

आपके साथ कुछ लम्हे कई यादें, बतौर ईनाम मिले,
एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले..!!

लोग आते हैं जाते हैं, हर जगह नई यादें बनाते हैं,
आज तुम भी हमें अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे,
शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी..!!

जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दिया,
जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दिया,
और क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो,
खुद को मिटा कर हमें बना दिया..!!

विदाई का ये दिन है, माहौल थोड़ा गमगिन,
लेकिन दुआ है रब से, आप यूं ही हंसते रहो,
महकते रहो, सबके दिल में बसते रहो..!!

आपके साथ ये सारे मौसम फरिश्ते जैसे महसूस होते थे,
आपके बाद ये मौसम हमें बहुत सतायेंगे..!!

वक्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ,
कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीँ खोते,
जिन्हें याद करके मुस्कुरा दें ये आँखें,
वो लोग दूर होकर भी दूर नहीं होते..!!

कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गए,
जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए,
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा,
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए..!!

कहाँ से शुरू करें, कुछ समझ नहीं आता है,
आपकी विदाई के ज़िक्र से, दिल भर आता है,
आपकी ज़िंदादिली के, किस्से इतने मशहूर हैं,
कि सम्मान से हम सबका, सर झुक जाता है..!!

तुम्हारा घर हमेशा रोशनी से जगमगाऊंगा,
चरागों की खुशामद मत करो मैं दिल जलाऊंगा,
तुम्हे जिस दिन यकीन हो जाए मुझमें खूबियां भी है,
मुझे आवाज दे देना मैं वापस लौट आऊंगा..!!

कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते हैं,
टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते हैं,
मिलते तो हैं घड़ी भर के लिए मगर दिल में उतर जाते हैं..!!

मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है,
इस रीत को ख़ुशी से निभाते रहो,
पता नहीं कब किससे दिल मिल जाए,
जो भी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो..!!

आपका हर पल इंतजार करेंगे हम,
आप कर दे इशारा तो, जन्नत भी छोड़ आएंगे हम,
आपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर है,
पर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें..!!

मिट्टी से सोना बना दिया,
भाग्य में नहीं था वो भी दिला दिया,
विदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी से,
पर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया..!!

आपके वास्ते, कुछ भी कर जायेंगें,
आप कर दें इशारा, तो मर जायेंगें,
और आपकी हर खुशी, हमको मंज़ूर है,
पर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें..!!

मानो आप ही थे मेरा परिवार,
और आप ही थे मेरे यार,
नहीं कोई था सीनियर आप-सा,
संभाला था आपने मुझे हर बार..!!

करते हैं अलविदा आपको,
दिल से इसे स्वीकार कर लेना,
दिल में बसाया है आपको,
वक्त मिले तो हमें याद कर लेना..!!

Scroll to Top