Mehnat Shayari

Mehnat Shayari Thumbnail

Mehnat Shayari in Hindi

दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने से मिलती है..!!

मेहनत और सब्र का तेल डालने से,
सफलता का जंग लगा दरवाज़ा भी खुल जाता है..!!

सफलता कभी भी Shortcut से नहीं मिलती,
इसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है..!!

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर सकते..!!

दुनिया में कोई काम असंभव नहीं,
बस हौसला और मेहनत की जरुरत है..!!

टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते..!!

अगर तुम तैयार हो मेहनत का पसीना बहाने के लिए,
फिर मंज़िल खुद ही मेहनत करेगी तुम्हे पाने के लिए..!!

जिस तरह अँधेरे के आगे सवेरा होता है,
उसी प्रकार संघर्ष के आगे हमेशा सफलता होती है..!!

सारे सफल लोगों का इतिहास पढ़ चूका हूँ मैं,
मेहनत न करने की नसीहत किसी किताब में न लिखी थी..!!

किस्मत लकीरों में नहीं लिखी होती
बल्कि मेहनत कर इसे लिखना पड़ता है..!!

हर नामुमकिन भी मुमकिन हो जायेगा
जब तू आलस को छोड़ मेहनत करना सिख जायेगा..!!

पसीने की स्याही से जो लिखते है अपने इरादों को,
उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते..!!

मेहनत करने पर मिलेगा फल,
आज नहीं तो मिलेगा कल,
है हिम्मत तो निकल और चल,
तोड़ दो साहस से चुनौतियों के दल दल..!!

मेहनत के दिए जलाये जा,
सफलता के परचम लहराए जा,
दुःख सुख तो आते रहेंगे जीवन में,
तू जीवन को आगे बढ़ाए जा..!!

तक़दीर को भी बदलना सिख जाओगे
जब तुम किस्मत को नहीं मेहनत को अपने जीवन में अपनाओगे..!!

अपने काम को एक रहस्य ही रहने दो,
लोगो को काम का नतीजा दिखाओ..!!

दुनिया के सारे शौक पाले नही जाते,
कांच के खिलौने हवा में उछाले नही जाते,
परिश्रम करने से जीत हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तक़दीर के भरोसे टाले नही जाते..!!

नही है भरोसा किस्मत पर मुझे,
अब मंजिल पानी है तो सिर्फ मेहनत और लगन से..!!

अपनी मेहनत के बल पर हम,
अपनी प्रतिभा दिखा देंगे,
भले कोई मंच ना दे हमको,
हम मंच अपना बना लेंगे..!!

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है, उसीने इतिहास रचा है..!!

हालत कैसी भी हो, जो उससे लड़ता है,
वही मंज़िल पर पहुँचता है..!!

मेहनत करने के 2 फायदे होते है,
एक तो नींद अच्छी आती है, दूसरा सपने पूरे होते है..!!

दिन को छोड़ दे राही, हाथ मिला ले यहां रातों से,
मेहनत करता रह क्योंकि मंज़िल मिलती नहीं बातों से..!!

सपने आराम से सोकर देखे जाते हैं,
पर इन्हे पूरा करने के लिए,
कई रातें बिना सोए मेहनत करनी पड़ती है..!!

खुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे,
तो ख़ुशी और सफलता दोनों ही मिलेगी..!!

सबको मौका देती हे किस्मत,
लेकिन मेहनत सबको चौका देती है,
इसलिए मेहनत करते रहो कामयाबी जरूर मिलेंगी..!!

कई रातें जागनी पड़ती हैं सफलता पाने के लिए,
मेहनत का फल इतनी आसानी से नही मिलता..!!

कर्म भूमि पर फ़ल के लिए,
श्रम सबको करना पड़ता हैं,
रब सिर्फ़ लकीरें देता हैं,
रंग हमको भरना पड़ता हैं…

यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है,
तो सफलता आपकी ग़ुलाम हो जाएगी ..!!

जो खैरात में मिलती कामयाबी,
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की,
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता..!!

कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर,
मेरा अपना साया भी धूप में आने से मिला..!!

इतनी करो मेहनत की,
तुम्हारी किस्मत भी साथ देने पर मजबूर हो जाये..!!

Scroll to Top