Jaan Shayari in Hindi
दुनिया ने मेरी जान की कीमत पूछी,
मैंने तुम्हारा नाम लिख दिया..!!
हम दोस्ती में जान तक लुटा दें,
पैसा क्या चीज है..!!
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादाँ हो तुम,
लेकिन जैसे भी हो मेरी जान हो तुम..!!
तुम अपना ख्याल रखा करो मेरी जान,
क्योंकि तुम्हारे हर ख़ुशी में बसी है मेरी जान..!!
मोहब्बत करने वाले आँखें पढ़ लेते है,
तुम जान नही पाई कि मेरी जान हो तुम..!!
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरजू में
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम..!!
देर से ही सही लेकिन एक बार जरूर आना,
जान से मिले बगैर मेरी जान नहीं निकलेगी..!!
मेरी जिंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम,
मेरे सारे गम और खुशी का एहसास हो तुम..!!
वो हर रोज हमे दर्द दिया करते थे,
एक दिन हम उन्हे अपनी जान दे आए..!!
ज़िन्दगी के लिए जान जरूरी है,
पाने के लिए अरमान जरूरी है,
हमारे पास चाहे कितना ही गम,
पर आप के चेरे पे मुश्कान जरूरी है..!!
मेरी जिंदगी, मेरी जान हो तुम,
मेरा पहला और सबसे सच्चा प्यार हो तुम..!!
तुमसे मैं कुछ कहना चाहता हूँ,
मैं तुम्हे अपनी जान बनाना चाहता हूँ..!!
यह बात जान लो तुम,
कि मेरी जान हो तुम..!!
ना कम होगा और ना खत्म होगा,
ये प्यार है मेरी जान हर पल होगा..!!
कह के आ गए उनसे कि जी लेंगे तुम्हारे बिन,
उनके जुदा होते ही मेरी जान पर बन आई है..!!
तुम और तुम्हारी यह कातिलाना,
इस्माइल एक दिन मेरी जान ले लेगी..!!
मेरे पागलपन का तुमसे क्या जिक्र करूं दोस्तो,
मैंने उसे भी जाने दिया जिसके हाथ में जान थी मेरी..!!
रूठ के हम से खुश तुम भी न रह पाओगे,
जान तो जाएगी हमारी सांस तुम भी न ले पाओगे..!!
कभी अंजान बन कर मिले थे,
कब मेरी जान बन गये पता ही नही चला..!!
मैं जान उनकी और वह जान हमारी है,
इसी बात से जलती दुनिया सारी है..!!
तेरी कातिल अदा ने इस दिल को घायल किया है
तुम जान हो मेरी मैंने तुमसे यह वादा किया है..!!
हर कहानी का किरदार उसी को लिखा,
वो कोई और नहीं जान है मेरी..!!
दुनिया जिसे जान कहती है,
उसे मैं तुम्हारे नाम से जानता हूँ..!!
जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू..!!
जब हम अपनी जान की जान होते हैं,
तब हम सातवे आसमान पर होते हैं..!!
मेरी जिंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम,
मेरे सारे गम और खुशी का एहसास हो तुम,
तुम जैसी भी हो मेरी जान हो तुम..!!
मेरी जान ले लेती हो,
जब मेरी जान कह के बुलाती हो..!!
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
और क्या कहूँ मेरे लिए सुकून का दूसरा नाम हो तुम..!!
एक तेरे अलावा पूरे दुनिया से मिल ली मैंने,
पर मेरी दुनिया तो तू है मेरी जान..!!
सुनो जान अगर अब हाथ थम ही लिया है,
तो जिंदगी भर साथ भी निभाना..!!
वह मेरे दिल में रहते थे जान की तरह,
एक दिन छोड़कर चले गए मेहमान की तरह..!!
मैं बस ऊपर वाले से इतनी सी दुआ करता हूँ,
जिसमें मेरी जान बसी है वो सलामत रहे..!!