Gangster Shayari & Status in Hindi
आग लगा देंगे उस महफिल में,
जहां बगावत हमारे खिलाफ होगीं..!!
भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें,
हम तो वैसे ही जिएंगे जैसे हम जीना चाहते है..!!
गली के कुत्ते पहले भोकते हैं फिर काटने लगते हैं,
अगर कुछ काम होगा तो चाटने लगते हैं..!!
बदमाशी छोड़ दी हमने दुश्मन जानते हैं,
अभी भी खौफ देख हमें बाप मानते हैं..!!
रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे,
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी हैं इसे भी ज़रूर हरायेंगे..!!
हुक़ूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले,
जो अपने दम पर छा जाये वो हम है..!!
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते हैं..!!
हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो,
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे..!!
बादशाह नहीं टाइगर हूँ मैं,
इसलिए लोग इज्ज़त से नहीं मेरी इजाज़त से मिलते हैं..!!
मुझे हरा कर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजूर है,
लेकिन धोखा देने वालो को मै दोबारा मौका नहीं देता..!!
दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे,
लेकिन खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे..!!
जिस चीज का तुम्हे खौफ है,
उस चीज का हमें शौक है..!!
जब दुशमन पत्थर मारे तो उसका जवाब फूल से दो,
लेकिन वो फूल उसकी कब्र पर होना चाहिये..!!
हम अपनी रियासत के राजा है,
किसी की हैसियत देखकर हम सिर नहीं झुकाते..!!
तुम जलन बरकरार रखना,
हम जलवे बरकरार रखेंगे..!!
याद रखना युही मैंने हवा मे तीर नहीं चलाये हैं,
जो मेरे से औकात की बात करते थे,
उन्हे उनकी सही जगह भी दिखाई हैं..!!
काटने की औकात न हो तो,
भोंका भी मत करो..!!
जहाँ से तेरी BADMASHI ख़तम होती हैं,
वह से मेरी नवाबी शुरू होती हैं..!!
शोर करने वाले अगर खामोश हो जाये,
तो उनकी ख़ामोशी से सुकून नहीं खौफ आता है..!!
मेरी औकात देखने के लिए,
तेरी भी औकात होनी जरुरी है..!!
हथियार तो हम सिर्फ शौक के लिए रखते हैं,
वरना खौफ पैदा करने के लिए तो बस हमारा नाम ही काफी है..!!
मै लोगो की तरह मिलावट नहीं करता,
मोहब्बत हो या नफ़रत जो भी करता हू 100% करता हूँ..!!
टक्कर की बात मत करो,
जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे..!!
शेर को जगह और वक़्त से कुछ लेना-देना नहीं होता,
शेर जिस वक़्त जहा भी होता है, वहा राजा ही होता है..!!
सुन, हमसे कायदे में रहोंगे,
तो फायदे में रहोगे..!!
हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते हैं,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती हैं..!!
जब तक सान्त हु सोर करलो,
क्योंकि जब मेरी बारी आयेगी आवाज़ भी नही निकाल पाओगे..!!
सिरफिरा लड़का हूँ मैं,
ज़रुरत पड़ने पर हर किसी से भिड़ सकता हूँ..!!
जंगल में कितने भी शेर पैदा हो जाए,
लेकिन राज हमेशा पुराने शेर का ही रहता है..!!
आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके..!!
प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है..!!
हमारा अपना भी एक रूतवा है जनाब,
आप कोई भी हो हमें घंटा फर्क नहीं पड़ता..!!