Independence Day Quotes in Hindi

Independence Day Quotes in Hindi Thumbnail

Happy Independence Day 2024 Quotes, Status & Shayari in Hindi

हर तूफान को मोड़ दे जो हिंदुस्तान से टकराए,
चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा उंचा ही लहराए..!! Happy Independence Day

जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है,
अपने खून से जिस जमीं को सींचा उन बहादुरों को सलाम है..!! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो

शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे..!!

लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं..!! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले..!!

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
तो कुछ नशा तिरंगे की आन हैं,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
ताकि ये नशा हिंदुस्तान की शान का है..!! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो

हम गोरखा हैं देश के लिए मरने से डरता नहीं,
हिन्दुस्तान है देश हमारा,
यहाँ हर किसी को जीने से डर नहीं,
आजादी से जिओ आजादी होकर मरो..!! Happy Independence Day

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है..!! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

हम लोग परिवार के साथ चैन से सो सके,
चैन से जी सके इसलिए हमारे जवान रोज बॉर्डर पर मरते हैं..!!

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी, मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्म में..!!

काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है..!! Happy Independence Day

वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी,
सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं..!!

वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी
सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं..!!

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है..!! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं..!!

आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान..!! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है,
जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर है,
तिरंगा कफ़न बन जाए इस जनम में,
तो इससे बड़ा धर्म क्या है..!! Happy Independence Day

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम..!!

दिल मे तूफानों की टोली और नसों में इन्कलाब,
होश दुश्मन के उडा देंगे हमें रोको न आज,
दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंजिल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है..!!

ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना..!!

दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे,
आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें..!! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए..!!

खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है..!! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है..!!

वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो,
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो..!!

आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान..!! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

वतन हमारा मिसाल मोहबत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुश नसीबी मिली ज़िन्दगी इस चमन,
में भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जनम में..!!

न सर झुका है कभी और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही..!! Happy Independence Day

लिख रहा हु मैं अंजाम जिसका कल आगाज़ आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इन्कलाब लायेगा,
मैं रहू या न रहू पर ये वादा है तुमसे मेरा,
मेरे बाद वतन पर मरने वालो का सैलाब आयेगा..!!

गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा..!! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें..!! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए..!! Happy Independence Day

सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं..!!

जिन्हें है प्यार वतन से वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर देश की आजादी बचाते हैं,
देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं..!!

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान..!! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो

आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें..!!

जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा..!!

जिनकी पत्नी वेकेशन करने मायके चली गई है,
वो स्टेटस पर तिरंगा लगा कर अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं..!!

मेरा हिंदुस्तान महान था महान हैं और महान रहेगा,
होगा हौसला सबके दिलो में बुलंद तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा..!!

चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुसासन का डंडा फिर घूमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्रता का,
शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है..!!

चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले..!! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए,
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए,
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की,
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का काश मेरा भी नाम आए..!!

हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह,
दुश्मनों से सीधी बात करती है..!! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो

आन देश की शान देश की देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहचान है..!! Happy Independence Day

अब तक जिसका खून न खौला वो खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी है..!!

इश्क़ तो करता हैं हर कोई
मेहबूब पे मरता हैं हर कोई,
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो,
तुझ पे मरेगा हर कोई..!! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

यूनान-ओ-मिस्र-ओ रोमा सब मिट गए जहाँ से,
अबतक मगर है बाकि नाम-ओ-निशाँ हमारा,
कुछ बात है की हस्ती मिटती नहीं हमारी,
सदियों से रहा है दुश्मन दौर-ए-जहाँ हमारा,
सारे जहा से अच्छा हिन्दूस्तान हमारा..!!

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे..!!

भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं..!! Happy Independence Day

देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं,
कह दो उन्हें सीने पर जो जख्म हैं सब फूलों के गुच्छे हैं,
हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं..!! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

साले अपने खुद के देश में एक सुई नहीं बना सकते,
और हमारा देश तोड़ने का सपना देखते हैं..!!

जब इश्क और क्रांति का अंजाम एक ही है,
तो राँझा बनने से अच्छा है भगतसिंह बन जाओ..!!

ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं,
अगर परिंदे भी हिन्दू-मुसलमान हो जाएं..!!

ज़माने भर में मिलते आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
सोने के कफ़न में लिपट मरे शख्स कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..!! Happy Independence Day

आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है..!!

गूंज उठता हैं जहां में चारो ओर,
लोगो की जुबान से वन्दे मातरम का नारा..!!

क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए,
मारना है तो मरो वतन के लिए,
तिरंगा तो मिले कफन के लिए..!! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!!

वतन की सर बुलंदी के लिए ये दिल क्या,
ख़ुशी ख़ुशी मिट जाए ये जिस्म भी हमारा..!! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

इस देश के वासी बखूबी ये जानते हैं,
कि सोने की चिड़िया कहलाता प्यारा देश हमारा..!! Happy Independence Day

Scroll to Top