Attitude Quotes in Hindi
जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ,
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है..!!
इश्क़ की पतंगे उड़ाना छोड़ दी हमने वरना,
हर हसीना की छत पर हमारे ही धागे हुआ करते थे..!!
इस शहर की हवा तक हमारे खिलाफ नहीं चल सकती,
तो फिर दुश्मन की हैसियत ही क्या है..!!
मेरे होठों पे कभी उसका नाम तो कभी सिगरेट का साथ,
मेरे होठों ने सदा चिंगारियां ही पसंद की..!!
मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है साहब,
लोग पी जाते अगर समुन्दर खारा ना होता..!!
बादशाह नही टाइगर हूँ मैं,
इसलिए लोग इज्ज़त से नही,
मेरी इजाज़त से मिलते है..!!
शोरगुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अखबारों में छप जाए..!!
हमसे उलझना कुछ ऐसा है,
जैसे बारूद के ढेर पर बैठकर चिंगारी से खेलना..!!
पहले भी बता चुका हूँ फिर सुनले,
सिर्फ उम्र छोटी है लेकिन सलाम सारा जहाँ ठोकता है..!!
मुक़ाम वो चाहिए कि जिस दिन हारु,
उस दिन जीतने वाले से ज़्यादा चर्चे मेरी हार के हो..!!
किसी के पैरो मे गिरकर क़ामयाबी पाने से अच्छा है,
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लो..!!
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही,
दुश्मन के शोर से पता चलता है..!!
इतना ऐटिटूड मत दिखा जानेमन,
क्योंकि तेरी जवानी से ज्यादा हमारे तेवर गरम है..!!
शराफत का जमाना ही नहीं रहा साहिब,
किसी को इज्ज़त दो तो वो कमज़ोर समझ लेता है..!!
एटीट्यूड उतना ही दिखाओ जितना,
तुम्हारी शक्ल पर सूट करें..!!
तुम दिमाग की बात करते हो,
यहाँ दिल से भी सर फिरा हूँ मैं..!!
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है..!!
तू नया नया है बेटे मैंने खेल पुराने खेले है,
जिन लोगो के दम पर तू उछलता है वो मेरे पुराने चेले है..!!
रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे,
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे..!!
दूसरों के दम पर उछलने वाले सिक्के नहीं,
हम खुद के जिगर पे चलने वाले इक्का हैं..!!
बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का,
लेकिन बचपन खत्म और शौक भी खत्म..!!
होगा कीमती वक्त आपका,
पर हम भी हर किसी से नहीं मिला करते..!!
घायल करने के लिए लोग हथियार चलाते है,
मेरी तो स्माइल ही काफी है..!!
किसी की क्या मजाल थी जो खरीद सकता हमको,
वो तो हम ही बिक गए खरीदार देख कर..!!
गुलामी तो हम सिर्फ अपने माँ-बाप की करते हैं,
वरना दुनिया के लिए तो हम कल भी बादशाह थे और भी हैं..!!
अरे मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की,
हम आईना ज़मीं पर रखकर आसमां को कुचल देते हैं..!!
जो बेहतर होते हैं उन्हें इनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होते हैं उनके नाम पर इनाम होता है..!!
वाकिये तो अनगिनत है जिंदगी के,
समझ नहीं आता कि किताब लिखू या हिसाब लिखूँ..!!
हैसियत तो इतनी हैं की,
जब आंख उठाते हैं तो नवाब भी सलाम ठोकते है..!!
हमारी हँसी मिटाने की कोशिश में,
ना जाने कितनो का वजूद मिट गया..!!
सोने के जेवर और हमारे तेवर,
लोगो को बहुत महंगे पड़ते हैं..!!
उसूलों पर आँच आये तो टकराना ज़रूरी है,
ज़िन्दा हो तो ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है..!!
तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया,
वरना तू सुर्खियों में रहें इतनी तेरी औकात कहाँ..!!
तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी ज़िन्दगी के लिये भी दुआ नहीं मांगते..!!