Time Quotes in Hindi

Time Quotes Hindi Thumbnail

Time Quotes in Hindi

वक़्त बड़ा अजीब होता है,
इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,
और ना चलो तो किस्मत को ही बदल देता है..!!

समय धीरे जरूर चलता है लेकिन,
हर वक्त आप से आगे चलता है..!!

वक्त जब सजा सुनाता है तो,
ना किसी जज जरूरत होती है ना किसी वकील की..!!

समझदार व्यक्ति खुद सीख जाता है,
नासमझ व्यक्ति को समय सिखा देता है..!!

जिन्दगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक्त पर हासिल करो,
क्योंकि जिन्दगी मौके कम,
और धोखे ज्यादा देती है..!!

समय ही है जो व्यक्ति को,
बिना ढोल नगाड़ों के नचाता है..!!

मैं कदम कदम पर बदलता हूं,
मैं समय हूं बदलना मेरा काम है..!!

अपना वक्त किसी को देने से पहले दो बार सोचे,
क्योंकि उसका हिसाब आपको ही देना होगा..!!

हमें किसी भी ख़ास समय का इंतज़ार नहीं करना चाहिए,
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए..!!

पहले लोगों ने सिखाया था,
की वक़्त बदल जाता है,
अब वक्त ने सिखा दिया कि,
लोग भी बदल जाते हैं..!!

सही दिशा और सही समय का ज्ञान न हो तो,
उगता हुआ सूरज भी डूबता हुआ दिखता है..!!

अच्छा वक़्त बड़ा ईमानदार होता है,
उससे अदब से पेश आओगे तो,
बुरे वक़्त को आने नहीं देगा..!!

वक़्त सबको मिलता है,
ज़िन्दगी बदलने के लिए,
पर ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती,
वक़्त बदलने के लिए..!!

वक्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,
इन्सान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी ना सोचो यारो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे..!!

वक़्त बदलता है ज़िन्दगी के साथ,
ज़िन्दगी बदलती है वक़्त के साथ,
वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,
बस अपने बदल जाते हैं वक़्त के साथ..!!

समय जब निर्णय करता है तो,
गवाहों की जरूरत नहीं पड़ती है..!!

जब अपनों का साथ हो तो,
बुरे से बुरा वक्त भी जल्दी कट जाता है..!!

जो समय को बर्बाद करता है,
समय उसे बर्बाद कर देता है..!!

समय आपके साथ कभी नहीं चलता,
आपको समय के साथ चलना पड़ता है..!!

टाइम का क्या है,
निकलोगे नही तो निकल जायेगा..!!

अच्छे वक़्त की कीमत को केवल वही व्यक्ति समझ सकता है,
जिसने जीवन में बहुत बुरा वक़्त देखा हो..!!

किसी भी अच्छे काम को करने के लिए यह मत कहो कि अभी वक़्त बुरा है,
क्योंकि अच्छे काम को करने के लिए कोई भी वक़्त बुरा नहीं होता है..!!

वक़्त भी सिखाता है और सिखाता गुरु भी है,
बस फर्क सिर्फ इतना है कि गुरु सिखा कर परीक्षा लेता है,
और वक़्त परीक्षा लेकर सिखाता है..!!

एक बार को आप गुरु को सिखाया हुआ भूल सकते हो,
लेकिन वक़्त का सिखाया हुआ कभी भुला नहीं जाता..!!

हमारे जीवन में वक़्त से ज़्यादा अपना और पराया कोई नहीं होता,
अगर वक़्त अपना है तो सब अपने और वक़्त अपना नहीं तो कोई अपना नहीं..!!

व्यक्ति समय की महत्व को पूरी तहर तब समझता है,
उसके लिए बहुत कम समय बचा रहता है..!!

मेरे विचार से अपने जीवन में कुछ,
शांत समय बीताना बहुत आवश्यक है..!!

यदि आप एक समय में दो कार्य कर रहे है तो,
इसका अर्थ है कि आप दोनों ही कार्य नही कर रहे है..!!

लोग समय नष्ट करने की बात करते हैं
जबकि धीरे धीरे समय उन्हें नष्ट करता रहता है..!!

मुझे समय को नियंत्रित करना होगा,
न कि मुझे समय नियंत्रित करे..!!

वक़्त अच्छा हो तो सब प्यार करते हैं,
और बुरा हो तो तो अपने ही अपनों पर वार करते हैं..!!

जब किसी दर्द की तुम्हे कोई दवा ना मिले,
तो समझ लेना इसका इलाज अब वक़्त ही करेगा..!!

वक़्त वह उस्ताद है जो,
पढ़े लिखों को भी पाठ पढ़ाना जानता है..!!

जब गलती वक़्त की लगने लगे
तो समझ लेना खामियां तुम्हारे ही अंदर है..!!

वक़्त तो असल में दिखाई नहीं देता,
पर वक़्त सभी की असलियत दिखा देता है..!!

Scroll to Top