Best Heart Touching Quotes in Hindi
अरे मुझे मत बताइए ठोकर का मतलब साहब,
मैं एक अरसे तक पत्थर रहा हूँ..!!
प्यार तो किस्मत से मिलता है,
किसी के लिए रोने से कोई अपना नहीं बन जाता..!!
कैसे हो पायेगी अच्छे इंसान की पहचान,
दोनो ही नकली हो गए है आँसू और मुस्कान..!!
अफ़सोस ये नहीं की वो दिल तोड़कर चले गए,
अफ़सोस ये है की उनपर खुदसे भी ज्यादा ऐतबार किया..!!
ये दूरियों का भी अपना अलग अंदाज़ है,
यही बताती है की ये नजदीकियां भी कितनी खास है..!!
किसी के साथ रहना है तो,
दिल से रहो मज़बूरी से नहीं..!!
लोग अब मोहब्बत नहीं,
मोहब्बतें करने लगे हैं..!!
इश्क में मौत का अहसास किया है,
और वो पूछते हैं मोहब्बत में क्या खास किया है..!!
सीने में जो दब गए हैं वो ज़ज्बात क्या कहें,
ख़ुद ही समज लीजिए हर बात क्या कहें..!!
अब फर्क नहीं पड़ता किसी के धोखा देने से,
क्योंकि अब देखना तो ये है की साथ निभाता कौन है..!!
उसने पूछा मेरे बिना रह लोगे सांस रुक गई,
और उन्हें लगा हम सोच रहे हैं..!!
जरा सा भी दूर जाऊँ तो फरियाद करते हैं,
बहुत अच्छा लगता है जब अपने याद करते हैं..!!
कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं,
जिनको जोड़ते जोड़ते इन्सान खुद टूट जाता है..!!
कभी कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती खरोंच,
और कभी जरा सी बात से इंसान बिखर जाता है..!!
ढल जाती है हर चीज अपने वक़्त पर,
बस एक व्यव्हार और लगाव ही है,
जो कभी बूढ़ा नहीं होता..!!
खुशियों से नाराज है मेरी जिंदगी,
प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी,
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वरना दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी..!!
एक बात बोलू इस दुनिया में सब कीमती है,
पाने से पहले और खोने के बाद..!!
नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार से,
अगर मैं तेरे ही अंदाज में तुझसे बात करुं..!!
जख्म वही है जो छुपा लिया जाए,
जो बता दिया जाए वो तमाशा बन जाता है..!!
आप कितनी ही कोशिश करले ,
ये दुनिया आपसे कभी खुश नहीं होगी..!!
जब आप अपनी खासियत जान जाओगे ,
बस तभी तो आप खास बन जाओगे..!!
आप खुद की नज़रो में अच्छे रहे ,
दूसरो के लिए तो खुदा भी बेकार है..!!
ज़िंदगी जो है वो इसी पल में है ,
कल जो गुज़र गया वो तो वक़्त था..!!
आप कल क्या थे ये मत सोचो ,
आप कल क्या बन सकते हो इस्पे काम करो..!!
लोगों ने हर हाल मे इस्तेमाल किया हमें,
और हमें लगता रहा लोग हमें हर हाल मे पसंद करते हैं..!!
संभलकर किया करो गैरों से हमारी बुराई,
तुम जिन्हें जाकर बताते हो वो हमें आकर बता जाते है..!!
गलत वो नहीं थे जिसने मुझे धोखा दिया,
गलत हम थे जिसने उसे मौका दिया..!!
अगर रूठना हैं तो बहुत सोच समझकर रूठना,
क्योंकि आजकल मनाने का रिवाज खत्म हो गया है..!!
कोई तुम से नाराज हैं तो उसे दिल से मना लो,
अगर तुम से परेशान हैं तो उस से दूरी बना लो..!!
गलती के वक्त थोडा झुकने और गुस्से के वक्त थोडा रूकने से,
जिन्दगी बडी आसान हो जाती हैं..!!
ये हंसाने वाले लोग बडे मतलबी होते हैं,
जितना हंसाते हैं उससे ज्यादा रूला के चले जाते है..!!
आजकल थोडा संभलकर रहना चाहिए,
क्योंकि लोग खुशियाँ छीनकर खुश रहने की दुआएं देते हैं..!!
आप कितनी ही कोशिश कर ले,
ये दुनिया आपसे कभी खुश नहीं होगी..!!
बेशक आप महफ़िल में रहो,
मगर मन से अकेले रहो..!!
खामोश हूं तो बस तेरी खुशी के लिए,
यह मत सोचना कि मेरे दिल को दर्द नहीं होता..!!
कौन भुला सकता है किसी को,
बस अकड़ ही रिश्ते खत्म कर देती है..!!
यह तो मन का वहम है जो जीते जी ना मिले,
वह मर कर क्या मिलेंगे..!!
जब कोई अपना चला जाता है तो इस तरह लगता है,
कि शब्दों में से अर्थ ही निकल गए हो..!!
तेरी नाराजगी भी जायज है मैं तो,
खुद से ही खुश नहीं हूं आजकल..!!
कसूर किसी का भी हो पर,
आंसू बेकसूर के ही निकलते हैं..!!