Zindagi Quotes in Hindi
ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती,
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है..!!
प्यार इज्जत और मेहनत बेसक छोटे शब्द है,
लेकिन जिसे ये मिल जायें तो समझो ज़िंदगी सफल हैं..!!
हर रिश्ते का नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं,
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को सांसे दें जाते हैं..!!
जितने दिन ज़िन्दगी को आपने खुलकर जी लिया,
वही दिन आपके हैं बाक़ी दिन तो बस कैलेंडर की तारीखें हैं..!!
मैं कोई Perfect जीवन नहीं चाहता,
लेकिन एक खुशनुमा जीवन जीना चाहता हूँ..!!
ज़िन्दगी कितनी अजीब हो गयी है,
ख़ुश दिखना ख़ुश होने से ज़्यादा ज़रूरी हो गया है..!!
अगर जिंदगी मे कुछ पाना हो,
तो तरीके बदलो ईरादे नही..!!
रिश्ते भले ही कम ही बनाओ लेकिन दिल से निभाओ,
क्योंकि आज कल इंसान अच्छाई के चक्कर में अच्छे खो देते है..!!
हारने वालो का भी अपना रुतबा होता हैं,
मलाल वो करे जो दौड़ में शामिल नही थे..!!
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती..!!
मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में,
बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका..!!
कभी कभी किसी रिश्ते को इसलिए भी छोड़ देना चाहिए,
क्यूंकि आप उनकी चाहे जितनी फिक्र कर लो वो आपकी क़द्र नहीं करते..!!
तलाश जिंदगी की थी दूर तक निकल पड़े,
जिंदगी मिली नहीं तजुर्बे बहुत मिले..!!
कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं,
और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता..!!
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले का नाम जिंदगी हैं..!!
आइना देख कर तसल्ली हुई,
हमको इस घर में जानता है कोई..!!
सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते हैं..!!
तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,
रात भी आयी और चाँद भी था मगर नींद नहीं..!!
जीवन में हमेशा उन्ही के साथ रहो,
जिनके दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो..!!
अगर आप अपनी ज़िंदगी को अपने तरीके से नहीं जिओगे,
तो लोग अपने तरीके तुम पर लागू कर देंगे..!!
जिंदगी के हाथ नहीं होते लेकिन कभी कभी वो,
ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता है..!!
जिंदगी के मजे लेना सीखो,
वक़्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा..!!
लड़ना चाहता हूँ अपनों से,
पर डरता हूँ कि कहीं जीत गया तो हार जाऊंगा..!!
जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख दिल टूटने पर नहीं,
यकीन टूटने पर होता हैं..!!
बहुत सुकून था इस ज़िन्दगी में फिर प्यार हो गया,
अब सुकून न जाने कहाँ खो गया..!!
ज़िन्दगी में किसी की ख़ुशी ख़राब ना करें,
क्या पता ये उसकी आखिरी ख़ुशी हो..!!
यूं तो बहुत परेशानियां है ज़िन्दगी में पर,
तेरी मोहब्बत सा किसी ने तंग नहीं किया..!!
दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो,
दुसरों से उम्मीद करना छोड़ दो..!!
जब बात मतलब की आ जाती है तब,
मोहब्बत तो छोड़ो यहाँ दोस्त भी दोस्त नहीं रहता..!!
रिश्ते भले ही कम ही बनाओ लेकिन दिल से निभाओ,
क्योंकि आज कल इंसान अच्छाई के चक्कर में अच्छे..!!
मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो..!!
जिंदगी संवारने को तो जिंदगी पड़ी है,
पहले वो लम्हा तो सवार लू जहाँ जिंदगी खडी है..!!