Funny Quotes in Hindi
लड़कियां कहती है सभी लड़के पागल होते हैं,
और फिर कहती हैं हम लड़को से कम है क्या..!!
सभी एक बात बताओ Wrong को हिंदी में क्या कहते हैं,
जो गलत बताएगा वो पार्टी देगा..!!
ये चीन वालों की जितनी आँख खुलती है,
इतनी आँख तो हम स्कूल में प्रार्थना करते हुए खोल लेते थे..!!
कुछ लड़कियां बहुत सुन्दर होने के बाद भी घमंड नहीं करती,
और कुछ चुड़ेलो का तो वहम जाता ही नहीं है..!!
दोस्तों के साथ परेशानी शेयर करनी चाहिए क्योंकि,
बिना पैसो के ही ऐसे ऐसे सुझाव देते है कि बंदा परेशानी ही भूल जाता है..!!
कभी कभी तो ख़याल आता है के ग्रुप में भी हवन करवा दू,
प्यार में भटकती आत्माएं बहुत हैं..!!
Lockdown के समय अपनी सेहत का ध्यान रखें,
कहीं ऐसा न हो आप पीछे रह जाएँ और आपका पेट आगे निकल जाए..!!
ज्ञान की बात अपनी तारीफ खुद ही करें,
बुराई करने वाले तो कई हरामखोर बैठे हैं..!!
तू प्यार है किसी और का तुझे घूरता कोई और है..!!
रिश्तों में अगर भरोसा और फ़ोन में अगर इंटरनेट न हो,
तो लोग गेम खेलने लग जाते हैं..!!
मौत और मोहब्बत यूं ही बदनाम हैं,
जिन्दगी में असली दर्द तो Slow Internet देता हैं..!!
देख भाई वक्त बड़ा कीमती होता हैं,
इसलिए अपना नही मैं दूसरो का बर्बाद करता हूँ..!!
बड़े सुकून से जी रहा हूँ मालिक,
एक तंग करने वाली ही दे दे..!!
कृपया ऐसी लड़कियों से दूर रहे जिन्हें,
पटना भी न हो और फ़ोन से हटना भी न हो..!!
भारत में सबसे बड़ा अंधविश्वास,
लड़के की शादी करवा दो वो सुधर जाएगा..!!
साला जिन्दगी भी कश्मीर हो गयी हैं,
खुबसूरत बहुत हैं पर लफड़े भी बहुत हैं..!!
लडको को जब सच्चा प्यार होता हैं,
तभी लड़की बोलती है ये DP मेरी नही हैं..!!
हमने फेसबुक को घंटों दिए,
और बदले में फेसबुक ने हमें घंटा दिया..!!
कल एक दोस्त ने मुझसे 1 लाख उधार मांगे,
मैंने कहा रुपए तो नहीं है पर तूने मुझे इस लायक समझा उसके लिए बहुत धन्यवाद..!!
अच्छे दोस्त जितनी बार भी रूठे उन्हें मना लेना चाहिए,
क्योंकि वो तुम्हारे सारे राज़ जानते हैं..!!
मुझे तो लगता है जितने भी मेरे जीवन में दुःख हैं,
वो सब भगवान् वाले मैसेज 10 लोगों को फॉरवर्ड न करने से आए हैं..!!
अपने टीचर की रेस्पेक्ट किया करो दोस्तों क्योंकि इस दुनिया में वही है,
जो मुर्गी के अलावा आपको अंडा दे सकता है..!!
आज भी हमारे देश में तू प्यार है किसी और का तुझे चाहता कोई और है,
गाना सुनकर 10 में से 8 लड़के तो जज़बाती हो ही जाते हैं..!!
आज कल के हर आशिक की बस यही कहानी है,
मजनू चाहता है लैला को और लैला किसी और की दीवानी है..!!
आदमी को औरत की ताक़त का अंदाज़ा उसी वक़्त लगा लेना चाहिए,
जब वो उसे लेने पूरी बारात लेकर जाए और वो शेरनी उधर से अकेली आए..!!
कहीं घूमने का मन करे तो गूगल मैप पर ही घूम लेना,
मैं तो खुद अभी शिमला में हूँ, थोड़ी देर में मनाली के लिए निकलूंगा..!!
मुझे डॉक्टर ने एक अच्छी खबर सुनाई,
वो मेरे नाम से एक बीमारी का नाम रखने वाले हैं..!!
अगर घी सीधी ऊँगली से न निकले तो घी गरम कर लें,
हर बात पर ऊँगली करना अच्छी बात नहीं..!!
हर कोई सोशल मीडिया पर खुद को शेर बताते फिरते हैं,
भले ही असल ज़िन्दगी में रात लो लाइट जलाकर सोते हों..!!
हम भारतीय गिफ्ट लेने के बाद थैंक्स नहीं करते,
करते हैं तो बस ही ही ही ही इसकी क्या जरूरत थी..!!
फैन तो मेरे भी बहुत हैं पर,
सब के सब छत से लटक रहे हैं..!!
जीवन का यह भी एक सत्य है कि,
लड़की गैलरी से नहीं सैलरी से पटती हैं..!!