Smile Quotes & Status in Hindi
अपनी मुस्कान आप सबसे पहले खुद पर लुटा कर देखें,
ज़िंदगी अपने आप मुक़म्मल लगने लगेगी..!!
मुस्कुराहट दिल से निकलती है,
दिमाग से तो पूरी दुनिया वैसे ही परेशान है..!!
अगर ज़िंदगी से दोस्ती करनी है तो,
कभी अकेले में मुस्कुरा के देखना,
दिल पर लगे दाग खुद ही फीके पड़ जाएंगे..!!
अगर आप मुस्कुरा कर देखेंगे,
तो पूरी दुनियां ही मुस्कुराते हुए नजर आएगी..!!
ज़िंदगी आईने की तरह होती है,
अगर आप मुस्कुराओगे तो ज़िंदगी भी मुस्कुरा देगी..!!
जिन्होंने अपनी ज़िंदगी गमों में गुज़ारी है,
मुस्कराहट की असली कदर उन्हें पता है..!!
मुश्किल काम भी आसान लगने लगती,
जब भी आप मुझे मुस्कुरा के देखती है..!!
जिन्हें अपना काम करने में मज़ा आता है,
उनकी मुस्कुराहट उनकी आँखों में दिखती है..!!
जो अपने संघर्ष में भी मुस्कुराते है,
सफर का आनंद वही उठाते है..!!
तेरी परवाह न करू तो दिन अधूरा सा लगता है,
तेरी परवाह करना मुझे अच्छा लगता है..!!
एक तुम्ही तो हो जिसको देखकर मैं मुस्कुराता हूँ,
वरना हर चेहरे पे तो नकाब लगा हुआ है..!!
कितनी मासूम है तेरी मुस्कान,
हर बार दिल को छू कर निकल जाती है..!!
ऐसे क्यों दुखी बैठे रहते हो मुस्कुराते रहा करो,
मुश्किलें आसान हो जाती हैं..!!
शांत रहना चाहते हो अंदर से तो मुस्कुराने की वजह ढून्ढ लो,
दिल जीतना चाहते हो तो एक मुस्कान से शुरुआत करो..!!
अपनी मुस्कान को ताकत बनाना चाहते हो,
तो छोटी छोटी बातों पर मुस्कुराया करो..!!
कोई निंदा करे तुम्हारी तो मुस्कुरा दिया करो,
निंदा करने वाले को जवाब मिल जाएगा..!!
हंसते रहो मुस्कुराते रहो जीवन को खुल के जियो,
जो भी हो दिल में उसे लफ़्जो पे लाओ..!!
जीना चाहते हो वो भी खुल के तो मुस्कुराना सीख लो..!!
खोई हुई स्माइल को फिर से जगा रहे हो तुम,
कहते तो कुछ नहीं बस याद आ रहे हो तुम..!!
अगर साथ मुस्कान है तो फिर फकीरी कैसी,
जो नहीं साथ उसका फिर अमीरी कैसी..!!
तेरी इस मुस्कान को संभाल कर रखना,
जान बसती है इसमें मेरी..!!
तुम्हारा आज फिर से खयाल आया है,
तुम्हारी हल्की सी हंसी देखकर,
आज फिर से तुम पर प्यार आया है..!!
किसी को अपना हाल तक नहीं बताते हैं,
तू देखना जिंदगी हम कितना मुस्कुराते हैं..!!
जैसे किसी तितली की आहट,
ठीक वैसे ही है तुम्हारी मुस्कुराहट..!!
हर दर्द हवा बनकर उड़ जाता है,
जब यार मेरा बेखौफ मुस्कुराता है..!!
तू हंसे तो जिंदगी भी खुल कर मुस्कुराए,
तेरी मासूमियत पर दिल फिदा हो जाए..!!
मोहतरमा तुम्हारी स्माइल कातिलाना है,
इसके आगे बियर का नशा भी कुछ नहीं..!!
इस जिंदगी की बस इतनी सी कहानी है,
स्माइल के बिना जिंदगी चाय कम पानी है..!!
कुछ इस कदर वह मुझसे शर्माता है,
मैं मुस्कुराती हूं तो वह नजरें चुराता है..!!
उनकी एक मुस्कराहट ने हमारे होश उड़ा दिए,
हम होश में आ ही रहे थे कि वो फिर मुस्कुरा दिए..!!
इस ज़माने से सबकुछ छुपाना पड़ता है,
दिल जलता है चोंट लगती हैं,
और फिर भी मुस्कुराना पड़ता है..!!
दिल में खुशी चेहरे पर मुस्कान,
यही है जीवन जीने की पहचान..!!
मुस्कुराने से दर्द भी कम होगा,
और हमें सफलता भी आसानी से मिलेगी..!!
ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पे हर पल प्यारी सी मुस्कान चाहिए..!!
चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं,
तुम हमें ढुंढो हम तुम्हे ढुंढते हैं..!!