Happy Bhai Dooj 2024 Status, Shayari & Quotes in Hindi
यह त्योहार है कुछ ख़ास,
बनी रहे हमारे प्यार की यही मिठास..!!
जो दुआ मांगो, उससे तुम पाओ,
भाईदूज का त्योहार है, भैयाजी जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओ..!!
सूरज की किरणें खुशियों की हो बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का हो प्यार,
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार..!!
दुश्मन भी थर-थर कापता है,
जब भाई का हाथ सर पर होता है..!!
जब तेरा भाई साथ है,
तो डरने की क्या बात है..!!
बड़े भाई की परछाई भी शीतल छांव जैसी होती है..!!
भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता..!!
मेरा भाई है मेरी शान,
इस पर है सब कुर्बान..!!
भाई से दिल का नहीं जान का रिश्ता होता है,
जिंदगी का वो ही एक फरिश्ता होता है..!!
मेरा भाई मेरा सबसे अच्छा दोस्त है,
कोई भी उसकी जगह नहीं ले सकता..!!
भाई के प्यार जैसा कोई दूसरा प्यार नहीं..!!
मेरा भाई मेरे जीवन का मार्गदर्शक है..!!
भाई सिर्फ बहनों को परेशान करने के लिए पैदा हुए हैं..!!
भाई बहन एकमात्र दुश्मन जिसके बिना आप रह नहीं सकते..!!
भैया की कलाई रहे ना कभी सुनी,
भगवान उमर देना सब बहनों को इतनी लंबी..!!
भाई और बहन के दरमियाँ अगर लडाई न हो तो ज़िन्दगी अधूरी सी लगती है..!!
फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है..!!
अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं,
पर इनकी किस्मत में होती जुदाई हैं..!!
बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार, नहीं माँगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक, मिले भाई को खुशियां हज़ार..!!
रुलाना हर किसी को आता है, मना भी हर कोई लेता है,
मगर जो रुला कर मना ले वो भाई, और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन..!!
भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
और वो हर चीज़ आपके पास रहे जो आप के लिए जरूरी हो..!!
थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना, तू आजा अब इंतजार नहीं करना,
मत डर अब तू इस दुनियाँ से लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे..!!
जान कहने वाली गर्लफ्रेंड न हो तो कोई बात नहीं,
लेकिन ओए हीरो कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए..!!
बहन चाहे भाई का प्यार, नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक, मिले मेरे भाई को खुशिया अपार..!!
आज मुझे उन क्षणों की याद आ रही है भैया,
जब हमने आपके साथ वक़्त बिताया था..!!
भाई दूज दिन है भाई बहन के प्यार का,
मिठाई की मिठास और ढेरों उपहार का..!!
प्यारे भैया घर मेरे आना, मुस्करा कर गले मुझे लगाना,
मिठाई और खाना खा कर जाना, दुआएं लेकर मेरी जाना..!!
राजा भैया जल्दी से आजा, मिलकर अपनी बहन से कर ले पुरानी यादें ताजा,
लगवा कर तिलक माथे पर, भाई दूज का फर्ज निभाजा..!!
दीप है जगमगाते, फूल है खिलखिलाते, झूम रहा है सारा संसार,
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्यौहार..!!
फ़िक्र है हर गली में जिक्र है, आ रहा है भाई बहन से मिलने,
लेकर प्रेम और उपहार, चलो बहनों करें भाई का सत्कार..!!
ना मुझे दौलत का शौख है, ना मुझे शोहरत का शौख है,
मुझे तो बस भाई तेरे, मीठे बोल और प्यार का शौख है..!!
कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिए,
बड़ी हो तो मां-बाप से बचाने वाली, छोट्टी हो तो पीठ पीछे छुपने वाली..!!
खुशनसीब होती है वह बहने जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसका साथ होता है..!!
भाई ही होता है जिसका दिल इतना बड़ा होता है,
लाख गलतियां करने के बाद भी अपना लेता है..!!
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे बहन दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी..!!
आया राखी का त्यौहार, छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा, एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार..!!
मांगी थी दुआ हमने रब से, देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन और कहाँ संभालो अनमोल है सबसे..!!
माता-पिता के बाद बहनें दूसरी ईश्वरीय-कृपा है..!!
बहन का प्यार यानि ईश्वर का आशीर्वाद..!!
भाई-बहन उतने ही करीब होते हैं,
जितनी हमारी दोनों आँखें..!!
सूरज के बिना दिन नहीं, चाँद के बिना रात नहीं,
और भाई के बिना जिंदगी, जिंदगी ही नहीं..!!
घर भी महक उठता है,
जब बहन मुस्कुराती है..!!
कहाँ नसीब होते हैं ये रिश्ते सबको,
खुशनसीब होता है वह बहन मिलती जिसको..!!
कच्चे धागे का है बंधन भैया, मांगती हु एक बचन भैया,
इस जनम ही नहीं मुझे, मिलना तुम हर जनम भैया..!!
मां के बाद अगर कोई फिक्र करता है,
तो बड़ी बहन होती है..!!
बड़ी हो तो गलती पर कान खींचने वाली,
छोटी हो तो अपनी गलती पर सॉरी बोलने वाली, ऐसी होती है बहना..!!
बहनें जीवन बगिया कि सुंदर तितलियों कि तरह होती हैं..!!
तुम पूरी दुनिया को चकमा दे सकते हो,
पर अपनी बहन को नहीं..!!
जब मेरी बहन मेरे साथ है,
तो मुझसे कौन पंगा ले सकता है..!!
बहनें होने का मतलब है,
कि आपके पास हमेशा एक बैकअप है..!!