Marne Wali Shayari in Hindi
कुछ नहीं तो बस एक दिन ऐसा आये,
उसी के सामने मुझे सरे आम मौत आ जाये..!!
मुकद्दर में रात की नीद नही तो क्या हुआ,
जब मौत आयेगी तो जी भर के सो लूंगा..!!
वो भी कितनी हसीन शाम होगी,
जब मेरी जिंदगी मौत के नाम होगी..!!
सबने कहा इश्क़ दर्द है, हमने कहा ये दर्द कबुल है,
सबने कहा इस दर्द के साथ जी नहीं पाओगे,
हमने कहा इस दर्द के साथ मरना कबुल है..!!
करता हूं तुमसे मोहब्बत मरने पर इल्जाम होगा,
कफन उठा कर देखना होठो पर तेरा नाम होगा..!!
जिंदगी से दिल हार गया है,
अब तो सिर्फ मौत का सहारा है,
शायद उससे मिल के सुकून मिले..!!
सूरत उसकी खयालों से क्यो जाती नहीं,
नींद है आखों में मगर क्यों आती नहीं,
वो साथ थे तो मौत का खौफ था मुझे,
अब मैं तन्हा हु तो मौत क्यों आती नहीं..!!
ए जिंदगी किसी को इतना न सताया कर कि,
उसे मौत से मोहब्बत हो जाए..!!
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे,
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे..!!
पता नही कौन सा जहर मिलाया था तुमने मोहब्बत मे,
ना जिंदगी अच्छी लगती है और ना ही मौत आती है..!!
अब तो बस मौत की ही प्राथना करते हैं हम,
इस बेरूखी जिंदगी में बस हर पल गम ही पाते है हम..!!
अब तो बस तेरी ही यादो के सहारे जी रहे है,
इस मौत जैसी जिंदगी में घुट-घुट कर मर रहे है..!!
मिटटी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई,
मरने के बाद भी याद आ रहा है कोई,
ए खुदा कुछ पल की मोहलत और दे दे,
उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई..!!
तेरी महोब्बत की कमी मुझे हर पल महसूस होती है,
तेरे बिना जिंदगी मुझे मौत से भी बत्तर लगती है..!!
मौत मांगते है तो ज़िन्दगी खफा हो जाती है,
जहर लेते है तो वो भी दवा हो जाती है,
तु बता ऐ ज़िन्दगी तेरा क्या करू,
जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है..!!
मेरे मरने के बाद किसी को कोई ख़ास फ़र्क़ तो नहीं होगा,
बस एक तन्हाई रोयेगी की मेरा हमसफ़र चला गया..!!
मेरे मरने के बाद मेरी कहानी लिखना,
कैसे बर्बाद हुई मेरी जवानी लिखना,
और लिखना की मेरे होंठ खुशी को तरसे,
कैसे बरसा मेरी आँखूं से पानी लिखना..!!
किसी की यादों में तड़पने से बेहतर है मर जाना..!!
मरने को दिल करता है,
जब अपने ही हमसे दगा करने लगते है..!!
छोड़कर चला जाऊं अब तेरी यह दुनिया,
मेरे दाता मुझको इतनी सी इज़ाज़त दे दे,
मैंने पायी है नफरत सदा तेरी दी ज़िन्दगी से,
मौत तो अब लगा ले गले, इतनी मोहब्बत दे दे..!!
एहसान करो तो अपनी दुआओं में मेरी मौत मांगना,
अब जी भर गया है जिंदगी से..!!
हमे मोहब्बत उनसे इस कदर है,
वो ना मिले तो मर जाऊंगा..!!
मर जाने का ख्याल यू ही नही आता,
किसी की यादें जीना मुश्किल कर देती है..!!
तेरी बेरुखी सहने से बेहतर है,
मुझे मौत ही आ जाए..!!
है मौत का इंतजार पर उनपे भी ऐतबार है,
देखे पहले वो आता है या फिर मौत..!!
खबर मरने की जब आये तो यह न समझना हम दगाबाज़ थे,
किस्मत ने गम इतने दिए, बस ज़रा से परेशान थे..!!
अगर दुनिया में जीने की चाहत ना होती,
तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती,
लोग मरने की आरज़ू ना करते,
अगर मोहब्बत में बेवफाई ना होती..!!
यहाँ गरीब को मरने की इसलिए भी जल्दी है साहब,
कहीं जिन्दगी की कशमकश में कफ़न महँगा ना हो जाए..!!
मौत-ओ-हस्ती की कशमकश में कटी उम्र तमाम,
गम ने जीने न दिया शौक ने मरने न दिया..!!
उनके बिना हमारा एक पल भी जीना बहुत भारी है,
अगर वो अब हमारे पास नहीं आना चाहते तो इससे अच्छा हमें मौत आ जानी चाहिए..!!
जब इश्क़ में इंसान धोख़ा खा जाता है,
तब मौत आने जैसा मन अपने आप हो जाता है..!!
एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे,
जितना जी चाहे सता लो मुझको,
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे..!!