Muskurahat Shayari

Muskurahat Shayari Thumbnail

Muskurahat Shayari in Hindi

कभी किसी को एक पल की मुस्कान दे के देखो,
असली ख़ुशी का अहसास तुम्हे उसी दिन होगा..!!

चेहरे पर मुस्कान और दिल में खुशियाँ रखता हूँ,
गरीब हूँ साहब पर जिंदगी हंस के जीता हूँ..!!

दिल में उलझनों और बेलगाम ख्वाहिशों का मेला है,
मगर फिर भी चेहरे पर मेरे, मुस्कराहट का पहरा है..!!

मुस्कुराहटें-झूठी भी हुआ करती हैं साहब,
इंसान को देखना नहीं बस-समझना सीखो..!!

एक शौक बेमिसाल रखा करो, हालात कैसे भी बदल ही जायेंगे,
अपने चेहरे पर हमेसा मुस्कान रखा करो..!!

हर दर्द हवा बनकर उड़ जाता है,
जब प्यार मेरा बेखौफ मुस्कुराता है..!!

बस एक छोटी सी दुआ है,
जिन लम्हो में मेरे अपने मुस्कुराते हो,
वो लम्हे कभी ख़त्म ना हो..!!

कभी तो भूलकर गमो में थोड़ा मुस्कुरा लिया करो,
वैसे भी जिंदगी हंसने के मौके कम देती है..!!

उनकी हर एक मुस्कराहट जीने का सबब बन जाती है,
वरना तो इस जमाने में बहुत गम हैं रूलाने को..!!

हे भगवान तेरा एक एहसान चाहिए,
मेरे अपनो के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए..!!

राहत भी और चाहत भी अपनों से मिलती है,
अपनों से कभी रूठना नहीं क्यों की मुस्कराहट भी सिर्फ अपनों से मिलती है..!!

वजह नहीं बनना है मुझे तेरी आंखो की नमी का,
मुझे तेरी होंठो की मुस्कराहट पसंद है..!!

मुस्कुराने के मकसद न ढूंढो,
वर्ना ज़िन्दगी यूँ ही गुज़र जाएगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो,
तुम्हारे संग ज़िन्दगी भी मुस्कुराएगी..!!

ऐ ज़िन्दगी तू सच में बहुत खूबसूरत है,
फिर भी तू मेरे अपनो की मुस्कराहट के बिना अच्छी नही लगती..!!

सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटायेगी गर्दिशे जमाने की..!!

किस किस तरह छुपाऊं अब मैं तुम्हें,
मेरी मुस्कान में भी तुम नजर आने लगे हो..!!

भीगे मौसम की खुशबु हवाओं में हो,
आपके साथ का एहसास इन फिजाओं में हो,
यूँ हीं सदा रहे आपके होंठो पे मुस्कुराहट,
इतना असर मेरी दुआओं में हो..!!

वो आपका चेहरा, आपकी बातें और वो मुस्कान,
जो तस्वीरों में नहीं मगर मेरी आँखों में कैद है..!!

लोग कहते हैं कि वक़्त किसी का ग़ुलाम नहीं होता,
फिर क्यों तेरी मुस्कराहट पर ये थम सा जाता है..!!

मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी है,
दिल की कलम से लिखी ये दास्तान ही काफी है,
तीर तलवार की क्या जरूरत है तुझे ऐ हसीन,
कत्ल करने के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है..!!

हजार ग़म मेरी फितरत नही बदल सकते,
क्या करूँ मुझे आदत है मुस्कुराने की..!!

छोटी सी ज़िन्दगी है हँस के जियो,
भुला के गम सारे दिल से जियो,
उदासी में-क्या रखा है मुस्कुरा के जियो,
अपने लिए न सही, अपनों के लिए जियो..!!

कितना कुछ जानता होगा वो शक्स मेरे बारे में,
मुस्कुराने की बावजूद भी पूछ लिया उदासी के बारे में..!!

तेरी मुस्कराहट को क्या कहूँ कोई लफ्ज नहीं,
जो देखे बस उसे जिंदगी से प्यार हो जाये..!!

तुम्हे मैने कभी यादो मे तो कभी ख्वाबो मे देखा,
कोरे कागज़ पर लिखी चाँद लकीरो में देखा,
आशिकी कुछ यूँ है की तुम्हारी मुस्कराहट को,
अब मैने खिलते गुलाब मे देखा..!!

दिल मेरा अब सारा जहाँ तुम पर लुटाना चाहता है,
तुम्हारी मुस्कुराहट देखकर हर कोई तुम पर मरना चाहता है..!!

धडकनों को कुछ तो काबू में कर ऐ दिल,
अभी तो पलकें झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका..!!

मुस्कुरा कर देखो तो सारा जहाँ रंगीन है,
वरना भीगी पलकों से तो आइना भी धुंधला ही नज़र आता है..!!

जिन्दगी मे हर दम हँसते रहो हँसना जिन्दगी की जरूरत है,
जिन्दगी को इस अंदाज मे जिओ कि आपको देखकर लोग कहे,
वो देखो जिन्दगी कितनी खूबसूरत है..!!

जो दूसरों के चेहरों पे मुस्कराहट देखना चाहता है,
उपरवाला उनकी मुस्कराहट कभी नहीं छीनता..!!

खुद ही मुस्कुरा रहे हो साहिब,
पागल हो या मोहब्बत की शुरूआत हुई है..!!

किसी के चेहरे की मुस्कराहट की वजह तो बनो,
ख़ुशी ही नही सुकून भी मिलेगा..!!

दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है..!!

पता है, तुम्हारी और मेरी मुस्कान में क्या फर्क है?
तुम खुश होकर मुस्कुराते हो और मैं तुम्हें देखकर..!!

यह जिन्दगी बहुत मुरादों के बाद अब रास आने लगी है,
इक मुस्कराहट बेवजह आने-जाने लगी है..!!

Scroll to Top