Success Shayari in Hindi (Kamyabi Shayari)
हर उस शख्स की ज़ुबान बंद करनी है,
जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा..!!
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं,
वो किस्मत की बात कभी नही करते..!!
जो खोया है उससे बेहतरीन पाएंगे,
सब्र रख मेरे दोस्त अपने भी दिन आएँगे..!!
जीतने का असली मज़ा तो तब है जब,
सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो..!!
जो हो गया उसके लिए सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे कभी खोया नहीं करते,
हासिल उन्हे होती है Success,
जो वक्त और Situation पर रोया नहीं..!!
हार और जीत आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार है, ठान लो तो जीत है..!!
जीतने का असली मज़ा तो तब है जब,
सब आपके हार का इंतज़ार कर रहे हो..!!
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती..!!
इंतेज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है..!!
असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो..!!
जिसका लक्ष्य बड़ा होता है,
उसके कदमो में सारा जहां होता है..!!
यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है,
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है..!!
खुदी को कर बुलंद इतना के हर तकदीर से पहले,
खुदा बन्दे से खुद पूछे के बता तेरी रज़ा क्या है..!!
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते..!!
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है, उसीने इतिहास रचा है..!!
सपने देखने वालों के लिए रात छोटी पड़ जाती है,
और सपना पूरा करने वालों के लिए दिन..!!
अगर ज़िन्दगी में कामयाब होना चाहते हो तो,
अपने इरादों को नहीं बल्कि तरीकों को बदलो..!!
कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही,
परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही,
चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें,
अरे मंजिल तो मंजिल ही है एक दिन तो आएगी ही..!!
प्रयास ही वह पहली सीढ़ी से कामयाबी की,
ज़िन्दगी में कामयाब होना हे तो प्रयास करते रहे..!!
अगर बाज बनना है तो कबूतर का साथ छोड़ना होगा,
अगर ज़िन्दगी में कुछ हासिल करना है तो घोड़े की तरह दौड़ना होगा..!!
सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
मगर ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है..!!
अकेले सफ़र करना पड़ता हैं इस जहां में कामयाबी के लिए,
काफिला, दोस्त और दुश्मन अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते हैं..!!
जिंदगी का हर पल लाजवाब हो न हो,
जिंदगी के हर सवाल का जवाब होना चाहिए,
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितनी ही देर लगे,
इंसान जिंदगी में कामयाब होना चाहिए..!!
जो खैरात में मिलती कामयाबी,
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की,
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता..!!
समझदारी से हर दिन लिए गए छोटे,
छोटे एक्शन आपको कब सफलता तक पहुँचा देंगे,
आपको पता भी नहीं चलेगा..!!
क्यों डरे कि ज़िन्दगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचे कि क्या होगा,
बढ़ते रहे बस मंजिलो की ओर,
हमें कुछ मिले या ना मिले तजुर्बा तो नया होगा..!!
कोई चाहे कितना भी बड़ा हो,
कामयाबी खुद से ही मिलती है,
सागर चाहे कितना भी बड़ा हो,
प्यास नदी के पानी से ही मिटती है..!!
इतनी देर भी मत कर देना की सपने केवल,
सपने ही रह जाएं और उम्र निकल जाए..!!
ज़िन्दगी में कभी ख़ुशी कभी गम आते है,
लेकिन उससे भी मज़बूत मेरे इरादे है,
ज़िन्दगी से जो लोग हार जाते है,
वो कभी कामयाब नहीं हो पाते है..!!
मुझसे जलने वालो, जरा एक बात सुनो,
अभी कामयाब देखना बाकि हे, कही मर मत जाना..!!
तड़प होनी चाहिए कामयाबी के लिए,
सोच तो हर कोई लेता है..!!
सुबह बनने के लिए हर शाम को ढ़लना होता है,
बनने के लिए मोती बर्फ को पिघलना होता है,
हाथ पर हाथ धर कर ही बैठे मत रहो तुम,
सफलता पाने के लिए मंजिल हर इंसान को चलना होता है..!!
तुम चलो तो सही,
मंज़िल तो गले लगाने को तैयार बैठी है..!!
जहा वास्ता कोशिशों से ना हो,
वहा रास्ते कामयाबी तक नहीं जाते..!!
तेरे हौसलों के वार से,
रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी,
तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी..!!
क्या सफलता पाएगा वो जो रहता निर्भर गैरों पर,
मंजिल तो उसके कदमों में हैं जो चलता अपने पैरों पर..!!
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है..!!
सफलता यूँ ही नहीं मिलती लेनी पड़ती है,
मेहनत के आगे झुकना और लोगो से लड़ना पड़ता है,
यूँ बैठे रहोगे तो नाकामयाबी ही हाथ आएगी,
कामयाबी पानी हे तो उठना भी पड़ता है..!!
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है..!!
रुकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता,
फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता..!!