Beti Maa Baap Quotes in Hindi
बेटी से ही आबाद हैं सबके घर-परिवार,
अगर न होती बेटियाँ थम जाता संसार..!!
मुझे छाओं में रखा खुद जलता रहा धुप में,
मैंने देखा है एक फरिश्ता मेरे पिता के रूप में..!!
बेटी परिवार की शान होती है,
बेटी माता पिता की जान होती है..!!
एक बेटी ही होती है जो अपने माँ बाप को अच्छे से समझती है,
एक बेटी ही है जो अपने माँ बाप से सबसे अधिक प्रेम करती है..!!
हर रिश्ता दूर होने पर टूट जाता है,
सिर्फ बेटी और माँ-बाप का रिश्ता होता है,
जो दूर होकर भी मजबूती से जुड़ा रहता है..!!
माता पिता के लिए बेटी सबसे कीमती होती है,
क्योंकि बेटी ही माता पिता की असली संपत्ति होती है..!!
अब मैं किसी से नाराज नहीं होती पापा,
क्योंकि यहाँ ससुराल में आप मुझे मनाने नहीं आते..!!
जिसके ऊपर अपने माता पिता के आशीर्वाद की छाया हो,
उसे फिर किसी भगवान के आशीर्वाद की भी जरुरत नहीं..!!
दुनिया से लगभग सभी रिश्तों में स्वार्थ छुपा होता है,
केवल बेटी और माँ बाप के रिश्ते में ही प्यार छुपा होता है..!!
जिस बेटी के सर पर माता पिता का हाथ होता है,
उसके जीवन में सदा खुशियों का साथ होता है..!!
सिर्फ बेटियां ही वो फूल होती है,
जनाब जो दो आँगन महका सकती है..!!
आसान नहीं होता रूह को तन से जुदा करना,
बड़ा मुश्किल होता है माँ-बाप के लिए बेटी को विदा करना..!!
बेटी और माँ बाप का रिश्ता दिल से जुड़ा होता है,
क्योंकि बेटी अपने माँ बाप के दिल का टुकड़ा होती है..!!
बेटी और माँ बाप के प्रेम को आँका नहीं जा सकता,
ये वो प्रेम का सागर है जिसे नापा नहीं जा सकता..!!
दिल में खुशी, मगर चेहरे पर गम की परछाई होती है,
कठोर दिल बाप भी रो देता है, जब बेटी की विदाई होती है..!!
बेटों से ज्यादा बेटिया, रिश्तो की कदर करती है,
तभी तो दूर रहकर भी, वो अपने रिश्तो की फिकर करती है..!!
जब भी पड़ा मुझ पर दुखों का साया,
अपने माता पिता को मैंने अपने साथ पाया..!!
फना करदो अपनी सारी ज़िन्दगी,
अपनी ‘माँ’ के कदमो में यारो,
दुनिया में यही एक मोहब्बत है,
जिसमे बेवफाई नहीं मिलती..!!
बाप चाहे अमीर हो या गरीब, अपनी,
औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है..!!
मत करना नज़र अंदाज़ माँ-बाप की तकलीफों को,
जब ये बिछड़ जाते है तो रेशम के तकिये पर भी नींद नहीं आती..!!
क्या कहूँ अब बेटी और माँ-बाप के रिश्ते पर,
गुलाब की तरह सजती है बेटियां माँ-बाप के गुलदस्ते पर..!!
हर कोई “माँ” की मोहब्बत की बात,
करता है, लेकिन “बाप” की कुर्बानियाँ,
का कोई जिक्र नहीं करता है..!!
चाँद ने रब से चाँदनी मांगी,
सूरज ने रब से रोशनी मांगी,
रब ने पूछा तुम्हें क्य चाहिए,
तो हमने रब से माँ- बाप की खुशी मांगी..!!
जिदगी की पहली गुरु माँ,
ज़िन्दगी की पहली दोस्त भी माँ,
ज़िन्दगी भी माँ क्योंकि, ज़िदगी देने वाली भी माँ..!!
मत छोड़ना किसी गैर के लिए अपने माँ-बाप को यारों,
जहां तुम्हारा कोई नहीं होता, वहां माँ बाप ही साथ खड़े होते हैं..!!
बेटी को सबसे अधिक प्रेम अपने माता पिता से मिलता है,
अपने माता पिता से अधिक प्रेम उसे और कही नहीं मिलता..!!
माँ बाप और बेटी का रिश्ता सबसे अधिक प्यारा होता है,
ये रिश्ता दुनिया के सभी रिश्तों में सबसे निराला होता है..!!
माता-पिता वो हस्ती हैं,
जिसके पसीने की एक बूँद का,
कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती.
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना कि बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते..!!
बेटी माँ बाप भले ही कितना भी दूर रहती है,
पर बेटी माँ बाप के हमेशा दिल में रहती है..!!
दुनिया में माता पिता से बड़ा दानी और कोई नहीं होता,
क्योंकि वे उसका दान करते है जो उनके कलेजे का टुकड़ा होती है..!!
ना कोई गाड़ी, ना कोई बंगला चाहिये,
बस सलामत रहे माँ-बाप, ऐसी दुआ चाहिये..!!
माँ और बाप वो हस्ती है,
जिनके प्यार मे रब की रहमत बरसती है..!!
जख्म हजारों होंगे तो भी चलेगा,
बस मां-बाप का हाथ सर पर होना चाहिए..!!
चाहे कोई कितना ही अच्छा क्यों ना हो,
माँ की कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता
जो माँगू दे दिया कर ये ज़िन्दगी,
कभी तो मेरे पापा जैसे बन के दिखा..!!
बेशुमार पैसा और दुनिया का कोई भी ब्रांड,
आपको वो खुशी नहीं दे सकता,
जो आपको आपका परिवार दे सकता है..!!
कहते हैं पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,
फिर पता नहीं लोग क्यों अपने माँ-बाप का प्यार भूल जाते हैं..!!