Friendship Quotes in Hindi
दुनिया का सबसे कीमती तोहफा दोस्ती है,
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलती है..!!
नादान से दोस्ती कीजिए,
क्योंकि मुसीबत के वक्त कोई समझदार साथ नहीं देता..!!
वक़्त और हालात हमेशा बदलते रहते हैं,
लेकिन अच्छे रिश्ते और अच्छे दोस्त कभी नही बदलते..!!
दोस्त वो होता है जिसके साथ बातें खुलकर की जा सके,
ना कि संभाल कर..!!
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते के बिच नही आता,
बल्कि वह तो आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करता है..!!
अपनो की महफिल ने हमको ठुकरा दिया,
लेकिन फिर भी दोस्तों ने गले लगा लिया..!!
उन दोस्तों को संभाल कर रखना,
जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं..!!
हमेशा अपने काम से अपने कथन,
और मित्र के प्रति सच्चे रहिए..!!
किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना,
और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना..!!
कुदरत का नियम है कि मित्र और चित्र अगर दिल से बनाओ,
तो उनके रंग ज़रूर निखर जाते है..!!
दोस्ती निभानी हैं तो निभाओ ऐसी की,
भगवान भी आकर तुम्हे अपना दोस्त बना ले..!!
सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हूँ आप लोगो ने मुझे ढूंढ कैसे लिया..!!
दुश्मन का बेटा यदि दोस्त हो तो,
हमें उसकी भी रक्षा करनी चाहिए..!!
भले ही साल बदलता रहे पर तेरी मेरी दोस्ती कभी ना बदले..!!
जब दोस्त तरक्की करें तो गर्व से कहना कि वो मेरा दोस्त है,
और जब दोस्त परेशानी में हो तो गर्व से कहना कि मैं उसका दोस्त हूँ..!!
अच्छे दोस्त हमेशा दिल के करीब होते हैं..!!
भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता हैं,
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता हैं..!!
दोस्त मुसीबत के समय अपना प्यार दिखाते हैं,
खुशी में नहीं..!!
तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे अपनी झोली,
क्योंकि हम दोस्ती में कुछ भी ठुकरा नहीं सकते..!!
एक सच्चा दोस्त तभी आता है,
जब पूरी दुनिया चली जाती है..!!
मुस्कुराना ही ख़ुशी नही होती,
वक्त बिताना ही ज़िन्दगी नही होती,
खुद से भी ज़्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का,
क्योंकि सिर्फ दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती..!!
कभी मिल सको तो इन पंछियों की तरह बेवजह मिलना,
ए दोस्त वजह से मिलने वाले तो हर रोज़ न जाने कितने मिलते हैं..!!
अपनी दोस्ती का बस एक ही उसूल,
जब तू क़ुबूल तो तेरा हर गम भी क़ुबूल..!!
जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं,
लेकिन एक ही दोस्त से जिंदगी दोस्ती निभाना खास बात हैं..!!
दोस्ती के बिना जीवन वैसा ही है,
जैसे सूरज के बिना आकाश..!!
दोस्त ऐसे बनाओ जिसके साथ तुम सिर्फ PEN ही नहीं,
PAIN भी शेयर कर सको..!!
दोस्ती का एहसान कुछ इस तरह मैं अदा करूँगा,
तू भूल जा मुझे पर मैं हर वक्त तुझे याद करूँगा,
तेरे लिए दुआ करूँगा।
हम हमेशा दोस्त रहेंगे,
क्योंकि हमारा पागलपन एक जैसा है..!!
जब भी तुम गिरोगे मैं तुम्हें उठाऊंगा,
हंसने के बाद..!!
ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम,
याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम..!!
सच्चा प्यार मिलना मुश्किल है,
उस से भी मुश्किल है सच्चे दोस्त का मिलना..!!
हमारे इतिहास में लिखा हैं की दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती,
उसे निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं..!!