Happy Teachers Day 2024 Quotes, Status & Shayari in Hindi
अच्छे शिक्षक किस्मत की तरह होते है,
जो ईश्वर की प्रार्थना करने से हमें मिलते है..!! Happy Teachers Day
जब हमे हर जगह अंधकार दिखाई देता है,
तब गुरु ही हमारे मार्ग का सृजन होता है..!!
मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ,
पर अच्छे से जीने के लिए अपने गुरु का..!! हेप्पी टीचर्स डे
जब भी आप महान शिक्षको का अध्यन करेगे,
आप उनकी जीवन शैली से बहुत कुछ सीख सकते है..!!
गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागू पाय,
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय..!!
चीजों के प्रकाश में आगे बढ़ो,
प्रकृति को अपना शिक्षक बनने दो..!! Happy Teachers Day
आप हमें पढ़ाते हो आप हमें समझाते है,
बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो..!!
सबसे महान शिक्षक जिसे मैं जानता हूँ वो खुद काम है..!!
जो बनाए हमें इंसान,
दे सही-गलत की पहचान उन शिक्षकों को प्रणाम..!! हेप्पी टीचर्स डे
आप मेरे जीवन की प्रेरणा हैं आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं,
आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं..!!
मेरी रब से एक गुज़ारिश है छोटी-सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे गुरुजी, बस इतनी-सी मेरी ख्वाहिश है..!!
शिक्षक एक ऐसा व्यक्ति होता है,
जो कोई भी चीज एक बार नहीं कहता..!!
सफलता एक अच्छी शिक्षक नहीं है,
असफलता आपको विनम्र बनाती है..!! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
आपने हमें पढ़ाया है आप है महान इंसान,
कुछ सिखाया हम बच्चों को हम हो गए बच्चों से जवान..!!
लाख कर लें कोशिश तो भी नहीं उतरेगा आपका उपकार,
आप महान हैं आपने हमें सिखाया कैसे करना है जीवन से प्यार..!!
गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं वह हमारा गुरु है..!!
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं,
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा अगर जीवन भी अपना दे दूँ..!! Happy Teachers Day
एक अच्छे शिक्षक में एक मित्र होता है,
एक मार्गदर्शक की झलक दिखाई देती है..!!
आपका है कंधे पर सहारा तभी मैं जीवन में कभी ना हारा,
गुरु-शिष्य का बंधन है बहुत प्यारा..!! हेप्पी टीचर्स डे
सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता,
वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है..!!
शांति का पढ़ाया पाठ अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें नफरत पर विजय हैं प्यार..!! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
आपसे ही सीखा आपसे ही जाना आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने कलम का मतलब आपसे हैं जाना..!!
माता गुरु हैं पिता भी गुरु हैं विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है,
जिससे भी कुछ सीखा हैं हमने हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं..!!
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है ये कबीर बतलाते हैं,
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं..!!
सभी कठिन कार्यों में एक जो सबसे कठिन है,
वो है एक अच्छा शिक्षक बनना..!! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ,
पर अच्छे से जीने के लिए अपने गुरु का..!!
भय एक अच्छा शिक्षक नहीं है,
भय के पाठ जल्द ही भुला दिए जाते हैं..!!
वक्त और टीचर में थोड़ा सा फर्क होता है,
टीचर सिखा कर इम्तेहान लेता है,
और वक्त इम्तेहान लेकर सिखाता है..!! हेप्पी टीचर्स डे
गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा नहीं कहीं आकार..!!
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया..!!
गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला गुरु हैं मेरे अनमोल..!!
माता देती है जीवन, पिता देते हैं सुरक्षा,
पर शिक्षक सिखाता है, जीना जीवन एक सच्चा..!! Happy Teachers Day
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है और सच क्या ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी राहों को सरल बनाते हैं आप..!!
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें आपने मुझे कलम चलाना सिखाया,
ज्ञान का दीप जला मन में मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया..!!
दिया ज्ञान का भण्डार हमें किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
हैं आभारी उन गुरुओं के हम जो किया कृतज्ञ अपार हमें..!!
आपने बनाया है मुझे इस योग्य की प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य,
दिया हैं हर समय आपने सहारा जब भी लगा मुझे की मैं हारा..!!
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जगाई है,
आप के साथ रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम तो आपने ही हमें राह दिखाई है..!!
माँ-बाप की मूरत है गुरू,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू..!! हेप्पी टीचर्स डे
सत्य न्याय के पाठ पर चलना शिक्षक हमें बताते हैं,
जीवन संघर्षों से लड़ना शिक्षक हमें सिखाते हैं..!!
गुरु ईश्वर से बढ़कर है,
क्योंकि गुरु ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं..!! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान,
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान..!!
समय एक महान शिक्षक है क्योंकि उसका सिखाने का तरीका Practical है,
और समय के सिखाने के बाद इंसान कभी नहीं भूलता..!!
एक बेहतरीन टीचर के साथ गुजरा हुआ एक दिन,
दिल लगाकर पढ़े हुए 1000 किताबों से बेहतर है..!!
गुरु तेरी महिमा का वर्णन करूँ मैं कैसे,
वर्णन तेरा जो करू तो कागज वो छोटा होय..!! Happy Teachers Day
क्या दूँ तुम्हें गुरू दक्षिणा मन ही मन ये सोचूँ,
चुका न सकूँ कर्ज तुम्हारा जीवन सारा दे दूँ..!! शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
समय एक महान शिक्षक है,
लेकिन दुर्भाग्यवश यह अपने सभी छात्रों को मार देता है..!! हेप्पी टीचर्स डे
अनुभव एक अच्छा शिक्षक है,
लेकिन वो दिल दहलाने वाले बिल भेजता है..!!
बिना गुरु के आप सिर्फ किताबें पढ़ सकते हैं,
ज्ञानी नहीं बन सकते..!! Happy Teachers Day
गुरु का स्थान सबसे ऊंचा गुरु बिन कोई ना दूजा,
गुरु करे सबकी नैया पार गुरु की महिमा सबसे अपार..!!
अंधे व्यक्ति को किसी शिक्षक की नहीं,
बल्कि अपने जैसे ही किसी व्यक्ति की ज़रुरत होती है..!! हेप्पी टीचर्स डे