Happy Janmashtami Status

Janmashtami Status Thumbnail

Happy Janmashtami 2024 Status, Shayari & Quotes in Hindi

जो है माखन चोर जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला..!! Happy Janmashtami

जय हो मुरली धर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की..!! जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

हरे कृष्ण हरे मुरारी पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये..!!

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा..!! Happy Janmashtami

हे कान्हा आपके हृदय में मुझे उम्रकैद मिले,
थक जायें सारे वकील फिर भी जमानत ना मिले..!! हैप्पी जन्माष्टमी

आंखे झुकें और नमन हो जाए मस्तक झुके और दर्शन हो जाए,
ऐसी दृष्टि कंहाँ से लाऊँ मेरे कन्हैया कि याद करूँ आपको और आपके दर्शन हो जाए..!!

तूने मुझ पर सांवरे कोई कमाल कर रखा है,
पर सच तो यह है कि तूने ही मुझे संभाल रखा..!! जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

हम भी आपकी सुंदर मूरत मन में छिपाये बैठे हैं,
आपकी प्यारी सी छवि पलको में बसाये बैठे हैं,
एक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे हैं..!! हैप्पी जन्माष्टमी

कृष्ण जिनका नाम गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवन को हम सब का प्रणाम..!! Happy Janmashtami

टकी तोड़े माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये..!!

तुम्हें ये जग ढूंढता है कान्हा मगर इसे ये खबर नहीं है,
बस एक मेरे है भाग्य मोहन अगर कहीं हो तो तुम यहीं हो..!!

कृष्ण तुम पर क्या लिखूं कितना लिखूं,
रहोगे फिर भी आप अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं..!! हैप्पी जन्माष्टमी

माखन चुराकर जिसने खाया बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया..!!

इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आये,
और माखन मिश्री के साथ सारे दुःख और कष्ट भी ले जाए..!!

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा..!!

कृष्णा का नाम लो सहारा मिलेगा,
यह जीवन ना तुमको दोबारा मिलेगा..!! जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

माखन का कटोरा मिश्री का थाल, मिटटी की खुशबु बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार, मुबारक हो जन्माष्टमी का त्यौहार..!!

इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आये,
और माखन मिश्री के साथ सरे दुःख और कष्ट भी ले जाए..!!

छोटी छोटी गैयाँ छोटे छोटे ग्वाल,
छोटो सो मेरो नंद गोपाल..!! Happy Janmashtami

प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं ठीक वैसे हीं जैसे,
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं..!!

जानते हो कृष्ण क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं,
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर हैं..!! हैप्पी जन्माष्टमी

एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी..!!

टकी तोड़े माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये..!!

श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेव..!! जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है..!!

किसी के पास ego हैं किसी के पास attitude हैं,
मेरे पास तो मेरा साँवरा हैं वो भी बड़ा cute हैं..!!

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे,
जो एक बार मिले तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं..!! Happy Janmashtami

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम,
लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम,
सांवरे की बंसी को बजने से काम,
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम..!! हैप्पी जन्माष्टमी

पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया,
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं..!! जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

हे दिल तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में हजारों बार कान्हा का नाम का जप कर ले..!!

गोकुल में जिसने किया निवास,
जिसने गोपियों के संग रचा इतिहास ,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया ,
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया..!! Happy Janmashtami

रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार..!!

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार..!!

किसी को कैसे बताये की कितने बेबस है हम,
एक तुम्ही को चाहा है हमने और तुम्ही से दूर है हम..!! जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

कृष्ण की प्रेम मुरलिया सुन के भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी..!!

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी..!! हैप्पी जन्माष्टमी

कृष्ण जिनका नाम गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम..!! Happy Janmashtami

होता है प्यार क्या दुनिया को जिसने बताया,
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया,
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है आया..!!

बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला छोटे छोटे ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में देखो मुरली वाला आया है..!!

प्यार से कान्हा का नाम भजो उनकी हर मुराद पूरी होगी,
कान्हा आराधना में इतना लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी..!!

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए,
आप खुशियों के दीप जलाएं परेशानी आपसे आंखे चुराए..!! Happy Janmashtami

मोहन तुझे सपनों में पाकर दिल खो ही जाता हैं,
खुदको जितना भी रोक लू प्यार हो ही जाता हैं..!!

दही की हांड़ी बारिश की फुहार,
माखन चुराने आया नन्दलाल..!! जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

छीन लूं तुझे दुनिया से मेरे बस में नहीं,
मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे ये भी किसी के बस में नहीं..!! हैप्पी जन्माष्टमी

माखन चुराकर जिसने खाया बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया..!!

डग डग वो चला आएगा खुशियां भी अपने साथ लाएगा,
आएगा नटखट नंदलाल आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा..!! Happy Janmashtami

अरे पर्दा तो ना कर प्यारे पुजारी दिखने दे रानी राधा प्यारी,
मेरे पास समय कम हैं और बाते हैं ढेर सारी..!!

हर तरफ फैल रही हैं इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी,
कितनी प्यारी लग रही हैं मेरे साँवरे-गोरी की यह जोड़ी..!! हैप्पी जन्माष्टमी

देदो कर दो पूरी भगवान मेरे दिल की तृष्णा,
कब तक तेरी राह निहारूं अब तो आओ मेरे प्यारे कृष्णा..!! जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

हे मन तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले..!! हैप्पी जन्माष्टमी

Scroll to Top