Sad Status for Boys in Hindi
क्या ज़रूरत थी दूर जाने की,
पास रहकर भी तो तड़पा सकते थे..!!
टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर,
चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद मे..!!
हमने माँगा था साथ जिसका,
वो उम्र भर की जुदाई का ग़म दे गये..!!
वक़्त नहीं बदलता है अपनों के साथ,
बस अपने बदल जाते हैं वक़्त के साथ..!!
खामोशी का भी अपना रूतबा होता है,
बस समझने वाले कम होते है..!!
अब शिकायतेँ तुम से नहीँ खुद से है,
माना के सारे झूठ तेरे थे,
लेकिन उन पर यकिन तो मेरा था..!!
सुनो आप यूँ बार बार रूठा न करो,
तकलीफ मुझको नहीं मेरे दिल को होती है..!!
लोग अकसर पूछते है किसके लिये लिखते हो,
और अकसर दिल यही केहता है काश कोई होता..!!
वो तो प्यार के खेल में माहिर निकले,
मेरे जज़्बातों के साथ तभी तो खेला उन्होंने..!!
मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा हैं,
की ये शख्स सब कुछ हार गया फिर भी जिन्दा हैं..!!
कई दिन बीत गए उसको मुझसे दूर हुए,
अब तो उसका चेहरा भी धुंधला सा पड़ गया है..!!
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने..!!
जो हमेशा सच बोलता है,
सबसे अधिक नफऱत लोग उसी से करते है..!!
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे..!!
पागल हो जो अब तक याद कर रहे हो,
उसे उसने तो तुम्हारे बाद भी हज़ारो को भुला दिया..!!
नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी,
माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं..!!
मेरे ग़म को कोई नहीं समझ सका,
क्यों के मुझे आदत थी मुस्कराने की..!!
रिश्ता कोई भी हो,
मजबूत होना चाहिए मज़बूर नही..!!
जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे,
जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये..!!
आज उंगलियां उठाते हैं वो,
जिन्हें कभी हाथ उठा उठाकर मांगा था..!!
लोग सच में चेंज हो जाते है,
किसी से भूल के भी दिल्लगी मत करना..!!
मजबूरियाँ छुपी होती है जब कोई इंसान कहता है,
मुझे अकेला छोड़ दो..!!
जो लोग अंदर से मर जाते हैं न,
तो फिर वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं..!!
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम ही हो..!!
उदास ना रहा कर तेरी मुस्कान अच्छी लगती है,
दीदार तो दीदार है तेरी याद भी अच्छी लगती है..!!
हम ऐसे तो नहीं जैसे तुम्हें चाहिए थे,
पर हम ऐसे भी नहीं जैसे तुम हमें सोचते हो..!!
शौक था के शौक से दिल लगाऊं,
साला शौक शौक में ज़िन्दगी के सारे शौक ख़त्म हो गए..!!
अगर वो एक बार भी गले लगा लेती,
तो हम सालों के गम भुला देते..!!
रिश्ता रखो तो सच्चा वरना अलविदा ही अच्छा..!!
छोड़ो न यार क्या रखा है सुनने और सुनाने में,
किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में..!!
कौन कहता है कि हम झूठ नहीं बोलते,
एक बार तो खैरियत पूछ के देखिये..!!
काम हो गया है तुम्हारा अब वक्त हो गया है जाने का,
कौन हो तुम किसने हक दिया तुम्हे हमको सताने का..!!
तु मुझमे पहले भी था तु मुझमे अब भी है,
पहले तु मेरे लफ्जो में था अब तु मेरी खामोशियो में है..!!