Breakup Status in Hindi
बिछड़ते वक्त मेरे सारे ऐब गिनाये उसने,
सोचता हूँ जब मिला था तब कौन सा हुनर था मुझमें..!!
टूटे हुए खिलौने को भी हम संभाल के रखते हैं,
तो इस टूटे हुए दिल को हम भला किसी को क्या देंगे..!!
तुम लाख दुआ कर लो मुझसे दूर जाने की,
मेरी दुआ भी उसी खुदा से है तुझे करीब लाने की..!!
यार वो गुनाह है जो करते तो सभी है,
लेकिन तकलीफ बस वफ़ा करने वालों को ही मिलती है..!!
आईने के सामने खड़े होकर खुद से माफ़ी मांग ली मैंने,
सबसे ज्यादा खुद का दिल दुखाया है औरों को खुश करने में..!!
बेपनाह मोहब्बत का आखरी पड़ाव,
बस एक ख़ामोशी होती है..!!
ऐ सनम कभी प्यार मत करना, हो जाए तो इंकार मत करना,
निभा सको तो निभा देना लेकिन किसी की ज़िन्दगी बरबाद मत करना..!!
नहीं मिलेगा तुझे कोई हम सा,
जा इजाजत है ज़माना आजमा ले..!!
रात खामोश सी चुपचाप हैं,
शौर तेरी यादों का बेहिसाब हैं..!!
क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी,
अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया उसे खुश देखने के लिए..!!
मैंने सारी दुनिया को छोड़कर जिसे अपना वक्त दिया था,
आज उसके पास सिर्फ मुझे छोड़ कर सब के लिए वक़्त है..!!
ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था..!!
आज मैंने परछाई से पूछ ही लिया क्यों चलती हो मेरे साथ,
उसने भी हँसके कहा दूसरा कौन है तेरे साथ..!!
जो दर्द तूने दिया है,
वो दिखता तो नहीं पर दुखता बहुत है..!!
मेरा एक ही गुनाह था तुम से मोहब्बत करना,
जिस की सजा अब मुझे तुम ने दी है मेरा दिल तोड़ कर..!!
दुःख ये नहीं कि वो बदल गई,
शर्मिंदा तो मैं अपने यकीन पर हूँ..!!
रिश्ते इसलिए नहीं टूटते कि उनका टूटना किस्मत में था,
बल्कि इस लिए टूटते हैं क्योंकि दोनों में से एक हार मान लेता है..!!
कदम यूं ही डगमगा गए रास्ते में,
वैसे सम्भलना हम भी जानते थे,
ठोकर भी लगी तो उसी पत्थर से,
जिसे हम अपना मानते थे..!!
शुक्रिया कुछ दिनों की खुशियां देने के लिए..!!
बार-बार Hurt होने से अच्छा है,
उसे जिंदगी भर खुश रहने की दुआ दे कर,
उससे हमेशा के लिए दूर हो जाओ..!!
क्या ज़रूरी है हर मोहब्बत मुक्कमल हो,
कुछ सफर मंजिल से भी खूबसूरत होते हैं..!!
रिश्ते तो दिल से निभाए थे मैंने लेकिन पता नहीं था मुझे कि,
लोगों के पास दिल के साथ दिमाग भी होता है..!!
जब तेरी याद आती है ना आँखे तो मान जाती है पर,
यह कम्बख्त दिल रो पड़ता है..!!
ज़िंदगी में मोहबत का पौधा लगाने से पहले ज़मीन परख लेना,
हर एक मिटटी की फितरत में वफ़ा नहीं होती दोस्तों..!!
छोड़ दिया सबको बिना वजह परेशान करना,
जब कोई अपना समझता ही नहीं तो,
उसे अपनी याद दिलाकर क्या करना..!!
दिल धोखे में है,
और धोखेबाज दिल में..!!
अच्छा हुआ की तूने हमें तोड़कर रख दिया,
क्योंकि घंमड भी तो बहुत था हमें तेरे होने का..!!
मजा चख लेने दो उसे गैरो की मोहबत का भी,
इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होगा..!!
क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया,
उसे खुश देखने के लिए..!!
गया था मै तुझसे दुर बहुत कुछ पाने के लिए,
पर सिवाए तेरी यादो के कुछ हासिल ना हुआ..!!
भूल जाने का मशवरा और जिदगी बनाने की सलाह,
ये कुछ तोहफे मिले थे उनसे आखिरी मुलाकात मे..!!
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खतम हो गया,
हम दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क हो गया..!!
ये बात सच है जब किसी की ज़िन्दगी मे नए लोग आ जाते है,
तो वो पुराने लोगो की अहमियत को भूल जाते है..!!
बात करने से हर मुश्किल आसान होती है,
पर तुम्हे गलत फैमियों में रहना पसंद है,
इसलिए दूरियां बरक़रार रखी है..!!