Bewafa Status & Quotes in Hindi
भूला दूँगा तुम्हे भी थोड़ा सबर रखना,
तुम्हारी तरह बेवफा होने में थोड़ा वक्त लगेगा..!!
अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा होकर,
तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम ना मिलें..!!
अब मैं अपना वक्त बरवाद नही करता,
जो चले गए दिल से उसे घंटा याद नही करता..!!
मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा हैं,
कि ये शख्स सब कुछ हार गया फिर भी जिन्दा हैं..!!
जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो,
प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वालों से होता है..!!
नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार ए इश्क में,
किसी को भूल कर सो जाना आसान नहीं होता..!!
हमको नहीं आता जख्मो की नुमाइश करना,
खुद ही रोते है तडपते है और सो जाते है..!!
तेरी बेवफाई ने मेरा ये हाल कर दिया है,
मैं नहीं रोती लोग मुझे देख कर रोते हैं..!!
एक आसूं क्या गिरा हमारा लोग सवाल पूछ बैठे,
और हर सवाल में बस उसी का नाम पूछ बैठे..!!
बताओ क्या मिला तुमको भला हमसे खफा हो के,
सुना है तुम भी तनहा हो अब हमसे जुदा हो के..!!
बिछड़ते वक्त मेरे सारे ऐब गिनाये उसने,
सोचता हूँ जब मिला था तब कौन सा हुनर था मुझमें..!!
ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था..!!
खुश हो ना हमारा प्यार अधूरा रह गया,
पर तेरा टाइमपास पूरा हो गया..!!
हमे नहीं आता दर्द का दिखावा करना,
बस अकेले रोते हैं और सो जाते हैं..!!
बात करने का दिल तो अभी भी बहुत करता है उनसे,
लेकिन अब और उनके बीच फासले बहुत है..!!
कितनी आसानी से कह दिया तुमने कि बस अब तुम मुझे भूल जाओ,
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता कि बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ..!!
तनहा रहना तो सीख लिया हमने पर खुश ना कभी रह पाएंगे,
तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता है ये दिल पर तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे..!!
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
दोनों मिल कर उसे भूल जाते है..!!
अनजाने में उससे मोहब्बत हो गई,
और फिर मोहब्बत करके वो हमसे अनजान हो गए..!!
तोड़ना था तो साँसें तोड़कर जाते,
सिर्फ दिल तोड़कर क्या मिला..!!
कितनी जल्दी फैसला कर लिया जाने का,
एक मौका तो देते हमे मनाने का..!!
उसे क्या फर्क पड़ता है बिछड़ने का,
सच्ची मोहबत तो मेरी थी उसकी तो नही थी..!!
जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये,
तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता..!!
अभी कदर नही है ना तुम्हे मेरी,
देखना एक दिन तड़पोगे मुझसे बात करने के लिए..!!
मै इस काबिल तो नहीं कि कोई अपना समझे,
पर इतना यकीन है कोई अफसोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद..!!
ठीक लिखा था मेरे हाथ की लकीरों में,
तू अगर प्यार करेगा तो बिखर जायेगा..!!
अच्छा हुआ तुमने ठुकरा दिया,
मोहब्बत चाहिए थी तुम्हारा एहसान नहीं..!!
एक उम्र बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह..!!
है कोई वकील इस जहान में,
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको..!!
अब किस्मत ही मिला दें तो मिला दें वरना हम तो बिछड़ गये हैं,
तूफान में परिंदों की तरह..!!
कुछ भी कहो लेकिन एक बार धोखा खाने के बाद,
किसी पर यकीन करना मुश्किल होता है..!!
मोहब्बत मैं कुछ ऐसा कर जाना ही बनता है,
मैं जिन्दा हूँ मगर मेरा मर जाना बनता है..!!