2 Line Status

2 Line Status Thumbnail

2 Line Status & Quotes in Hindi

बेक़सूर कौन होता हैं इस ज़माने में,
बस सबके गुनाह पता नहीं चलते..!!

उनके रूठने का तो मत पूछिये जनाब,
वो तो इस बात पे भी रूठे हैं कि मनाया नहीँ हमने..!!

जिस्म फ़िर भी थक हार कर सो जाता है,
दिल का भी कोई बिस्तर होना चाहिये..!!

पता नहीं कितने बचेंगे हम,
जब हम में से तुम घटाए जाओगे..!!

ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है..!!

आशियाने बनें भी तो कहाँ जनाब,
जमीनें महँगी हो चली हैं और दिल में लोग जगह नहीं देते..!!

परवाह नहीं चाहे जमाना कितना भी खिलाफ हो,
चलूँगा उसी राह पर जो सीधी और साफ हो..!!

माँ ने दूध में ज़रा सा पानी मिलाया था,
बच्चे दो थे हिसाब लगाया था..!!

कौन चाहता हैं खुद को बदलना,
किसी को नफरत तो किसी को प्यार बदल देता हैं..!!

साथ देने की क्या बात करते हो साहब,
हमने तो उनके साथ छोड़ने में भी उनका साथ दिया..!!

यूं ही नहीं गुजारे हैं जिंदगी के इतने साल हमने,
हर पल तुझे महसूस दिल और जान से किया है..!!

नफरत करके बढेगी अहमियत उनकी,
क्यों न माफ़ करके शर्मिंदा कर दिया जाये..!!

इस बार मिलने की शर्त ये रखेंगे,
दोनों अपनी घड़ियाँ उतार फेकेंगे..!!

अब डर लगता है मुझे उन लोगो से,
जो कहते है मेरा यक़ीन तो करो..!!

हल्की हल्की सी सर्द हवा ज़रा ज़रा सा दर्द,
अंदाज अच्छा है ए नवम्बर तेरे आने का..!!

खता इतनी थी कि उनको पाने की कोशिश की,
अगर छिनने की कोशिश करते तो बेशक वो हमारे होते..!!

बड़ी लम्बी ख़ामोशी से गुजरा हु मैं,
किसी से कुछ कहने कि कोशिश में..!!

कौन याद रखता हैं गुजरे हुए वक़्त के साथी को,
लोग तो दो दिन में नाम तक भुला देते हैं..!!

वो बुलंदियाँ भी किस काम की जनाब,
इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जाये..!!

आज उसने मुझसे पुछा कयामत का मतलब,
और मैंने घबरा के कह दिया रुठ जाना तेरा..!!

हर चीज़ ले लेते हो दिल पर,
बस मुझे छोड़ कर..!!

वह काले कोस शहर की खुशी में काटे हैं,
शहर का रंग मगर रात से भी बदतर था..!!

तुम सामने आये तो अजब तमाशा हुँआ,
हर शिकायत ने जैसे खुदखुशी कर ली..!!

तू मेरी नक़ल तो कर लेगा,
लेकिन बराबरी कैसे करेगा..!!

भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें,
हम तो वैसे ही जिएंगे जैसे हम जीना चाहते है..!!

अब AVAILABLE नहीं,
VALUABLE बनना है मुझे..!!

शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म,
अब जैसी दुनिया वैसे हम..!!

खुश रहो या खफा रहो,
हमेशा दूर और दफा रहो..!!

मैं जो कुछ भी हूँ आज,
बस आपके बदौलत से हूँ माँ..!!

कुछ दोस्त सीधे सादे भी अच्छे नहीं लगते,
और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते हैं..!!

सही वक्त पर करवाएंगे हदों का अहसास,
कुछ लोग समंदर को तालाब समझ बैठे हैं..!!

खुद से जीतने की जिद है खुद को हारूंगा,
भीड़ नहीं हूं अंतिम हथौड़ा मै ही मरूंगा..!!

Scroll to Top