FB Status in Hindi (Facebook Status)
वह मज़ा नहीं दुनिया के किसी कोने में,
जो मज़ा है सुबह उठ के फिर से सोने मे..!!
चाहो तो दिल से मिटा देना चाहो तो भुला देना,
पर ये वादा करो के कभी मेरी याद आये तो रोना मत, मुस्कुरा देना..!!
रुला के जो मना ले वो सच्चा यार है और,
जो रुला के खुद आँसू बहाए वो सच्चा प्यार है..!!
आँखे खोलू तो चेहरा सामने तुम्हारा हो,
बंद करू तो सपना तुम्हारा हो,
मर जाऊ तो भी कोई गम नही,
अगर खफन के बदले आँचल तुम्हारा हो..!!
प्यार करना सीखा है नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही..!!
दिल दिया है जान भी देंगे पगली,
एक बार शादी हो जाये फिर तुम्हें घर का काम भी देंगे..!!
अगर बेवफाओं के सर पर सींग होते,
तो मेरी वाली आज बारासिंगा होती..!!
उम्मीद आपको कभी छोड़ कर नहीं जाती,
बल्कि आप ही उसे छोड़ देते हैं..!!
हमारी आखरी उम्मीद हम खुद है,
और जब तक हम है उम्मीद कायम है..!!
सोच रहा हूँ दिल पर भी Gorilla Glass लगवा लूँ,
टूटेगा तो ग्लास टूटेगा दिल नहीं..!!
खुशनसीब है वो घर जिनके घर रिश्ते आते हैं,
वरना हमारे घर सिर्फ वारंट ही आते हैं..!!
चाहता तो हूँ कि ये दुनिया बदल दू,
पर दो वक़्त की रोटी के जुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती दोस्तों..!!
अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो,
शौक अपने आप कम हो जायेंगे..!!
नींद तो बचपन में आती थी,
अब तो बस थक कर सो जाते है..!!
पिता की दौलत पर क्या घमंड करना,
मजा तो तब है जब दौलत अपनी हो और घमंड पिता करे..!!
वक्त दिखाई नहीं देता है पर,
दिखा बहुत कुछ देता है..!!
पहले रिश्ते निभाना सिखो,
प्यार तो कोई भी कर लेगा..!!
आप तब तक नहीं हार सकते,
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते..!!
कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले हो,
बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले ही काफी हो..!!
किसी को हरा देना बहुत ही आसान है,
लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल है..!!
अगर किसी चीज की चाहत हो और ना मिले,
तो समझ लेना की कुछ और लिखा है तेरे तकदीर में..!!
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता,
तब तक वह असंभव ही लगता है..!!
जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग रही है अगर इस दर्द को झेलते रहो,
तो कल ये दर्द आपकी सबसे बड़ी ताकत बन जाएगा..!!
किस्मत मौका देती है,
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है..!!
उड़ने में बुराई नहीं है आप भी उड़े,
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दे..!!
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हो,
जो आपकी ज़िन्दगी को बदलेगा,
तो आप आईने में खुद को देख लें..!!
आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता,
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए..!!
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते हैं,
और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं..!!
तरक्की का सिर्फ एक ही रास्ता है,
कभी पीछे मुड़ कर न देखना..!!
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो,
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नही..!!
अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो,
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है..!!
याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए,
बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है..!!
आपको शुरुआत करने के लिए महान होना ज़रूरी नहीं है,
आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी होगी..!!
पसंद है मुझे उन लोगों से हारना,
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं..!!
मुझे मेरी औकात बताने का शुक्रिया,
तुम्हें तुम्हारी औकात वक्त बताएगा..!!
सुन पगली तू Doll है तो मैं Doller हूँ,
तू Brand है तो में Branded हूँ..!!
हमारी खामोशी पर मत जाओ,
राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है..!!
इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का,
हम दूध से ज्यादा चाय के दीवाने हैं..!!
तू ये मत सोच टूट जाउंगा,
कमीना हूँ तेरे से अच्छी पटाउंगा..!!
दोस्त ही तो होते है सारी दौलत,
यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को..!!
न बन्दूक लेकर चलता हूँ न हथियार,
बसता हूँ मैं लोगो के दिलों में बनकर प्यार..!!
काँप गए थे मेरे होंठ जब उसने,
मेरे होंठ पर अपने होठ रखे थे..!!
उनकी आँखों में लगा है सूरमा ऐसे,
जैसे चाकू पर लगायी हो धार किसी ने..!!
जीत की आदत अच्छी होती है मगर,
कुछ रिश्तों में हार जाना ही बेहतर होता है..!!
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे..!!
जो नहीं हैं हमारे पास वो ख्वाब हैं,
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब हैं..!!
बिना मकसद बहुत मुश्किल है जीना,
खुदा मेरे दुश्मनों को आबाद रखना..!!
हक़ से दोगे तो तेरी नफरत भी कुबूल है हमें,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें..!!
हम तो दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पडेंगे, रास्ता हो जायेगा..!!
गुलाम हूँ अपने घर के संस्कारों का,
वरना मैं भी लोगो को उनकी औकात दिखने का हुनर रखता हूँ..!!
हारने वालो का भी अपना रुतबा होता हैं,
मलाल वो करे जो दौड़ में शामिल नही थे..!!
अपनी नफ़रत और मोहब्ब्त कुछ इस तरह से दिखाना चाहता हूँ,
शहर भी जलाना चाहता हूँ और तेरा घर भी बचाना चाहता हूँ..!!
नमक जैसे हो गयी है जिन्दगी,
अपने ही लोग स्वाद अनुसार इस्तेमाल करने लगे हैं..!!
दूर चाँद कही जल रहा होगा,
किसी का दिल मचल रहा होगा,
उफ़ मेरे पैरो में ये चुबन कैसी है,
जरूर कोई काटो पैर चल रहा होगा..!!