Whatsapp Status in Hindi

Whatsapp Status in Hindi Thumbnail

Best Whatsapp Status in Hindi

गजब की एकता देखी लोगों की ज़माने में,
ज़िन्दों को गिराने में और मुर्दों को उठाने में..!!

हर चीज का जवाब मिलता यहां,
बस पूछने वाले की नियत सही होनी चाहिए..!!

बहुत ज्यादा समझदारी चाहिए उन्हें समझने को,
जो नासमझी में समझदारी की बातें कर जाते हैं..!!

ये मेरा व्यवहार ही था जो सबके मन में बस गया,
वरना तो लोगों को मन से उतरने में समय नहीं लगता..!!

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी..!!

इंसान को समझना चाहिए वक्त कि अहमियत,
वरना वक्त अहमियत बतलाता है तो कष्ट होता है..!!

अकड़ दिखाने के लिए आए हो तो संभल जाना,
क्योंकि मेरा अकड़ आपने देख लिया तो सम्हलना मुश्किल हो जाएगा..!!

केवल मैं ही रिश्ता निभा रहा था,
शायद इसलिए रिश्ता टूट गया..!!

मैं उसे हर जगह से निकाल सकता हूँ,
लेकिन ज़हनों से कैसे निकालूं..!!

गलतियां कीजिए,
पर किसी के साथ गलत ना कीजिए..!!

आजकल कोई भी गम मुझे रुसवा नहीं कर पाता है,
जब भी कोई गम आता है,
मैं तुम्हारे ख्यालों में खो जाता हूँ..!!

हर कोई आपको नहीं समझेगा,
यही जिंदगी हैं..!!

तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है,
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता..!!

ये बहस छोड़ कि कितनी हसीन है दुनिया,
तू ये बता कि तेरा दिल कहीं लगा कि नहीं..!!

ये कश्मकश है कि ज़िंदगी कैसे बसर करें,
पैरों को मोड़ कर सोयें या चादर बड़ी करें..!!

हम खुद को बरगद बनाकर ज़माने भर को छाँव बांटते रहे,
मेरे अपने ही हर दिन मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे..!!

मैं बेहतर हूँ,
लेकिन मुझे बेहतरीन बनाना पसंद है..!!

पाने के लिए तो पूरी दुनिया है,
लेकिन तेरे सिवा अब और कुछ चाहिए ही नहीं..!!

मुस्कुराते चेहरे, राज़ गहरे,
ना जाने क्यों है इस ज़माने में इतने झूठे चेहरे..!!

दिलों में खोट हैं जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं..!!

जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता हैं,
उसके व्दार पर खड़ा सुख बाहर से ही लौट जाता हैं..!!

जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं..!!

आजाद कर दिये वो पछीं हमने,
जो हमारी इजाजत से उड़ा करते थे..!!

डाली पर बैठे परिंदे को पता है कि डाली कमज़ोर है,
फिर भी वो उस डाली पर बैठता है,
क़्योकी उसे डाली से ज़यादा अपने पंख पर भरोसा है..!!

इस जिंदगी में कभी कुछ खत्म नही हो सकता,
आपकी शुरुआत करना ही सबसे बेहतर है..!!

जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की आप सही राह पर हैं..!!

माचिस को तो लोग यूं ही बदनाम कर रहे हैं,
असली आग तो आज भी हमारे टशन से लगती है..!!

वो कहते हैं नादानियां करने लगा है तू,
बचपन को फिर से जीने की चाहत में..!!

वो कहते हैं किसी ने बदल दिया है तुझको मैं कहता हूँ,
दो अक्षर नाम के आगे लगाने की चाहत ने..!!

पता नही यादें क्यों नहीं बिछड़ पाती,
लोग तो पल भर में बिछड़ जाते हैं..!!

हाल मीठे फलों का न पूछिये साहब,
रात-दिन चाकू की नोक पे रहते हैं..!!

तारीफ अपने आप की करना फिजूल है,
खुशबू खुद बता देती है कि कौन सा फूल है..!!

Scroll to Top