Best Instagram Status in Hindi
किसी ने सही कहा है जो कुछ नहीं करते,
वो बहुत कुछ कर सकते हैं..!!
मैं सीख नहीं पा रहा हूं मीठे झूठ बोलने का हुनर,
इस कड़वे सच ने न जाने मुझसे कितने लोग छीन लिये..!!
कौन कहता है कि मुसाफिर ज़ख़्मी नहीं होते,
रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते..!!
हमें बेवकूफ बनाने की कोशिश जरुर करो,
पर समझो मत..!!
सच्चा व्यक्ति ना तो आस्तिक होता है और ना तो नास्तिक होता है,
बल्कि वो हर वक्त वास्तविक होता है..!!
गलत होकर भी खुद को सही साबित करना उतना मुश्किल नहीं होता,
जितना कि सही होकर खुद को सही साबित करना..!!
करेगा ज़माना भी हमारी कदर एक दिन,
बस ये वफादारी की आदत छूट जाने दो..!!
उनको लगी खरोंच का पता पूरे शहर को है,
हमारे गहरे ज़ख्म की कहीं चर्चा तक नहीं..!!
स्टेट्स ना देखो Photo देख लो,
स्टेट्स देखने की जरूरत ना पड़ेगी..!!
बचपन से बादाम खा रहा हू,
तुझे भूलाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है..!!
चले जाएगे चुप चाप एक दिन तेरी दुनिया से,
प्यार की कदर करना किसे कहते है ये तुझे वक़्त सीखा देगा..!!
क्यों नाम दूं उसे बेवफा का वह तो वक्त था,
जिसे मेरी हंसी देखी नहीं गई..!!
एक सुकून कि तलास में न जाने कितनी बेचैनियां पाल ली,
और लोग कहते है हम बड़े हो गये हमने जिंदगी संभाल ली..!!
एक और जिन्दगी मांग लो खुदा से,
ये वाली तो ऑफिस में ही कट जानी है..!!
अपने खिलाफ बातों को अक्सर मैं ख़ामोशी से सुनता हूँ,
क्योकि जवाब देने का हक़ मैंने वक़्त को दे रखा है..!!
जिसका कोई नहीं उसका Google हैं यारो..!!
कमाए हुए दोस्त बिछड़ गए,
कमाने के चक्कर में..!!
जो सामने ज़िक्र नहीं करते वो,
दिल ही दिल में बहुत फ़िक्र करते है..!!
दुनियां में टीवी का रिमोट ही वह एक़ मात्र वस्तु है,
जिसक़ी पीठ काम ना करने पर ही थपथपाई जाती है..!!
वो बोली तू सिर्फ मेरा है,
मैं बोला चल तो फिर Registry दिखा अपनी..!!
सूखे होंटों पे ही होती हैं मीठी बातें,
प्यास जब बुझ जाये तो लहजे बदल जाते हैं..!!
पगली अपने पापा को बोल Instagram खोल के देखो,
जमाई राजा सुपरस्टार है..!!
अगर अपनी ही आखे बंद हो,
तो फिर अंधेरे पे गुस्सा नही करते..!!
होगा कीमती वक़्त तेरा पर हम भी,
अनमोल है हर किसी को नहीं मिलते..!!
दिल की क्युँ सुनें,
दिल में दिमाग होता है क्या..!!
माफ़ी और हमसे जलने वालो के लिए,
हमारी सेल्फी ही है काफी..!!
मुझसे ना होगी गुलामी तेरी,
मेरे पिता ने मुझे शेरों में पाला है..!!
ज़िंदगी से तो मौत अच्छी है,
भले ही ढंग से लेती है पर एक ही बार लेती है..!!
बात इतनी मधुर रखो कि कभी,
खुद भी वापिस लेनी पड़े तो कड़वी ना लगे..!!
मौत सबको आती है,
पर जीना सबको नहीं आता..!!
पसंद आये तो दिल में रखता हूँ,
नहीं तो दिमाग में भी नहीं..!!
अपने लिए नहीं तो उन लोगो के लिए कामयाब बनो,
जो आपको नाकामयाब देखना चाहते है..!!
मै माफ़ तो कर सकता हूँ,
लेकिन कभी भूल नहीं सकता..!!
मेरे साथ बैठ कर वक्त भी रोया एक दिन,
बोला बंदा तू ठीक है मैं ही खराब चल रहा हूँ..!!
खुशियां तकदीर में होनी चाहिए,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है..!!
तुम बस अपने आप को समझ लो,
कोई और समझे ना समझे..!!
अब मैं किसी और से नहीं,
खुद से प्रीत जोड़ने लगा हुआ हूँ..!!
ज़रूरत से ज़्यादा कुछ भी मिले इस दुनियां में,
तो लोग अधूरा छोड़ देते है,
चाहे फिर वो खाना हो या किसी की मुहब्बत हो..!!