Maa Beti Shayari & Quotes in Hindi
दिल से दिल तक जुड़ा है माँ बेटी का रिश्ता,
एक दूसरे के दर्द को बिना बोले समझ जाती है माँ-बेटियां..!!
धुप हो या बरसात संग संग चलती है,
हां जनाब वह मेरी बेटी हैं जो मेरे संग पग पग चलती हैं..!!
बेटी को जन्म देकर मां को होती है खुशी,
जब बेटी मुस्कुराती है तो मां के चेहरे पर आ जाती है हंसी..!!
मां का प्यार बेटी के लिए किसी दुआ से कम नही होता,
जब मां साथ हो तो बेटी को कोई गम नही होता..!!
इस दुनिया मे उन सभी को जन्नत मिल जाती है,
जिनके आँगन में बेटी की मुस्कान खिल जाती है..!!
एक माँ एक बेटी की,
सबसे अच्छी दोस्त होती है..!!
मां- बेटी का रिश्ता है खास,
क्योंकि इसमें होती है गुड़ जैसी मिठास..!!
यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां घर आँगन के हर कोने मे,
जान हथैली पर रखनी पड़ती है माँ को माँ होने मे..!!
सबको खिलाकर जो खुद खाए,
घरवालों की तकलीफ को अपना बनाए,
मां ही है वो जो दूसरों के लिए जी जाए..!!
बेटियाँ सबके मुकदर में कहाँ होती है,
जिस घर में हो रब की रहमत,
ये नन्ही सी परियाँ तो वहां होती है..!!
मुझ पर इतना रहम कर भगवान,
हर जन्म देना मुझे इसी मां का दान..!!
मैं खुद पर गुरूर क्यों न करू, मेरी माँ जो कहती हैं कि,
बेटी तू हज़ारो में नहीं बल्कि दुनिया में एक हैं..!!
बेटी के जीवन को संवारने की मां होती है वजह,
भगवान भी नही ले सकता है मां की जगह..!!
माँ के लिए उसकी बेटी किसी,
खजाने से कम नहीं होती..!!
खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ,
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ,
घर को रोशन करती हैं बेटियाँ,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियाँ..!!
एक बेटी वह है जिसके साथ आप हंसते हैं,
सपने देखते हैं और पूरे दिल से प्यार करते हैं..!!
मां-बेटी की दोस्ती इसलिए है खास,
क्योंकि, बिल्कुल नहीं है इसमें स्वार्थ..!!
वो पीर परायी क्या जाने जिनको नहीं है बेटियां,
जिस माँ ने विदा की है बेटियां,
पूछो उस माँ से कि क्या होती है बेटियां..!!
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की,
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये..!!
माँ की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना माँ को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी..!!
मां-बेटी का रिश्ता है शरीर और आत्मा जैसा,
जीवन की शुरुआत से मौत तक साथ ऐसा..!!
अपने उन नाज़ुक क़दमों से कुछ दूरी तय कर लेती है,
मेरी बेटी जब डगमगाती है तो मेरा हाथ पकड़ लेती है..!!
तेरे चेहरे पर जो ये नूर आता हैं,
मेरी बेटी ये ही तो मेरे दिल को सकून दिलाता हैं..!!
बिटिया रानी जब तक जिएंगे,
तुम्हें हम बहुत मिस करेंगे,
भले साथ जितना भी हो,
लेकिन हम हरदम तुम्हें याद करेंगे..!!
माँ के लिए बेटियां स्वर्ग से आई हैं,
सच तो ये है वो मां की परछाई है..!!
मेरी दुनिया में ख़ुशी तेरी ही बदौलत है,
मैं तेरी प्यारी बेटी हूँ और माँ तू ही मेरी सबसे कीमती दौलत है..!!
हमें डांटती है लेकिन वो खुद भी रोती है,
वह कोई और नहीं हमारी माँ होती है..!!
बेटियों के बिना घर आंगन सुना,
इनके खुशियों से महके घर का हर एक कोना,
मां बाप के दिल की होती है ये गुड़िया,
घर में रहती सदा इनसे खुशियां..!!
परिंदों की तरह रखा करो इन बेटियों को जनाब,
ये वो पाज़ेब नहीं जो बाँधने से ही शोभा दे..!!
क्या कहूं कि बेटियां क्या होती हैं,
ये जो न हो तो बस क़िस्मत सोती है..!!
मेरी छोटी से छोटी खुशी के लिए तुमने बहुत कुछ हारा है,
हुआ जब भी दर्द कोई मुझे, माँ मैंने बस तुझको पुकारा है..!!
भगवान सब जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने मां बनाई..!!
करता रह गया मैं जमाने से शिकवा गिला,
पर मां से बेहतर कोई सुनने वाला न मिला..!!
बेटियाँ कमजोर नहीं होतीं है,
बंदूक से नहीं खेलती तो क्या हुआ,
पर आग से खेलना उन्हें बेटों से बेहतर आता है..!!
बेटी हर बात में मां का जिक्र करती है,
क्योंकि सबसे ज्यादा मां ही बेटी की फिक्र करती है..!!
मां बेटी का रिश्ता सबसे पावन और होता है अटूट,
क्योंकि मां बेटी के बीच कोई नही होता है झूठ..!!
आँगन का श्रृंगार है बेटी,
खुशियों का अंबार है बेटी,
जीने का अधिकार न छिनों,
जीवन का आधार है बेटी..!!
इस दुनिया मे उन सभी को जन्नत मिल जाती है,
जिनके आँगन में बेटी की मुस्कान खिल जाती है..!!
तिनका-तिनका जोड़ घोंसला बनाया कल तोड़ जाना है,
ये बेटी कोना-कोना घर संवारती जिसे कल छोड़ जाना है..!!