Sister Shayari in Hindi (Behan Shayari)
अक्सर रिश्ते दूरियो से फिके पड जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नही होता..!!
प्यार करती है बहुत पर जताती नही,
मुझे चाहती है बहुत पर बताती नही..!!
सबसे छोटी सी नटखट करती है शैतानी,
माने ना बात किसी की करती है अपनी मनमानी..!!
खुश किस्मत होती है वो बहन,
जिसके सर पे भाई का हाथ होता है,
लड़ना झगरना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो यह रिश्ता इतना प्यारा होता है..!!
कभी बड़ी बनके हमे हर वक्त बचाती है,
कभी छोटी बनके सबको नौटंकी दिखाती है..!!
बेसक तुम मेरी जेब खाली कर देती हो,
पर दुआओ मे मेरी जिंदगी को भर देती हो..!!
कभी हँसाती हैं कभी रुलाती हैं,
और कोई नहीं मेरी बेहन मुझे बहुत सताती हैं..!!
आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस पास हैं..!!
बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है..!!
फूल की खुशबू की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और पूरे परिवार का दिल को खुशियों से भर जाती है..!!
चंचल सी है आँखे तेरी तू है थोड़ी शैतान,
पर मेरी राजकुमारी तुझमे बसती मेरी जान..!!
फूलो का तारो का सबका कहना है,
एक हजारो मे नही लाखो मे मेरी बहना है..!!
मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे,
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे..!!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नही होता..!!
खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पुरी हो जाए,
हम तेरे लिए जो दुआ करे वो उसी वक्त पुरी हो जाए..!!
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना..!!
भोली भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान,
दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान..!!
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है..!!
पापा कि परी हो तुम हो तुम, मेरी दिल कि धड़कन हो तुम,
बस यू ही खुश रहना मेरी प्यारी बहना..!!
खुशियों का सागर हो तुम, निराशा में आशा हो तुम,
मीठी सी भाषा हो तुम, कोई और नहीं मेरी प्यारी बहना हो तुम..!!
दुआ मैं रब से मागती हूँ,
और पुरी करता है भाई,
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता..!!
बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जित लुगा,
वरना दो कदम चलना भी मुश्किल होगा..!!
भाई बहन के रिश्ते की अहमियत को समझता हूँ,
तू हमेशा खुश रहे यही दुआ मैं रब से करता हूँ..!!
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं..!!
भाई बहन के रिश्तें में दरार नहीं आता है,
क्योंकि इनके बीच में दौलत का दीवार नहीं आता है..!!
मेरी बहना कभी मुझसे लड़ती हैं, कभी मुझसे झगड़ती हैं,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को,
समझने का हुनर भी बहन रखती है..!!
जिन्दगी की सारी खुशियाँ तुझ पर लुटायें,
बहन तुझको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें..!!
प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं..!!
ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें,
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें..!!
अच्छे बुरे रिश्तो का एहसास होना चाहिए,
भाई बहन के रिश्ते में विश्वास होना चाहिए..!!
बहन की खुशियाँ बड़ी ही प्यारी होती है,
बहन खुश रहे यह भाई की जिम्मेदारी होती है..!!
बड़ी बहन होती हैं मम्मी पापा से बचाने वाली,
और छोटी बहन होती हैं पीठ पीछे छुपाने वाली..!!