Bhai Shayari (Brother Shayari in Hindi)
जिगर मेरा बड़ा हो जाता है,
जब मुश्किल वक्त में भाई खड़ा हो जाता है..!!
भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,
बस जैसे आज हो वैसे ही हमेशा रहना..!!
मेरी आँखों में तुम्हारी यादों की नमी है,
जिंदगी चाहे कितनी भी अच्छी हो,
लेकिन भाई इसमें तुम्हारी ही कमी है..!!
भाई का आशीर्वाद किसी दुआ से कम नही होता,
वह भले ही पास ना हो गम नही होता,
अक्सर दूरियों से रिश्ते नाते धुंधले पड़ जाते है,
मगर भाई भाई का प्रेम कभी कम ना होता..!!
भाई जब भी आपकी यादें आती है,
अक्सर मेरी आँखे नम हो जाती है..!!
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं..!!
दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते है,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं..!!
भाइयों के प्रेम को कम कर दे,
किसी में इतनी ताकत नही,
भाई हमारे दिल की आवाज है,
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही..!!
मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया..!!
खुशनसीब है वो बहन जिसके हिस्से मे भाई का प्यार व साथ होता है,
चाहे कुछ भी हो हालात ये रिश्ता हमेशा साथ होता..!!
पिता के बाद जिसने घर की सारी जिम्मेदारी निभाई है,
मजबूत हौसलों से भरा है जो कोई और नहीं वो मेरा भाई है..!!
बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है,
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे,
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को,
क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से प्यारा है..!!
मुझ पर आती है मुसीबत तो वो संभाल लेता है,
पीछे हटने का न भाई कभी नाम लेता है,
खुश रहूँ सदा मैं और मेरा परिवार सारा,
इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है..!!
प्रेम मे कुछ ऐसा कर जाएगे,
रिश्तों की सारी हदे पार कर जाएगे,
वादा है आपसे भाई,
दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएगे..!!
कोई परेशानी हमें न रहती,
बटुए मे हर दम रहता कैश,
भाई के रहते डर है किसका,
अपनी तो हर पल रहती ऐश..!!
भाइयों के प्रेम को कम कर दे,
किसी में इतनी ताकत नही,
भाई हमारे दिल की आवाज है,
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही..!!
खुशनसीब है वो बहन जिसके भाग मे भाई का प्यार होता है,
चाहे कुछ भी हो परिस्थतियाँ ये रिश्ता हमेशा साथ होता है..!!
भाई का आशीर्वाद किसी दुआ से कम नही होता,
वह भले ही पास ना हो गम नही होता,
अक्सर दूरियों से रिश्ते नाते धुंधले पड़ जाते है,
मगर भाई भाई का प्रेम कभी कम ना होता..!!
जमकर वो लड़ता है मुझसे खूब वो मुझे सताता है,
मगर मुसीबत जब भी पड़ती तो भाई दौड़ा आता है..!!
मम्मी से मिला है प्यार, पिताजी से मिली सख्ताई,
दोनो का जिन्होंने फर्ज निभाया वो है मेरा बड़ा भाई..!!
भाई भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो,
जब भाई भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है..!!
मेरा भाई मेरा यार है,
और जिसके पास सच्चा यार है,
उसके पास सारा संसार है..!!
दिल के जज्बात और बड़े हो जाते हैं,
जब मुसीबत के समय भाई साथ खड़े हो जाते हैं..!!
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्ते,
इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले भाई,
घर के आँगन में दीवार ना कर..!!
इस बात से भले ही पूरी दुनिया जले,
मेरे हिस्से की खुशियाँ भी भाई तुझे मिले..!!
मेरे सर पर रहता है हमेशा मेरे भाई का हाथ,
फिर चाहे हो जो भी हालात,
हम कभी ना छोड़ेंगे एक दूसरे का साथ..!!
दूर चाहे हो कितना उतना ही वो पास लगता हे,
मेरा भाई ही हे जो मेरा खुद से भी ज्यादा ख्याल रखता हे..!!
अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं..!!
मेरे भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं,
रहता है मुझसे दूर लेकिन मुझे कोई गम नहीं,
रिश्ते दूरी से नहीं दिल से निभाए जाते है,
मेरे भाई का प्यार कभी किसी से कम नहीं..!!
मेरा और मेरे भाई का रिश्ता है बहुत खास,
क्योंकि वो मेरे दिल के है बहुत पास,
अगर किसी ने देखा मुझे नजरे उठा के,
अगले ही पल हो जायेगा उसका नाश..!!
भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो..!!
वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं..!!