Bhai Behan Shayari

Bhai Behan Shayari Thumbnail

Bhai Behan Shayari (Sister and Brother Shayari in Hindi)

बहना तेरे हर गम को अपना बनाऊंगा मैं,
खुद रो कर भी तुझको हंसाऊँगा मैं..!!

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता..!!

खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पर खुशियों का पहरा है,
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है..!!

अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,
रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए..!!

मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन और कहा,
सम्भालो ये अनमोल है सबसे..!!

आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस पास है..!!

भगवान ने जब दुनिया को बनाया होगा,
तब इस बात से जरुर घबराया होगा,
कैसे ख्याल रखूंगा मैं इन कुड़ियों का,
तब उसने सब बहनों के लिए भाई बनाया होगा..!!

भीड़ हो चाहे तन्हाई हो,
जो कभी ना साथ छोड़े,
बहन तुम वो परछाई हो..!!

जब भी तू रूठे तो मनाना अच्छा लगता है,
बहना तेरा हर झूठ और बहाना सच्चा लगता है..!!

वो बड़ी है तो माँ बाप से बचाती है,
और छोटी है तो हमारे पीठ पीछे छुप जाती हैं..!!

अगर मैं रूठूं तो वो मना लेती है,
बहन ही है जो हर रिश्ता निभा लेती है..!!

प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं..!!

बहन कितने भी नखरे वाली हो,
भाई से ज़्यादा उसके नखरे कोई नहीं उठा सकता..!!

आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,
तू जो चाहे वो मेरी राहो में हो,
हर ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में..!!

ऐ रब मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे..!!

जान कहने वाली गर्लफ्रेंड न हो तो कोई बात नही,
लेकिन ओए हीरो कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए..!!

भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है,
कि रुला कर जो मना ले वो भाई है,
और रुला कर खुद रो पड़े वो बहन है..!!

प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं,
बहन भाई की लड़ाई में तब तक मजा नहीं आता,
जब तक बहन अपने उधार दिये हुए पैसे वापस ना माँग ले..!!

रक्षा उसकी हमेशा करूँगा,
कोई भी आंच उसे आने ना दूंगा,
प्यारी बहन तेरे लिए तो जान भी कुर्बान कर दूंगा..!!

मांगी थी दुआ मेने खुदा से,
देना मुझे प्यारी सी बहन जो हो लाखो में एक,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन,
और कहा ल संभल ले ये है करोड़ो में एक..!!

अपने भाई पर रख पूरा विश्वास,
भगवान् और खुदा पर आस्था ,
मुश्किलें चाहे जैसी भी हो निकाल
लेंगे कोई आसान रास्ता..!!

भाई के लिए मांगती हूँ दुआ में हर शाम सवेरे,
मेरी सारी खुशियां उसकी और सारे गम मेरे..!!

वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड ना हो तो चलता है,
लेकिन रक्षाबंधन पर बहन न हो तो बहुत फरक पड़ता है..!!

खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पर खुशियों का पहरा है,
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है..!!

कच्चे धागे का है बंधन भैया,
मांगती हु एक बचन भैया,
इस जनम ही नहीं मुझे,
मिलना तुम हर जनम भैया..!!

तुम बहुत प्यारे हो,
इसलिए तो भाई हमारे हो..!!

खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,
हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक़्त पूरी हो जाए..!!

अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं,
पर इनकी किस्मत में होती जुदाई हैं..!!

याद आता है अक्सर वो गुजरा जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना..!!

भाई की मौजूदगी बिलकुल सूरज की तरह होती है,
गर्म जरूर होता है पर न हो तो अंधेरा छा जाता है..!!

दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको..!!

बहनों से ही घर की रौनक भाई से घर की शान,
इन के बिना घर आंगन सुना ये दोनों ही घर की आन..!

Scroll to Top