Smile Shayari

Smile Shayari Thumbnail

Smile Shayari in Hindi

ना पैसा लगता है न कोई खर्चा लगता है,
मुस्कुराया कीजिये बड़ा अच्छा लगता है..!!

तुम्हे मैंने कभी यादों में तो कभी ख्वाबों में देखा,
कोरे कागज़ पर लिखी चाँद लकीरो में देखा,
आशिकी कुछ यूँ है की तुम्हारी मुस्कराहट को,
अब मैंने खिलते गुलाब में देखा..!!

जनाब वजह यूं तो कई हैं ग़म में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने की..!!

उदास लोगों की मुस्कराहट,
सबसे ज्यादा खूबसूरत होती है..!!

तुम्हें दिल से जुदा होने नहीं देंगे,
हाथ अपना कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है,
हम मर भी जाएँ पर तुझे रोने नहीं देंगे..!!

वो मुझसे दूर रहकर अगर ख़ुश है तो ख़ुश रहने दो उसे,
मुझे वैसे भी उसकी चाहत से ज़्यादा मुस्कुराहट पसंद है..!!

लोगो से मिलोगे तो मुझे भूरा ही पाओगे अगर,
हमसे आकर मिलोगे तो मुस्कुरा कर जाओगे,
कभी वक़्त हो तो हमसे आकर मिलो फिर,
तुम बार बार हमसे मिलना चाहोगे..!!

किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै अब तो,
तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो..!!

अगर आप उस वक़्त मुस्कुरा सकते हो,
जब आप पूरी तरह टूट चुके हो तो,
यकीन कर लो कि दुनिया में,
आपको कभी कोई तोड़ नही सकता..!!

अमीरो के चेहरे पर कभी मुस्कान नहीं होती,
गरीब के चेहरे पे कभी थकान नहीं होती,
सब कुछ खरीद सकती है दौलत इस दुनिया में,
पर शुक्र है मुस्कराहट किसी की गुलाम नहीं होती..!!

अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने,
फिरौती में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे है..!!

जो तुम मुस्कुरा दो बहारें हँसे,
सितारों की उजली कतारें हँसे,
जो तुम मुस्कुरा दो नज़ारें हँसे,
जवां धड़कनों के इशारे हँसे..!!

वफ़ा के इस शहर में हम जैसे सौदागर ना मिलेंगे तुमको,
हम तो आंसू भी खरीद लेते हैं अपनी मुस्कराहट देकर..!!

जो न होती मोहब्बत ये आंसू न होते,
दिल भी न खोता आज तनहा न रोता,
दीवानो सी अपनी ये हालत न होती,
अगर जहाँ में ये मोहब्बत न होती..!!

तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है,
और लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है..!!

जाने क्या ढूंढती है मेरी मुस्कराहट तुझ में,
जो तू हंसती है ये कम्बखत मेरे होंठो पे आ बैठती है..!!

थोड़ी मुस्कुराहट उधार दे दे मुझे ऐ जिन्दगी,
कुछ अपने आ रहे हैं मिलने की रस्म अदा करनी है..!!

पलकों को झुका कर सलाम करते है,
दिल की हर दुआ आपके नाम करते है,
कबूल हो तो बस मुस्कुरा देना आपकी,
मुस्कराहट पर तो पूरी ज़िन्दगी कुर्बान करते है..!!

कभी अकेले में मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देखना,
दोस्त जिन्दगी तेरी हसीन हो जायेगी,
खुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना..!!

बस एक छोटी सी दुआ है,
जिन लम्हो में मेरे अपने मुस्कुराते हो,
वो लम्हे कभी ख़त्म ना हो..!!

ये जो मुस्कुराहट का लिबास पहना है,
मैंने दरअसल खामोशियों को रफ़ू करवाया है मैंने..!!

सुना है आजकल तेरी मुस्कराहट गायब हो गई है,
तेरी इजाज़त हो तो फिर से तेरे करीब आऊँ..!!

मुस्कुराना हर किसी के बस का नहीं है,
मुस्कुरा वो ही सकता जो दिल का अमीर हो,
मस्त रहो मुस्कुराते रहो,
सबके दिलो में जगह बनाते रहो..!!

मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नही करते वो प्यार क्या करेंगे..!!

उदासी भरे गाने सुनते हुए भी अब मैं मुस्कुराने लगा हूँ,
लगता है दीवानगी की हद तक मैं तुझे चाहने लगा हूँ..!!

अपनी हँसी पे काबू रखो मोहतरमा,
तुम्हारी हँसी देख देख कर,
कोई दीवाना होता जा रहा है..!!

तेरे होठों पर ये जो मुस्कान है,
उसकी वजह कही मैं तो नहीं,
तुम बता रही थी किसी से प्यार है तुम्हे,
कही वो खुशनसीब मैं तो नहीं..!!

आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया,
कोमा से जागे मरीज़ को परमानेंट सुला दिया..!!

बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कुराहट पर तुम मुस्कुराते कम हो,
सोचता हूँ देखता ही रहू तुम्हे पर तुम नज़र आते ही कम हो..!!

क्या पता मोहब्बत ही हो जाएगी,
हमे तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था..!!

जाने किस गम को छुपाने की तमन्ना है उसे,
आज हर बात पर हँसते हुए देखा उसको..!!

किसी की मुस्कुराहट की वजह बनना सीखो,
दर्द की वजह तो हर कोई बन जाता है..!!

Scroll to Top