Husband Romantic Shayari in Hindi
कितना करीब से जाना तुमने मुझे,
ऐसा लगता है मानों परछाई हो तुम मेरी..!!
कभी मैं तुम्हे समझूं कभी तुम मुझे समझो,
बस यूं ही हमारा रिश्ता मजबूत बनता जाए..!!
मेरी चाहतें तुमसे अलग कहाँ हैं,
दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं,
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर जिन्दगी को साँसों की जरूरत कहाँ हैं..!!
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चलेगा कि इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए कोई बिना चाहे,
तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है..!!
तेरे हुस्न के आगे तो कई तलवारो ने रुख मोड़े है,
इसीलिए तो सनम मैने तुमसे इश्क के तार जोड़े है..!!
तुमसे इश्क बेशुमार होने लगा है,
तेरी चाहत में ये दीवाना शायर होने लगा है..!!
लेकर बाहो में तुझे तुझमें खो जाना है,
भूल कर जहां को सनम,
मुझे सिर्फ तुमसे दिल लगाना है..!!
जिस रिश्ते की डोर दिल से जुड़ी होती है,
उनकी मोहब्बत इस जहान में जरूर मुकम्मल होती है..!!
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे..!!
लबों पे मुस्कान की वजह हो तुम,
जिंदगी में प्यार की जगह हो तुम..!!
मोहब्बत आपसे करते हैं,
तो झगड़ा किसी और से करने क्यों जाऊं..!!
आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे..!!
हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है,
और ये मुस्कुराहट बनाये रखना हमारी किस्मत में है..!!
ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश,
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश..!!
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी है,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं..!!
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन,
हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे..!!
मेरी जिंदगी की कहानी,
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है..!!
मैं लव हूँ मेरी बात हो तुम,
मैं तब हूँ जब साथ हो तुम..!!
आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है..!!
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन हो और,
आप ही मेरा आसमान हो..!!
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन और आसमान हो..!!
कीमती चीज़े मुझे बहुत पसंद है,
इसका सबसे बड़ा सबूत तुम हो..!!
जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए,
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी..!!
सवाल बहुत थे पहले अपने दिल से,
तुम जवाब बन के ही आ गए..!!
एक तू तेरी आवाज याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी..!!
अंदाज बदल जाते हैं आंखों में शरारत सी रहती है,
चेहरे से पता चल जाता है जिस दिल में मोहब्बत रहती है..!!
सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है,
कभी किसी ने ये नहीं कहा,
की तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है..!!
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है ,
खूबियों से ही नहीं कमियों से भी प्यार हो जाता है..!!
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम..!!
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं..!!
जिसे तुम समझ सको वो बात हैं हम,
जो नही सुबह लाये वो रात हैं हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न टूटे वो साथ हैं हम..!!
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो..!!