Love Shayari in Hindi for Boyfriend
मेरी बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,
मिले या ना मिले तू हर हाल में क़ुबूल है..!!
छुपा लो मुझे अपने साँसों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी..!!
सब को मेरे बाद रखिये,
आप मेरे है ये बात याद रखिये..!!
तुझे देख कर ना जाने क्यों,
मेरे दिल की धड़कन तेज हो जाती है..!!
मिलने को तो दुनिया में कई चेहरे मिले,
पर तुम सी मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाए..!!
आँखों में वफा हो तो पर्दा दिल का ही काफी है,
नहीं तो नक़ाब से भी होते हैं इशारे मोहब्बत के..!!
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता,
लोग तुझे दूर से देखा करते
और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता..!!
मजा तो हमने इंतजार में देखा है,
चाहत का असर प्यार में देखा है,
लोग ढूंढ़ते हैं जिसे मंदिर मस्जिद में,
उस खुदा को मैने आपमें देखा है..!!
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हदे मैं आज सारी,
तुझे अपना बना लेना चाहता हूँ..!!
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज ऐसी बात हो न हो,
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो..!!
तुम्हारी मदहोश आँखों ने मेरे दिल का सिस्टम ही तोड़ दिया,
जब से तुमने आई लव यू है कहा मुझे,
मैंने तब से पढ़ना लिखना ही छोड़ दिया..!!
काश तुझे सर्दी के मौसम मे लगे मोहब्बत की ठंड,
और तु तड़प के मांगे मुझे कंबल की तरह..!!
खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत,
वरना मै बहुत बार मिली हूँ आखरी बार उससे..!!
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है..!!
इस कदर हमारी चाहत का इम्तिहान मत लीजिए,
क्यों हो खफ़ा ये बयां तो कीजिये,
अगर हो गई है कोई खता तो,
यूं याद न करके सज़ा तो ना दीजिये..!!
पहले प्यार के लिए दिल जिसे चाहता है,
वो हमे मिले या ना मिले दिल पे राज हमेशा उसी का होता है..!!
तेरे प्यार का किस्सा नहीं बनना मुझे,
अगर प्यार है सच्चा तो तेरी ज़िन्दगी का हिस्सा बना मुझे..!!
बड़े मुश्किल से मिले है ए वक़्त इन्हें खोना नहीं चाहते,
अब जो तुम्हारे हो चुके हूं में और किसी की होना नहीं चाहता..!!
कबूल हो गई हर दुआ हमारी,
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी,
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी..!!
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं..!!
बार बार तुम को परेशान करना अच्छा लगता हैं,
जान कर भी हर बात से अनजान बनना अच्छा लगता हैं,
बस करते रहो आप प्यार का इकरार पे इकरार,
इसलिए सुन के भी अनसुना कर देना अच्छा लगता हैं..!!
आप नही तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे ,
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा..!!
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरी साँसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं,
फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियाँ कोई,
मैं मैं ना रहूँ बस तुम बन जाऊं..!!
ना उसने मनाया ना मैंने कोशिश किया,
बस इसी तरहा हमारे रिश्ते ख़तम हो गए..!!
ना जाने किस मोड़ पर आकर रुक गई है जिंदगी,
कुछ बोलो तो भी गलत और ना बोलू तो भी गलत..!!
रिश्ते बनते रहे इतना ही बहुत हैं,
सब हँसते रहे इतना ही बहुत हैं,
हर कोई हर वक्त साथ नही रह सकता,
याद एक दुसरे को करते रहे इतना ही बहुत हैं..!!
उदास नही होना क्योकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस पास हूँ,
पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ..!!
जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए,
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी..!!
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है..!!
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई..!!
ये दिल भुलाता नहीं है मोहब्बतें उसकी,
पड़ी हुई थी मुझे कितनी आदतें उसकी,
ये मेरा सारा सफर उसकी खुशबू में कटा,
मुझे तो राह दिखाती थी चाहतें उसकी..!!
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने में देखिये खुद को हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करीये हमसे मिलने का,
आँखे बंद करीये मुलाकात हो जायेगी..!!