Flirt Shayari in Hindi
क्या पता था की महोब्बत ही हो जाएगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था..!!
तेरी बातों के अफसाने बाकि है,
अभी मिलने को कई अनजान बाकि है,
हुआ तो हे अभी बस तेरा दीदार,
देखने को तो हर सुबह बाकि है..!!
तेरी आवाज़ पर मरते हैं,
तेरे हर अंदाज़ पर मरते हैं,
तुझे बताया नहीं कभी लेकिन,
एक तरफा इश्क़ तुमसे करते हैं..!!
हम उसकी आँखें देख कर फना हो गए,
न जाने वह आइना कैसे देखती होगी..!!
गलत सुना था की इश्क़ आँखों से होता है,
दिल तो वो भी चुराते है जो पलक तक नहीं उठाते..!!
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे,
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएँगे..!!
मेरा दीवानापन मेरा फरार बन गए हो तुम,
जिसे सपने में देखा था वह प्यार बन गए हो तुम..!!
तुमसे मिल कर हो गया ज़िन्दगी से प्यार,
अब हमें छोड़ कर मत जाना यार,
बिन तेरे हम जी न पाएंगे,
तुम न होगे तो हम उल्लू किसे बनाएंगे..!!
आंखों में तुझे बसाया दिल में तेरी यादों को,
मुझे दुनिया से क्या लेना देना मै पसंद करता हूँ तेरी बातों को..!!
तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं,
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है..!!
उनकी नज़र का कुछ ऐसा खुमार था,
उफ़ दिल ना देते तो जान चली जाती..!!
दिल की तमन्ना इतनी है,
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
मैं जहाँ जिस हाल में रहुँ,
बस तू ही तू मेरे करीब हो..!!
दुनिया में लोग तो बहुत है लेकिन,
मेरे लिए तेरा होना ही सब कुछ है..!!
बहुत दूर है तुम्हारे घर से हमारे घर का किनारा,
पर हम हवा के हर झोंके से पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा..!!
चलते चलते मुलाक़ात हो गयी उनसे राहों में,
मदहोश हो गए हम जब देखा उनकी निगाहों में..!!
कितना भी खराब हो मेरा मूड,
तुम्हारा एक मैसेज आ जाये,
तो सब अच्छा लगता है..!!
दूरियों से ही एहसास होता हैं की,
नजदीकिया कितनी खास होती हैं..!!
सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचूँ,
पर इसमे भी तो बस तुझे ही सोच रहा हूँ..!!
पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे,
नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है..!!
नाम आपका पल पल लेता हूँ में,
याद आपको पल पल करता हूँ में,
अहसास तो शायद आपको भी है,
कि हम आपसे कितना प्यार करते है..!!
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
पल भर की जुदाई सदियों सी लगती है,
पता नहीं क्यों जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है..!!
आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारे इन्तहां मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम..!!
अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे,
जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे,
मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी,
किसी और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे..!!
खेलतें हुए बच्चों को देखकर तरस आता है,
यार इनको भी एक दिन मोहब्बत घेर लेगी..!!
तुमसे मिल कर हो गया ज़िन्दगी से प्यार,
अब हमें छोड़ कर मत जाना यार,
बिन तेरे हम जी न पाएंगे,
तुम न होगे तो हम उल्लू किसे बनाएंगे..!!
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम..!!
सांवला रंग गरम मिज़ाज मीठी आवाज कडक तेवर,
तुम अपना नाम बदल के चाय क्यों नही रख लेते..!!
देख लेना बहुत याद आएगी इस पागल की तुम्हे,
जब हसाने वाले कम और रुलाने वाले ज्यादा होंगे..!!
मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है और हमेशा होती रहेगी..!!
हर नज़र को एक नज़र की तलाश है,
हर चेहरे में कुछ तो एह्साह है,
आपसे दोस्ती हम यूं ही नहीं कर बैठे,
क्या करें हमारी पसंद ही कुछ खास है..!!
जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है..!!
मेरा नाम बोल के सोया करो,
खिड़की खोल ताकिए मोड़ के सोया करो,
हम भी आयेंगे तुम्हारे खयालों में,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़े सोया करो..!!
आंसू तेरे निकले और आँखें मेरी हो,
दिल तेरा धड़के और धड़कन मेरी हो,
खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
की नौकरी तुम करो और सैलरी मेरी हो..!!
मुझे तो तुमसे नाराज़ होना भी नहीं आता,
ना जाने तुमसे कितनी मोहब्बत कर बैठा हूँ मैं..!!
होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का,
शायद नज़र से वो बात हो जाये,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
की शायद सपने में मुलाक़ात हो जाये..!!