Mohabbat Shayari in Hindi
मोहब्बत वो नहीं जो दुनिया को दिखायी जाये,
अरे मोहब्बत तो वो है जो दिल से निभाई जाए..!!
कभी किसी से प्यार मत करना,
हो जाये तो इंकार मत करना,
चल सके तो चलना उसकी राहों में,
वरना यूँही किसी की ज़िंदगी खराब मत करना..!!
जली को आग व बुझी को राख कहते हैं,
जब दो प्रेमी घुल मिल जाये तो उसे मोहब्बत की शुरुआत कहते हैं..!!
नाम ऐ मोहब्बत से खुशबु ऐ वफ़ा आती है,
मेरे दिल से तेरी धड़कन की सदा आती है,
जब भी करते हो याद हमें दिल से,
यूँ लगता है जैसे जन्नत से हवा आती है..!!
अनजाने वो पास मेरे जब आती है,
दिल की धड़कन बढ़ जाती है,
जाने! कैसे लोग मोहब्बत करते हैं,
दिल कहता है होती है हो जाती है..!!
मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा,
किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे जो मौत तक वफा करे..!!
तेरी एक हसीं पे ये दिल कुर्बान कर जाऊं,
ऐतबार ना हो अगर तो तेरा दिल चुरा ले जाऊँ,
ना बहने दूँ कभी इन आँखों से आंसू,
तू कहे तो तेरे सारे सितम सह जाऊं..!!
मोहब्बत के अंजाम से डर रहे हैं,
निगाहों में अपनी खून भर रहें हैं,
मेरी जान को ले उड़ा है कोई,
और हम यही बैठे हुए शेर ओ शायरी कर रहे हैं..!!
इस कदर हद से ज़्यादा प्यार किया है मैंने,
इंतज़ार की हद तक इंतज़ार किया है मैंने,
कहने को कुछ भी कहें ये जहां वाले,
पर सिर्फ तुझ पर ही ऐतबार किया है मैंने..!!
सांवला रंग तेरा बेहतरीन लगता है,
नज़र को ये तेरा नज़ारा हसीन लगता है,
आते हो जब बाँहों में सिमट कर,
तो सारा आलम रंगीन लगता है..!!
हसीन पलों को याद कर रहे थे,
सितारों से आपकी बात कर रहे थें,
दिल को बड़ा सुकून मिला ये जानकार की,
आप भी मुझे याद कर रहे थे..!!
अपने होठों पर सजा कर तुझे मैं,
तेरे ही गीत गाना चाहता हूँ,
जल कर बुझ जाना हमारी किस्मत में सही,
बस एक बार रोशन होना चाहता हूँ..!!
कौन कहता है की अलग अलग रहते है हम और तुम,
हमारी यादो के सफर मे हमसफर हो तुम,
ज़िन्दगी से बेखबर है हम,
हमारे दिल मे बसी इस कदर हो तुम..!!
आज फिर से हवाओं ने रुख बदला है,
आज फिर से फ़िज़ाओं में रंग ढला है,
मेरे दिल को हमेशा हो रहा है एहसास,
शायद किसी से इकरार होने वाला है..!!
चाहत का दामन कभी ना छूटे,
आप हमसे हम आपसे कभी ना रूठे,
इस कदर निभाये अपने प्यार को हम,
धड़कने खामोश हो जायें पर ये रिश्ता कभी ना टूटे..!!
तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं,
मगर मुझे लोग आज भी तेरी कसम देकर मना लेते है..!!
नहीं हो सकती ये मोहब्बत तेरे सिवा किसी और से,
बस इतनी सी बात है और तुम हो की समझते नहीं..!!
अगर किसी के पास सब कुछ हो तो दुनिया जलती है,
अगर कुछ ना हो तो दुनिया हंसती है,
मेरे पास आपके लिये सिर्फ दुआ है,
जिसके लिए सारी दुनिया तरसती है..!!
फुलों में हसीन गुलाब है,
पढाई के लिये ज़रूरी किताब है,
दुनिया में हर सवाल का जवाब है,
अगर कोई तुम्हें मेरे बारे में पूछे तो कहना वो लाजवाब है..!!
उनका मिलना भी एक खूबसूरत कहानी होगी,
उनका प्यार पाना ही ज़िंदगानी होगी,
मुस्कुराहट भी उनके दम से होगी,
अगर वो दर्द भी दे तो उनकी मेहरबानी होगी..!!
क्या तारीफ़ करूँ आपकी बात की,
हर लफ्ज़ में जैसे खुसबू हो गुलाब की,
रब ने दिया है इतना प्यारा सनम,
हर दिन तमन्ना रहती है मुलाक़ात की..!!
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी है,
सांसो में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज़ तेरी है..!!
आशिक़ है तेरे सदियों से हम,
इतनी मोहब्बत किसने की है सनम,
हद से ज्यादा चाहा है तुमको हमने,
मांगे तू जान भी तो पीछे हटेंगे ना कभी मेरे कदम..!!
कैसे कहूं की अपना बना लो मुझे,
बाँहों में अपनी समा लो मुझे,
आज हिम्मत करके कहता हूँ की,
मैं तुम्हारा हूँ अब तुम ही संभालो मुझे..!!
तेरा वो चुपके से मुस्कुराना ही तो,
मुझे यूँ पागल कर देता है,
तेरी वो दिलकश आवाज़ ही तो,
इस दिल को घायल कर देती है..!!
तेरे महकते बदन की खुशबू से,
मुझे खुमार सा होने लगता है,
तेरी चाहत की दीवानगी देखूं तो,
मुझे खुद पर भी यकीन नहीं होता है..!!
मोहब्बत का मतलब इंतज़ार नहीं होता,
हर किसी को देखना प्यार नहीं होता,
यूँ तो मिलता है रोज़ मोहब्बत ऐ पैगाम,
प्यार है ज़िंदगी तो हर बार नहीं होता..!!
किसी के खातिर मोहब्बत की इन्तेहाँ करदो,
पर इतना भी नहीं की उसको खुदा कर दो,
मत चाहो किसी को टूटकर इतना भी,
अपनी ही वफाओं से उसको बेवफा कर दो..!!
तुझे बाँहों में भरने को दिल चाहता है,
तुझे टूटकर चाहने को दिल चाहता है,
काश दूर हो जाये ये फासले दरमियान हमारे,
की तुझे जी भर कर देखने को दिल चाहता है..!!
ज़िंदगी भर हम तुम्हे आवाज़ देंगे,
प्यार क्या है, हम तुम्हे बता देंगे,
तोड़ दो बंदिशे जमाने की,
एक दुनिया नयी हम बसा देंगे..!!
जज़्बात बहकता है जब तुमसे मिलता हूँ
अरमां मचलता है, जब तुमसे मिलता हूँ,
हाथों से हाथ और होठों से होंठ मिलते हैं,
दिल से दिल मिलते हैं जब तुमसे मिलता हूँ..!!