Bhabhi Ke Liye Shayari

Bhabhi Ke Liye Shayari Thumbnail

Bhabhi Ke Liye Shayari in Hindi

भाभी तुम मुझ बेज़ुबान के लिए जुबां की तरह हो,
तुम मेरे लिए दूसरी माँ की तरह हो..!!

अब क्या लिखूं भाभी के लिए बस इतना कह सकता हूँ की,
कुछ भी कर जाऊंगा मैं भाभी के लिए..!!

कौन मिलेगा दूसरा मुझे भाभी से ज्यादा मददगार,
की कौन मिलेगा मुझे भाभी से ज्यादा समझदार..!!

कर देना माफ़ अगर आपको कभी सताया हो,
किया करू भाभी आप भाभी काम दोस्त ज्यादा हो..!!

अब क्या कहूँ की क्या क्या मेरे लिए भाभी है,
मेरे लिए वो एक दोस्त भी है और दूसरी माँ भी है..!!

भाई को सम्हाला है अपने और मेरी हर परेशानी दूर करते हो,
भाभी आप माँ तो नहीं लेकिन मेरी पूरी मेरी माँ लगते हो..!!

सब कुछ मिल गया मुझे अब कुछ ना बाकी चाहिए,
सब छीन लो मुझसे कोई गम नहीं मुझे तो बस भाभी चाहिए..!!

ननद भाभी का रिश्ता दोस्ती की बुनियाद पर खड़ा होता है,
न निभे तो कड़वाहट और निभ जाए, तो हर ईमान से बड़ा होता है..!!

ज़िन्दगी की बसंत का मौसम कर दिया है,
भाभी तुमने आकर ज़िन्दगी को हमारी रोशन कर दिया..!!

मेरे मुसीबत के तालों की बस एक ही चाबी है,
वो मेरी भाभी है..!!

मुश्किल में फंसे रही के लिए दुआ की तरह हो,
भाभी तुम मेरे लिए दूसरी माँ की तरह ही..!!

भाभी तेरे पैरों की धुल भी पावन है,
तू इस सूखी ज़िन्दगी में जैसे सावन है..!!

तुमने सुधार दिए इस घर के गृह भी और राशि भी,
तुम इस घर के लिए एक दुआ भी हो और हमारे लिए भाभी भी..!!

मुसीबत आकर तुमसे किसी डगर ना लगे,
भाभी तुम्हे किसी की नज़र ना लगे..!!

ननद भाभी एक-दूसरे से अपनापन और प्यार चाहती हैं,
तकरार में भी कभी न हो दूरी, यही दोनों बार-बार चाहती हैं..!!

खुशियां मिले आपको सारे दुनिया जहाँ की,
खुश रहे हमेशा यूँ ही भैया भाभी..!!

भले मेरे लिए ईश्वर ना कुछ रखे,
बस मेरे भैया और भाभी को हमेशा खुश रखे..!!

दूर भाग जाती हाउ मुश्किलें भी मेरे घर से,
सिर्फ मेरी भाभी की मुस्कान देख कर..!!

भाभी कहूँ या भाभी माँ तुम्हे,
तुम्हारे इतने खूबसूरत रूप है फिर कहूँ क्या तुम्हे..!!

खूबिया लाख तुझमे खामी एक भी नहीं,
पूरी दुनिया में भाभी तुम सा एक भी नहीं..!!

भाभी तुम भगवान् से बढ़कर हो हमारे लिए,
तुम बस हुक्म करो हम कुछ भी कर देंगे तुम्हारे लिए..!!

अगर चाहती हो ननद भाभी के रिश्ते को अच्छे से निभाना,
तो कभी घर और परिवार पर एकाधिकार मत जताना..!!

वो आँखें और नीयत खराब है समझो,
जिसे माँ ना दिखती हो भाभी के रूप में..!!

भाभी मेरी देवी के सामान है,
जिसने घर सारा मंदिर कर दिया..!!

भाभी आप भाई की बीवी बाद में हो
पहली मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो..!!

ना कुछ आपके पहले ना कुछ आपके बाद चाहिए,
हर जंग जीत लूँगा दुनिया की भाभी मुझे बस आपका आशीर्वाद चाहिए..!!

Scroll to Top