Rajput Shayari

Rajput Shayari Thumbnail

Rajput Shayari, Status & Quotes in Hindi

कहानियां तो छोटे मोटे राजा लोगों की लिखी जाती है,
हम तो राजपूत है हमारा तो इतिहास लिखा जाएगा..!!

बारुद जैसी है राजपूत कि शक्शीयत जहा से गुजरते है,
लोग जलना शुरु कर देते है..!!

राजपूत हो तो खूंखार होना चाहिये,
वरना खूबसूरत तो लड़िकयां भी होती है..!!

ग़रीब के क़र्ज़ जैसा है ये राजपुताना इश्क़ भी,
एक बार सिर चढ़ जाए तो उतरता ही नहीं..!!

नफरत नही हम प्रेम के पुजारी है,
हमे गर्व है हम राजपूत सभी पे भारी है..!!

ज़िंदगी तो राजपूत जिया करते है,
दिगजो को पछाड़ दिया करते है..!!

ज़िंदगी को खुद जिया करतें हैं,
दुश्मनो को पानी में घोल के पिया करतें हैं,
कोन रखता है सर पे ताज,
हम तो राजतिलक खुद किया करतें हैं..!!

नक़ल करने वालो सम्मान कहाँ से लाओगे,
मूछें तो रख लोगे राजपूतानी शान कहाँ से लाओगे..!!

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है..!!

एक खुली किताब की तरह है,
ज़िंदगी हमारी छिपे कोई राज़ नहीं,
नशा हम राजपुताना का करते हैं ज़नाब,
बोतल में बंद शराब के मोहताज़ नहीं..!!

तुम सोच भी नहीं सकते की हमारी क्या औकात है,
कंधे पे दुनाली और राजपूत हमारी जात है..!!

नाम हर किसी का चल सकता है,
बस चलाने का दम होना चाहिये..!!

जो शेर से लड़ जाता है उसका खून लाल होता है,
जो मौत को ललकारे वो खून राजपूत का होता है..!!

दिल में जूनून और आग जैसी जवानी चाहिये,
राजपूतो को तो दुश्मन भी खानदानी चाहिये..!!

हमें पसंद नहीं जंग मे भी चालाकी,
जिसे निशाने पे रखते है, बता के रखते है..!!

मुछो के चक्कर में हुए बहुत क़ुरबार्नी है,
ये सभी जानते हैं हम मर्दो की निशानी है,
तुम ठहरे ज़माने के भी चार दिन के,
और ये मुछे हमारी राजपूतानी है..!!

न बारूद न गोली न ही बम रखतें हैं,
एक तो हम राजपूत दूसरा जिगरे में दम रखतें हैं..!!

हथियार न दिखाना हमको गलती से भी,
शदियों से हथियार ठाकुरो के वफादार रहे है..!!

हम राजपूत है हमे दोस्तो को जज़्बात दिखाना आता है,
और दुश्मनो को उनकी औकात..!!

हमारा शौक तो तलवार रखने का है,
बन्दूक के लिए तो बच्चे भी ज़िद करते है..!!

रखते हैं मूछों को ताव देकर, यारी निभाते हैं जान देकर,
ख़ौफ़ खाती है दुनिया हमसे, क्योंकि हम जीते हैं शेरों की दहाड़ लेकर..!! जय राजपूताना

पंगा लेना गोली की रफ़्तार से,
पर कभी मत टकराना राजपूत की तलवार से..!!

न राजपूत गिरा न राजपूत के हथियार गिरे,
पर राजपूतो को गिराणे मे लोग कई बार गिरे..!!

पुराने जंगल में दरख़्त वही है,
वक़्त बदला है राजपूतो का रक्त वही है..!!

यूँ हर किसी के हाथों बिकने को तैयार नहीं,
ये राजपूत का जिगर है तेरे शहर का अखबार नहीं..!!

खैरात में मिली हुई खुशी हमें पसंद नहीं,
अरे हम तो ग़म में भी नवाब की तरह जीते है..!!

तलवार बन्दुक से खेला करू मुझे डर नहीं चौकी थाने का,
मैं छाती ठोक के कहता हु मैं छोड़ा हु राजपूताने का..!!

हम बदलते हैं तो निज़ाम बदल जातें हैं,
सारा संसार के अंजाम बदल जातें हैं,
कोन कहता है की राजपूत फिर से पैदा नहीं होते,
पैदा होते हैं बस नाम बदल जातें हैं..!!

पानी अपनी मर्यादा तोड़े तो समझो विनाश,
और राजपूत अपनी मर्यादा तोड़े तो समझो सर्वनाश..!! जय राजपूताना

कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में,
कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नही..!! जय राजपूताना

कुछ तो खासियत रही होगी हमारे पूर्वजों में,
तभी तो सभी जातिया क्षत्रिय बनने की होड़ में लगी हुई हैं..!!

राजपूत हूँ, राजपूती शान रखता हुँ,
बाहर से शांत हुँ, पर अंदर से तूफान रखता हुँ..!!

Scroll to Top